• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_1-aapda-1.jpgb2ap3_thumbnail_2-apda-2.jpgb2ap3_thumbnail_apda4.JPGb2ap3_thumbnail_apda5.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानंद हाल में स्टेट डिजास्टर इमर्जेंसी रिस्पांस फोर्स और वि.वि. के मास्टर आॅफ सोशल वर्क के संयुक्त तत्वावधान में एकऐस वि.वि. के विभिन्न संकाय के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को आपदा और इसके प्रकार इसका प्रबंधन कैसे किया जाता है और रेस्क्यू के लिये इसका परिपालन कैसे किया जाता है, जरूरी स्थान तक सहायता कैसे पहुंचती है यह टीम कैसे कार्य करती है आदि के विस्तृत संदर्भों के साथ मनीष शंकर शर्मा, एडीजी आपदा प्रबंधन के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपदा की विषयवस्तु से परिचित कराया। देश और विदेश में हुई भीषण त्रासदियों और उनसे निबटने के लिये की गई कारगर विधियों और नतीजों के बारे मे भी जानकारी दी गई। आपदा में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न मशीनों का भी डेमोस्ट्रेशन किया गया जिनमें विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (वीएलसी) के द्वारा स्थान और परिस्थिति का जायजा लिया जाता है और उसी के अनुसार आपरेशन अंजाम तक पहुंचाया जाता है। हाइड्रोलिक जैक और एयर लिफ्टिंग बैग के बारे में बताया गया और उनके उपयोग पर भी जानकारी दी गई। स्कूबा डायविंग के माध्यम से कैसे राहत पहुंचाई जाती है इसका भी विस्तार से डेमोस्ट्रेशन किया गया। स्प्रेडल कटर एमएफआर के अंतर्गत कार्डियक पल्मुनरी रेसिफिकेशन (सीपीआर) देने की विधि और चोकिंग जिसमें सांसें रूक जाती हैं आदि की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्टेट डिजास्र्टर इमर्जेंसी रिस्पांस फोर्स के उत्तरदायित्वों पर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन मंजू चटर्जी ने किया और वोट आॅफ थैंक्स वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी करते हुए कहा कि युवाओं बढ़ रहे सेल्फी के क्रेज पर लगाम जरूरी है पहले जीवन है उसके बाद फन है। उन्होंने कहा कि कभी भी यात्रा करते समय पूरे परिवार को साथ में जाने से बचना चाहिये। उन्होंने कहा कि नागौद के एक पूरे परिवार का केदारनाथ में एक साथ विलुप्त होना इसका उदाहरण है जिसमें आज तक किसी का पता नहीं चला। महापौर ममता पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि हुनर कभी बेकार नहीं जाता इसलिये पढाई के साथ साथ अन्य जरूरी चीजें भी विद्यार्थियों को सीखनी चाहिये।
ये रहे उपस्थित
आपदा प्रबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में सतना महापौर ममता पाण्डेय, एडीजी आपदा प्रबंधन मनीष शंकर शर्मा का निर्देशन एसडीआरएफ जबलपुर की टीम के कम्पनी कमांडर शालीवाहन पाण्डेय, सतना सीएसपी बी.डी. पाण्डेय, प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र पाण्डेय, प्लाटून कमांडर अमित पाण्डेय, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1713
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180820-WA0063.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180820-WA0067.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0016.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0032.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0034.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0037.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0038.jpg

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल जानकारी से ज्ञान हासिल करते है। इसी कडी में कृषि विभाग के छात्रों ने चार दिवसीय कृषि इंडिया एक्स्पों -2018 में कई तकनीकी जानकारियाू हासिल कीं। कार्यक्रम 20 अगस्त, 2018 से 22 अगस्त, 2018 तक आयोजित हुआ। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ प्रगति मैदान नई दिल्ली में भव्य आयोजन का साक्षी बना। आयोजित कृषि प्रदर्शनी एवं कान्फ्रेन्स के भ्रमण के दौरान एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी जानकारियाॅ प्राप्त करते रहे। उन्होंने कई कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए वक्तव्यों को सुना विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों तथा अंतर्राष्टीय वक्ताओं से मिलकर कृषि सम्बन्धी तकनीकों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में छात्रों ने सिंचाई में नई पद्धतियों के विभिन्न माॅडलों, वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विधियों पर सर्वश्रेष्ठ विधि, जैविक कृषि के विकास की आद्यतन जानकारी, मिलेट्स की खेती तथा प्रसंस्करण, पशुधन तथा उनके उत्पादों के प्रसंस्करण की विधिवत जानकारी प्राप्त की। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ कृषि, स्वास्थ्य, जैविक कृषि तथा जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित थी। छात्रों ने एक्सपों में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त की तथा अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। भारत सरकार द्वारा नियुक्त वक्ता डाॅ. एस. के. यादव तथा  आर्गेनिक वेलनेस के प्रबंधक कृष्णा गुप्ता से मिलकर जैविक कृषि तथा उसके परिप्रेक्ष्य में रोजगार के अवसरों के विषय में छात्रों एवं प्राध्यापकों नेे चर्चा की। कृषि इंडिया एक्सपो - 2018 के सहभागी गुजरात एस्टेट फर्टिलाइर्ज के प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न उर्वरकों के विषय में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इस शैक्षणिक भ्रमण में कृषि संकाय से डाॅ0 रमा शर्मा तथा श्री अमित सिंह तिवारी ने 20 छात्र - छात्रों का मार्गदर्शन किया। एकेएस वि.वि. प्रबंधन और कृषि संकाय के सभी फैकल्टीज ने विद्यार्थियों केा बधाई दी है।

