सतनाद्य ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे छात्रो द्वारा रावे समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया के मार्गदर्शन में ग्राम डांगी टोला भर्री में गाजर घास उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में किसानों को गाजर घास के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। सभी ने मिल कर केन्द्र परिसर में उगी गाजर घास को उखाड़ कर फेंका। सात्विक बिसरिया ने बताया कि गाजर घास बहुत ही खतरनाक खरपतवार है। इससे फसलों को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ.साथ मनुष्यों एवं पशुओं को भी एलर्जीए दमा रोगए खुजली आदि बीमारियों का शिकार कर देती है । एक पौधे से हजारों की संख्या में पौधे तैयार होते हैं। यह वर्षा ऋतु में अधिकता से होती है। यह वर्ष भर उगने वाला खरपतवार है। इसको सभी ग्रामीणों एवं शहरी इलाकोंए पंचायतए मंदिर सार्वजनिक स्थल पर दिखाई देने पर हाथ में दस्ताने या पॉलीथिन एवं मुंह पर मास्क लगाकर उखाड़ना चाहिए। छोटी एवं फूल आने से पहले इसे 15 प्रतिशत नमक के घोल का छिड़काव द्वारा भी नष्ट किया जा सकता है। रासायनिक रूप से ग्लाइकोसेट 41 प्रतिशत एसएल नामक दवा का छिड़काव करके इसे नष्ट किया जा सकता है। इस खरपतवार रसायन को केवल खाली स्थानों पर खड़े खरपतवारों को मारने के लिये उपयोग करना चाहिए।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के भौतिकी विभाग में स्किल डेव्हलपमेंट पर एक बृहद व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्किल डेव्हलपमेंट आॅफ इंडिया के अंतर्गत हुए व्याख्यान में बी.एससी.(,मैथ्स,सी.एस.) बीबीए एवं एम.एससी.(फिजिक्स) में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए। फाॅस से शिक्षा प्राप्त अमित कुमार सिंह, इंटरनेशनल बिजनेस ग्रेनोबल ग्रेजुएट स्कूल आॅफ बिजनेस, फ्रांस ने कार्यक्रम पर व्याख्यान देते हुए बताया कि हमें सबसे पहले गोल सेट करना होगा, तभी हमारा विकास हो सकता है, आगे बढना है तो सोच आगे की रखनी पडेगी। उन्होने 2014 से भारत सरकार के स्किल डेव्हलपमेंट प्रोग्राम एनडीएलएम,पीएमजी,दिशा, डीडीयूजीकेवाय, पीएमकेवाय जैसे प्रोजेक्ट्स में भी उन्हांने काम किया है उन्होन इस पर विस्तार से जानकारी दी। ब्रिजेन्द्र सेमवाल ,जिन्हें, डिस्टिंग्यूस सर्विस अवार्ड, इंडियन आर्मी द्वारा प्रदान किया जा चुका है एवं उनका विप्रो, हिन्दुजा, ग्लोबल साॅल्यूशन जैसी कम्पनियों नें भी उनके कार्य को सराहा है। उन्होने भी अपना अनुभव साझा किया, इन्होंने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, कॅरियर के प्रति जागरूकता तथा कॅरियर ओरिएंटेड कोर्सेस का चयन कैसे करना है ताकि इस समय बढ़ती हुई बेरोजगारी पर कैसे अपनी स्किल को डेव्हलप करके स्वरोजगार को बढ़ावा दें सकें व्याख्यान के दौरान प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस, डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी, लवली सिंह गहरवार, डाॅ. प्रियंका केशरवानी, साकेत कुमार एवं पुनीत चनपुरिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उन्होेेने बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में भी विद्यार्थी इस क्षेत्र में प्रयोग होने वाले यंत्रों को बनाने का उद्योग भी स्थापित कर सकते है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में चल रहे छः दिवसीय लाइनैक्स वर्कशाप का विशेषज्ञों विकास नाइडू जबलपुर और चन्द्रशेखर शर्मा बैंगलुरू, आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, मुख्य प्रशासक बृजेन्द्र सोनी और इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान की उपस्थिति में भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन विषयवस्तु पर चर्चा हुई। इसमे आटोमैटिक इंस्टालेशन विद् किक स्टार्ट, गेटिंग हेल्प विद् मैन इन्फो एण्ड डाक्यूमेंटेशन, यूजिंग रेग्युलर एक्सप्रेशन्स