टीसीएस के यूथ एम्प्लाबिलिटी कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के 40 स्टूडेन्टस
बी.सी.ए., बी.बी.ए. और बी.एससी. फाइनल इयर के छात्र हो रहे हैं शामिल
सतना। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ने फ्रेस गे्रजुएटस या फाइनल ईयर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हितार्थ यूथ एम्प्लाबिलिटी कार्यक्रम इस उद्येश्य से प्रारंभ किया कि स्टूडेन्टस जाॅब रेडी और एम्प्लाॅयबल बन सकें। इसी कडी में एकेएस वि.िवि. सतना के बी.सी.ए., बी.बी.ए. और बी.एससी. फाइनल इयर के विद्यार्थियों दीक्षा पटनहा, हर्षिता सिंह, हर्ष त्रिपाठी, आकाश सिंह, अनुज गुप्ता, रामबाबू, शीतल सोनी, दिव्या पाटकर, शोभनाथ प्रजापति, स्मिता गुप्ता, कुलदीप विश्वकर्मा, प्रशान्त कुमार पाण्डेय, जान्हवी सोनी, मेघना चैरसिया, सोनम मार्य, श्रष्टि गुप्ता, विकास कुशवाहा, श्रुति शर्मा, तनु सिंह, हर्ष चैरसिया, रामकुमार चक्रवर्ती, गौरव कुमार, मनीष पटेल, उन्नति सिंह, मेहुल कुशवाहा, मंजू मौर्य, यशिका गुप्ता, पायल सेन, जागृति शुक्ला, अदिति द्विवेदी, एकता मिश्रा, रितिका त्रिपाठी, अनुराग विश्वकर्मा, हिमांशु त्रिपाठी, रोहित कुमार शाह, आकांक्षा सेन, रोहित विश्वकर्मा, निशांत कुशवाहा, नाजिमा अंसारी, हिमांशु रजक, अराधना सेन, जान्हवी ताम्रकार, वैभवी मिश्रा और अमन गुप्ता जैसे 40 स्टूडेंटस ने मौके को हाथो-ळाथ लिया और यूथ एम्प्लाबिलिटी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं जो 60 दिनों की ट्रªेनिंग है आॅनलाइन ट्रेनिंग के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए मैथेमेटिक्स,रिजनिंग और इंग्लिश के साथ रिज्यूम राइटिंग,पर्सनैलिटी डेव्हलपमेंट,कम्यूनिकेशन स्क्लि और इंटरव्यू स्किल्स विषय विशेषज्ञों के द्वारा सिखाई जाएगी 100 घंटे की ट्रेनिंग के बाद स्टूडेन्टस को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें तत्पश्चात योग्यतानुसार उन्हें इंटरव्यू क ेआधार पर कंपनी में उॅचे ओहदों पर काय्र करने के अवसर मिलेंगें। उल्लेखनीय है कि ट्रेनिंग पूर्णतः निःशुल्क है। बी.सी.ए., बी.बी.ए. और बी.एससी. फाइनल इयर के छात्रों की टेªनिंग के लिए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और विनय सिंह ने छात्रों को अधिकतम सीखने की सलाह दी है।