सतना। एकेएस वि.वि. में अध्ययन करना हमारा सपना था जो अब यहाॅ प्रवेश लेने के साथ ही पूर्ण हो गया यह जबाब था सीएस विभाग में इंडक्सन कार्यक्रम में भाग लेने आए विद्यार्थियों का। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष अखिलेश बाउ के साथ सीएस विभाग के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. मे 72 वाॅ स्वतंत्रता दिवस गरिमामय विधि से मनाया गया। वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी ने वि.वि. की प्राचीर से भारत के गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराया। उन्हांने अपने उद्बोधन में सभी जिलेवासियों, वि.वि. के अधिकारियों, फैकल्टीज और प्यारे छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी। स्वतंत्रता दिवस और भारत देश के गुलामी की बेडियों से छूटने और मुक्त हवा में स्वतंत्रता की प्राप्ति और बलिदानियों के बारे मे गरिमामय कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उद्बोधन दिया। कार्यक्र को वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने भी संबाेिधत किया। खचाखच भरे सभगार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारत मेरा जान से प्यारा है गीत के साथ अन्य देशभक्ति से ओतप्रोत गीत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए।
सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 17 और 18 अगस्त को आॅल इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन एकेएस विण्विण् में किया जायेगा। एमपीसीएसटी द्वारा स्पांसर्ड इस सेमिनार के मुख्य वक्ता डाॅण् एसण्पीण् दासए प्रोफेसरए आईआईटी कानपुरए डाॅण् आरण्केण् नेमाए प्रोफेसरए मैनेट भोपालए इंजीनियर पीण्केण् उपाध्यायए जनरल मैनेजरए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिण् भोपालए इंजीण् आरण्केण् सोनीए चीफ मैनेजरए पीजीसीएलए इंजीण् आरण्एनण् सोनीए एडिशनल एसईए एमपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्डए इंजीण् मनीष सिंहए वाइस प्रेसीडेंटए प्रिज्म सीमेन्टए डाॅण् शैकत चक्रवर्तीए एपी आईआईटी कानपुर मुख्य वक्ता होंगे। आॅल इंडिया कांफ्रेंस की आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी इंजीण् रमा शुक्ला हैं। इंजीण् गौरी रिछारियाए दिवाकर दुबेए आशुतोष दुबेए अच्युत पाण्डेयए केण्केण् त्रिपाठीए अजय सिंहए रवि नागवंशीए अतुलदीप सोनीए आल इंडिया कांफ्रेंस के मुख्य कार्यक्रमों की देखरेख करेंगे। इंजीण् आरण्केण् श्रीवास्तव और इंजीण् डीण्सीण् शर्मा के मार्गदर्शन में कांफ्रेंस का आयोजन होगा। कार्यक्रम की समस्त जानकारी विण्विण् की वेबसाइट पर और अन्य जानकारी विभाग में कार्यालयीन समय में ली जा सकती हैं।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र भारत और भूटान तथा श्रीराम चंद्र मिशन एवं हार्डफुलनेस एजुकेशन द्वारा अखिल भारतीय निबंध लेखन कार्यक्रम 2018 का आयोजन किया जा रहा है निबंध का शीर्षक सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाकू की तरह है जिसमें सिर्फ धार है वह प्रयोग करने वाले का हाथ रक्तमय कर देता है- यह पंक्तियां रविन्द्रनाथ टैगोर की हैं । उपदक सस सवहपब पे सपाम दपमि सस इसंकमण् प्ज उंमे जीम दक इसममक जींज नेमे पजण् ;त्ंइपदकतंदंजी ज्ंहवतमद्ध 750 शब्दों की सीमा में हिन्दी अंगे्रजी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल एवं तेलगू भाषओं में यह मौलिक निबंध रचना होनी चाहिए। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी है।
सतना। ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया के संरक्षण में ग्राम भाद में किसान संगोष्टी का आयोजन किया ।संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं को उजागर किया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया । ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर ने फसल उत्पादन , अखिलेश ने फसल सुरक्षा , खिरोमानी ने उद्यानकी व राजबीर सिंह ने नई किस्म और उन्नत तकनीक के विषय मे किसानों को व्याख्यान दिया। सात्विक बिसरिया ने उन्नत प्रौद्योगिकी की जानकारी दी। सात्विक ने कहा कि कृषि भारत का भविष्य भी है और वर्तमान भी कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की नीव है ।इसी क्रम में उन्होने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्योगी का प्रयोग करना होगा। सरपंच महोदय ने विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक सात्विक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन में सात्विक ने सभी उपस्थित अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 50 अन्नदाताओं व रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया जिसमे सत्यम, बलवंत ,देवकरण ,शत्रुघन ,लोकेश ,आकाश, योगेश ,संजय ,सुधांशु प्रमुख रहे।