विद् ग्रेप, क्रिएटिंग एण्ड एडिटिंग टेक्स्ट फाइल्स विद् विम,यूजर ग्रुप एडमिनिस्ट्रेशन, लाइनेक्श परमीशन, स्पेशल परमीशन, मैनेजिंग प्रायोरिटीज आॅफ लाइनेक्स प्रासेसेस, कनेक्टिंग टू नेटवर्क, डिफाइन्ड यूजर्स एण्ड ग्रुप्स, एडिंग डिस्क्स, पार्टीशन्स एण्ड फाइल सिस्टम टू लाइनेक्स सिस्टम, मैनेजिंग रिमोट डेस्कटाॅप यूजिंग एसएसएच, एससीपी, आरएसवाइएनसी, आरकाइविंग यूजिंग टार एण्ड कम्प्रेशन्स, युटिलिटीज यूजिंग ग्रिप, नेटवर्क सिक्योरिटी, एलवीएम इत्यादि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अखिलेश ए. वाऊ के मार्गदर्शन मे सभी फैकल्टीज के साथ लैब टेक्नीशियन वर्षा तिवारी, हेमन्त रजक और अरुणेन्द्र सोनी ने लैब में हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल परफार्म करवाये।
फ्रेस इंजी.,प्रोसेस इंजीनियर्स,प्रोक्यूर इंजी.और कमीश्निंग इंजी के पदो ंके लिए होगा चयन
सतना। विन्घ्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना के विद्यार्थी नवीनतम एवं इण्डस्ट्री ओरिएण्टेड सिलेबस से दक्ष होते हैं।जिससे विभिन्न कंपनियों में उनके लिए अवसरों के अनुपम द्वार खुलते हैं इसी कडी में इंडियाज बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी में 27वीं रैंक प्राप्त एकेएस युनिवर्सिटी सतना में लोशे इंडिया ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस में बी.टेक.सीमेंन्ट और बी.टेक मैकेनिकल संकाय के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। लोशे इंडिया के नोयडा स्थित कंपनी से फ्रेस इंजी.,प्रोसेस इंजीनियर्स,प्रोक्यूर इंजी.और कमीश्निंग इंजी के पदो ंके लिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले समस्त कार्यों का पीपीटी प्रजेंटेशन डायरेक्टर्स द्वारा किया गया। विद्यार्थियों का रिटेन टेस्ट लेकर उनकी जानकारी ली गई। रिटेन टेस्ट के बाद कंपनी द्वारा इंटरव्यू लिया गया जिसका परिणाम एक सप्ताह के अंदर कंपनी द्वारा घोषित किया जाएगा। एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी द्वारा कंपनी के अधिकारियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया। विद्यार्थियों के चयन के लिए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची मिश्रा, मनोज सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में चल रही छः दिवसीय वर्कशाप में पहले दिन 2 घंटे के प्रजेंटेशन के दौरान लाइनेक्स में करेंट जाॅब प्रोफाइल पर विशेषज्ञों विकास नाइडू जबलपुर और चन्द्रशेखर शर्मा बैंगलुरू ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दूसरे दिन से छठवें दिन तक आटोमैटिक इंस्टालेशन विद् किक स्टार्ट, गेटिंग हेल्प विद् मैन इन्फो एण्ड डाक्यूमेंटेशन, यूजिंग रेग्युलर एक्सप्रेशन्स विद् ग्रेप, क्रिएटिंग एण्ड एडिटिंग टेक्स्ट फाइल्स विद् विम, यूजर ग्रुप एडमिनिस्ट्रेशन, लाइनेक्श परमीशन, स्पेशल परमीशन, मैनेजिंग प्रायोरिटीज आॅफ लाइनेक्स प्रासेसेस, कनेक्टिंग टू नेटवर्क, डिफाइन्ड यूजर्स एण्ड ग्रुप्स, एडिंग डिस्क्स, पार्टीशन्स एण्ड फाइल सिस्टम टू लाइनेक्स सिस्टम, मैनेजिंग रिमोट डेस्कटाॅप यूजिंग एसएसएच, एससीपी, आरएसवाइएनसी, आरकाइविंग यूजिंग टार एण्ड कम्प्रेशन्स, युटिलिटीज यूजिंग ग्रिप, नेटवर्क सिक्योरिटी, एलवीएम इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अखिलेश ए. वाऊ, डाॅ. सुभद्रा शाॅ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, हरिमोहन मिश्रा, ब्रजेश सोनी, मदनमोहन मिश्रा, शंकर बेरा, वीरेन तिवारी, विनय श्रीवास्तव, अंकिता शर्मा के साथ लैब टेक्नीशियन वर्षा तिवारी, हेमन्त रजक और अरुणेन्द्र सोनी ने लैब में हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल परफार्म करवाये। 11 अगस्त समापन के अवसर पर आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, मुख्य प्रशासक बृजेन्द्र सोनी और इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।