• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_breast-feed.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में के सभागार में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत पर विचार गोष्ठी  का आयोजन किया गया । व्याख्यान के बाद छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई। महिला बाल विकास विभाग की मिथलेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा माँ का दूध बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में सहायक होता है। रमा शुक्ला ने कहा कि माॅ का दूध नवजात के लिए अमृत तुल्य है 6 माह तक बच्चे को माॅ का दूध ही पिलाऐं।  डाॅ. शैला तिवारी ने कहा कि मातृत्व  प्राप्त करने वाली महिलाओं में अधिकांशतः यह गलत धारणा है कि यदि वे अपने नवजात शिशु को स्तनपान कराएगी तो उनका शरीर बेडौल हो जाऐगा यह विचार  पूर्णतः गलत है माँ के दूध में सभी पोषकतत्व पाए जाते है जो बच्चों को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते है। वर्षा सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाना है तो शिशु को जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का दूध अवश्य पिलाये जो शिशु में रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।ममता सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि देश का बच्चा कुपोषण से मुक्त रहे।निशा खरे ने कहा कि माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार है। कार्यक्रम के अन्त में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया जिसमें अव्व्ल रंजना, बी.एस.सी बायोटेक ,द्वितीय पारितोषिक नेहा गौतम फार्मेसी, तृतीय प्राची सिंह इलेक्ट्रिकल को प्रदान किया गया। इस मौके पर फैकल्टी अश्विनी वाऊ,इंजी. रमा शर्मा, शिखा त्रिपाठी, नीता, नीलम प्राची सिंह की उपस्थित उल्लेखनीय रही। 

Hits: 1631
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20180729_102545540_20180806-060425_1.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के 5 विद्यार्थियों ने 29 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। विभागाध्यक्ष नीरू सिंह के मार्गदर्शन में संतोष कुमार प्रजापति, नेहा गौतम, रिंकी चावला, अंजना गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा ने ताला मुकुन्दपुर, व्हाइट टाइगर सफारी में कार्यक्रम में भाग लिया। म.प्र. टाइगर फाउंडेशन सोसायटी भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वाॅल पेंटिंग जिसका विषय था वाइल्ड लाइफ सुरक्षा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा महाराजा एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह रहे। कई श्रेणियों में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल श्रेणी, काॅलेज श्रेणी और ओपेन केटेगरी प्रमुख रही। सभी श्रेणियों में प्रथम विजेता को 11 हजार पारितोषिक प्रदान किया गया। इस बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजकों ने दी है।

Hits: 1663
0

b2ap3_thumbnail_linux.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के दो छात्र प्रतीक कुमार गौतम और अनुराग ताम्रकार ने लाइनैक्स, आईटी सर्टिफिकेशन एग्जाम में सफलता प्राप्त की है। एन्सिबल आटोमेशन में प्रतीक को 96 प्रतिशत और अनुराग को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। आईटी सर्टिफिकेशन एग्जाम देने से पहले उन्होंने प्री रिक्विजेटरी ग्लोबल एग्जाम रेड हैट सर्टिफाइड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एग्जाम भी उत्तीर्ण किया। इस परीक्षा में आईटी प्रोफेशनल्स, आईआईटी, एनआईटी और आईटी स्टूडेन्ट्स ने भी भाग लिया। हजारों विद्यार्थियों के बीच एकेएस वि.वि. के दो विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। मशीन लर्निंग एआई बिग डेटा, हडूप, डेबाप्स, स्प्लंक, स्पार्क इत्यादि टेक्नोलाॅजी पर उन्होंने रिसर्च भी किया। उल्लेखनीय है कि एन्सिबल आटोमेशन के उपयोग से साफ्टवेयर आटोमेशन, कांफीग्रेशन मैनेजमेंट, डेटा सेन्टर एडमिनिस्ट्रेशन, रिमोट साफ्टवेयर कांफीग्रेशन करना बहुत ही आसान हो जाता है। बिना एन्सिबल के ये सारे काम बड़े कठिन होते हैं। उल्लेखनीय है कि यह लाइनेक्स सर्टिफिकेशन आईटी प्रोफेशनल्स एवं डेव्हलपर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। दोनों विद्यार्थियों को आर.एच.सी.एस.ए. का ग्लोबल सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है। एकेएस वि.वि. के सीएस दोनों छात्रों को बधाई दी है।