Hits: 1705
0

b2ap3_thumbnail_222222.JPGb2ap3_thumbnail_555555.JPGb2ap3_thumbnail_44444444.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विभिन्न विभागों के स्टूडेून्ट्स के साथ संवाद में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,सुश्री हिबा, श्री लेाकेश ने संवाद किया। अंतरराष्ट्रीय विचारक और लेखक आचार्य प्रशाांत जी के कालातीत दर्शन पर आधारित यह कार्यक्रम लाखों लोगों को लाभान्वित कर चुका है। सेन्ट्रल हाॅल के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और आत्मिक विकास के पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त की।युवामन के भ्रमित निर्णयों और दिशाहीन उर्जा को सृजनात्मर्क अिभव्यक्ति देने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है और इस पर काफी विमर्श किया गया इसी के साथ विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ हिस्सा लिया। एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों के विद्यार्थियों को इस मौके पर यह अवगत कराया गया कि आत्मिक विकास कैसे संभव है।

 

Hits: 1640
0

b2ap3_thumbnail_DSC_4105.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_4110.JPG

सतना। भारतवर्ष के पूर्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. पं.अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन पर एकेएस वि.वि. में शेाक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वि.वि. परिवार के समस्त उपस्थित रहे।

Hits: 1581
0

b2ap3_thumbnail_e1.JPGb2ap3_thumbnail_e2.JPGb2ap3_thumbnail_e4.JPGb2ap3_thumbnail_e6.JPGb2ap3_thumbnail_e7.JPGb2ap3_thumbnail_e9.jpgb2ap3_thumbnail_e111.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में आॅल इंडिया कान्फ्रेंस 2018 आॅन स्मार्टग्रिड का आयोजन 17 और 18 अगस्त को समापन हुआ । एनर्जी एफीसिएन्ट स्मार्ट ग्रिड फाॅर साल्विंग बर्निग प्राब्लम्स आॅफ पाॅवर सिस्टम स्टेबिलिटी इन कंट्री और प्रमोटिंग रिन्यूएबल सोर्स आॅफ एनर्जी के उद्येश्य के साथ प्रारंभ किए गए कार्यक्रम में कई स्पीकर्स ने अपनी राय रखी। आॅल इंडिया कान्फ्रेंस एकेएस वि.वि. सतना और मैपकास्ट (मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद) द्वारा स्पांसर्ड हुई। कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डाॅ.एस.पी.दास, प्रोफेसर,आईआईटी.कानपुर ने माइक्रोग्रिड पर,पी.के.उपाध्याय,जनरल मैनेजर,भेल,भोपाल ने स्मार्ट ग्रिड पर , एन.पी.सिंघई, जनरल मैनेजर,प्रिज्म सीमेंन्ट,सतना ने इलेक्ट्रिकल प्रोव्लम इन इंडस्ट्री और डाॅ पी.सिंह, ने आप्टिमाइजेशन टेक्नीक पर विस्तार से जानकारी दी। इंजी.आर.एन.सोनी,एडीशनल एसई म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड,इंदौर ने पावरग्रिड से बिजली की चारी रोकने और विद्युत बचत पर प्रो.आर.के.नेमा, प्रोफेसर,मैनिट,भोपाल ने एडवांसमेंट इन सोलर टू एनर्जी टेक्नीक पर विस्तृत व्याख्यान दिया।...अतिथियों ने कार्यक्रम में स्मार्टग्रिड पर साॅविनियर का भी विमोचन किया। कान्फ्रेन्स में स्मार्टग्रिड पर 25 से ज्यादा रिसर्च पेपर भी कई उद्येश्यों के साथ प्रस्तुत किए गए जिनको काॅफी सराहना मिली रिसर्च पेपर समूचे म.प्र. के कई अंचलों से शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को कार्यक्रम का मोमेन्टो प्रदान किया गया। स्मार्टग्रिड पर आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी इंजी. रमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष,इले.इंजी. रही। वोट आॅफ थैक्स इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने दिया। आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स 2018 आॅन स्मार्टग्रिड के प्रथम दिन वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डीन इंजी डा.जी. के. प्रधान ,इंजी. डी.सी.शर्मा, इले. विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, फैकल्टी मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, आशुतोष दुबे,दिवाकर दुबे,राकेश गुप्ता, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, अजय सिंह, अतुलदीप सोनी, दीपा शुक्ला, मधु सोनी, बीरेन्द्र पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कान्फ्रेन्स के नाॅलेज पार्टनर पावरग्रिड, म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड,बिरला सीमेंन्ट और प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड रहे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Hits: 1523
0