एकेएस विश्वविद्यालय की गल्र्स टीम को मिला अव्वल स्थान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 235
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय की गल्र्स टीम को मिला अव्वल स्थान
कलेक्टर अनुराग वर्मा के समक्ष 73वें गणतंत्र दिवस पर मिला तमगा
सतना। हाल ही में हमने अपना 73वाॅ गणतंत्र दिवस मनाया इस दोरान चाहे शहर हो या गाॅव हर जगह महिला सशक्तीकरण पर चर्चा हुई इसी अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना की एनसीसी गल्र्स कैडेट ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में 10 परेड कम्पनियों के बीच प्रथम स्थान अर्जित करके शानदार कार्य किया है वहीं ब्वायज कैडेट ने भी तृतीय स्थान हासिल किया। इस संपूर्ण उपलब्धि के लिए लेफ्टिनेंट प्राची सिंह परिहार और एसोसिएट एनसीसी आॅफीसर दशरथ पाटीदार के मार्गदर्शन में स्टूडेन्टस ने 10 दिनों तक अथक मेहनत और प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की जिद ओर जज्बें की जीत की कहानी बनी यह निशानी। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की उपस्थिति में 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित परेड में एकेएस वि.वि. की दोनों टीमोें ने भाग लिया। गल्र्स विंग की टीम कमाण्डर रुचिका मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रियंका कबीरपंथी, शमी सिंह, वैशाली सिंह, हर्षिता सिंह, ज्योति, श्रद्धा, साक्षी, अंशिका, मीनाक्षी, स्नेहा, रजनी, प्रियंका, सपना, संध्या, रेनू, दिव्या, रोमा, सीमा, अंकिता, प्रीति ने यह लक्ष्य हासिल किया जबकि ब्वायज ने टीम कमाण्डर दीपक सिंह के मार्गदर्शन में जगत मलिक, लोकेन्द्र सिंह, मिथुन वर्मा, प्रशांत चन्द्रवंशी, राहुल कुशवाहा, रोहित वर्मा, सत्यम सिंह परिहार, सुमित दाहिया, सूर्यनारायण, उपेन्द्र, अजय पाल, अनिल पाल, गजेन्द्र पाल ने सहभागिता निभाई,। गल्र्स और व्यायज की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.सी. मिश्रा, कैप्टन रावेन्द्र सिंह परिहार, डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।