 

Hits: 1644
0

b2ap3_thumbnail_NS2-EE.png

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 17 और 18 अगस्त को आॅल इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन एकेएस वि.वि. में किया जायेगा। एमपीसीएसटी द्वारा स्पांसर्ड इस सेमिनार के मुख्य वक्ता डाॅ. एस.पी. दास, प्रोफेसर, आईआईटी कानपुर, डाॅ. आर.के. नेमा, प्रोफेसर, मैनेट भोपाल, इंजीनियर पी.के. उपाध्याय, जनरल मैनेजर, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमि. भोपाल, इंजी. आर.के. सोनी, चीफ मैनेजर, पीजीसीएल, इंजी. आर.एन. सोनी, एडिशनल एसई, एमपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, इंजी. मनीष सिंह, वाइस प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेन्ट, डाॅ. शैकत चक्रवर्ती, एपी आईआईटी कानपुर मुख्य वक्ता होंगे। आॅल इंडिया कांफ्रेंस की आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी इंजी. रमा शुक्ला हैं। इंजी. गौरी रिछारिया, दिवाकर दुबे, आशुतोष दुबे, अच्युत पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी, अजय सिंह, रवि नागवंशी, अतुलदीप सोनी, आल इंडिया कांफ्रेंस के मुख्य कार्यक्रमों की देखरेख करेंगे। इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और इंजी. डी.सी. शर्मा के मार्गदर्शन में कांफ्रेंस का आयोजन होगा। कार्यक्रम की समस्त जानकारी वि.वि. की वेबसाइट पर और अन्य जानकारी विभाग में कार्यालयीन समय में ली जा सकती हैं। 

Hits: 1573
0

b2ap3_thumbnail_3c.jpgb2ap3_thumbnail_campus-2.JPGb2ap3_thumbnail_ddf.JPG

सतना। लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2018 अवार्डेड और इंडिया टुडे एमडीआर सर्वे में भारतवर्ष की प्राइवेट युनिवर्सिटीज के बीच 27वीं रैंक हासिल करने वाली एकेएस युनिवर्सिटी निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में विकासशील कदमों से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को एकेएस वि.वि. सतना में मेगा कैम्पस ड्राइव 2018 का क्लोज कैम्पस आयोजित किया गया। यह कैम्पस एकेएस वि.वि. में चल रहे विभिन्न कोर्सेस के डिप्लोमा और डिग्री स्टूडेन्ट्स के लिये शानदार और भव्य अवसर साबित हुआ। कैम्पस ड्राइव के दौरान सुप्रीम इंटरनेशनल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सीडीएन साफ्टवेयर सल्यूशन इन्दौर, सिटी कार्स सतना, रिलायंस निपोन इंश्योरेंस और धानुका एग्री के एचआर मैनेजर्स ने वि.वि. में कैम्पस के दौरान छात्रों की स्किल्स को परखा। सबसे पहले कम्पनियों के एचआर ने अपनी कम्पनी का प्रोफाइल और उसकी वर्तमान स्थिति को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी दी। तत्पश्चात् अलग अलग कम्पनियों के द्वारा लिखित परीक्षा ली गई। लिखित परीक्षा के चयनित विद्यार्थी ग्रुप डिस्कशन में शामिल हुए। मेगा कैम्पस ड्राइव के दौरान एचआर और पर्सनल राउंड में सभी कम्पनियों ने तकरीबन 1200 छात्रों का इंटरव्यू लिया। कम्पनियों द्वारा चयनित विद्यार्थियों के नाम की घोषणा बुधवार और गुरुवार को की जायेगी। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन ने ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची पाण्डेय और मनोज सिंह को भव्य आयोजन के लिये बधाई दी। 

Hits: 1700
0