• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_l87_20180816-071149_1.jpgb2ap3_thumbnail_li-99_20180816-071150_1.jpgb2ap3_thumbnail_li---_20180816-071151_1.jpgb2ap3_thumbnail_li10_20180816-071152_1.jpg

सतना। विश्वविद्यालय की सेंण्ट्रल लायबे्ररी द्वारा पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्म श्री डाॅ. सयाली रामामृत रंगनाथन अयार का जन्मदिन पुस्तकालय दिवस के रूप मं मनाया गया। लायबे्ररी विभागाध्यक्ष दशरथ पाॅटीदार नें डाॅ0 रंगनाथन के कृतत्व एवं व्यक्तित्व के बारें में जानकारी दी। तथा पुस्तकालय को शैक्षणिक संस्थानों का हृदय कहा इस मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ0 आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ0 हर्षवधन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो0 आर.एन.त्रिपाठी इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने भी अपने विचार पुस्तकालय के महत्व पर व्यक्त किए इन्हीं के साथ डाॅ0 कमलेश चैरे, डाॅ0 एस.पी.गुप्ता., रविराम ने भी अपने विचार रखे। विश्वविद्यालय लायबे्ररी के समस्त सदस्य अनुराधा त्रिपाठी, सुमित श्रीवास्तव, विद्या प्रकाश पाण्डेय, शशिकांत यादव, नीलू त्रिपाठी, रामेश्वरी मिश्रा, सोनू सेन, आशीष सोनी, मनीष कुमार गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लवि द्विवेदी ने भजन, हमने जी भरके,शालिनी गर्ग ने अच्युतम केशवम, प्रियंका ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, रूबी द्विवेदी ने ईश्वर-अल्लाह, कल्पना सिंह ने श्याम बड़ो अलबेला, रोशनी त्रिपाठी ने तुम आना भोले शंकर, रोशनी त्रिपाठी और कविता चैधरी ने हरे राम, दीपिका ने भारत में तिरंगा लहराए, आकांक्षा गौतम, शालिनी उपाध्याय और नेहा तिवारी ने संसार है सारा मतलब का गीत गाकर हरियाली तीज कार्यक्रम को यादगार बनाया।    

 

Hits: 1722
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20180816-090701_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग के अन्तर्गत दिनांक 11 अगस्त को श्री डी.पी. मिश्रा की अध्यक्षता में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षार्थियों द्वारा भजन, नृत्य, मेंहदी, हस्तनिर्मित राखी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरे भरे पर्यावरण पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में लवि द्विवेदी ने भजन, हमने जी भरके,शालिनी गर्ग ने अच्युतम केशवम, प्रियंका ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, रूबी द्विवेदी ने ईश्वर-अल्लाह, कल्पना सिंह ने श्याम बड़ो अलबेला, रोशनी त्रिपाठी ने तुम आना भोले शंकर, रोशनी त्रिपाठी और कविता चैधरी ने हरे राम, दीपिका ने भारत में तिरंगा लहराए, आकांक्षा गौतम, शालिनी उपाध्याय और नेहा तिवारी ने संसार है सारा मतलब का गीत गाकर हरियाली तीज कार्यक्रम को यादगार बनाया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा, शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह गहरवार, डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी, नीरू सिंह, पूर्णिमा सिंह, डाॅ. सरिता सिंह, डाॅ. बी.डी. पटेल, अनिरुद्ध कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, विजय पाण्डेय उपस्थित रहे।            

Hits: 1691
0

b2ap3_thumbnail_1_20180816-051743_1.jpgb2ap3_thumbnail_2.pngb2ap3_thumbnail_4.jpgb2ap3_thumbnail_5.png

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना एसोसिएशन आॅफ युनिवर्सिटीज का सदस्य है, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को अब खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया मंे अभी 18 खेलों को शामिल किया गया है जनवरी माह से प्रारंभ की गई यह प्रतियोगिता 2019 से शुरू होगी। खेलो इंडिया में एकेएस विश्वविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी चयन के बाद सीधे नेशनल युनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते हैं।एकेएस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को यह सुविधा सीधे प्राप्त होगी। अभी तक अन्य स्कूल एवं काॅलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता के लिए कई स्तरों पर जैसे डिस्ट्रिक्ट, डिवीजन, जोन, के बाद प्रदेश और फिर नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते है। वश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब एकेएस विश्वविद्यालय के एवं अन्य युनिवर्सिटीज के विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराएंगे। खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों मे पात्रता युनिवर्सिटी द्वारा जोनल गेम्स में सहभागिता है। गौरतलब है कि नेशनल गेम्स में सहभागिता के पश्चात शासकीस नौकरी में प्रतिशत में बढोत्तरी होती है और नौकरियों में वरीयता भी प्राप्त होती है। इस वरीयता का फायदा एथलीट्स को मिलता है और उन्हंे उत्त्रोत्तर आगे बढने का मौका भी प्राप्त होता है। इन खेलों में शासन द्वारा बैडमिन्टन,बास्केटबाॅल,बााॅक्सिंग,शूटिंग,हाॅकी,आर्चरी,स्विमिंग,फुटबाॅल,खो-खो,बेटलिफ्टिंग,कबडउी,बाॅलीबाॅल,रेस्लिंग,जूडो,जिमनास्टिक्स,एथलेटिक्स जैसे 16 खेल शामिल किए गए हैं।वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को स्वर्णिम अवसर का अधिकतम लाभ लेने की सलाह दी है जिससे वह सफल विद्यार्थी और खिलाडी बन सकंे।

 

Hits: 1532
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180815-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180815-WA0006.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180815-WA0007.jpg

विभिन्न गॅावों में जाकर किया स्वतंत्रता के रणबाॅकुरों का याद-दिलाई भारत के गौरव की याद-ग्रामीणों ने उत्साह के साथ किया भाषण व प्रतियोगिताओं मे सहभागिता-गाॅधी,नेहरु व सुभाष के साथ याद किए गए देश के महापुरुष-स्वतंत्रतता संग्राम पर रखे प्रबृद्व विचार
सतना। ए के एस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर ए रावे के छात्रों ने सतना जिले के विभिन्न ग्रामो में रावे समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसारिया के मार्गदर्शन में 72 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया । इस कार्यक्रम में बचवइए सोहवलाए धनखेरएरैगावए बरेठियाए मढ़ीए दमाहए देवराए जाखीए सितपुराए इटमाएभादए मढ़ीए मोहहनाएश्यामनगरए कुलघडीए अम्मदरी प्रमुख रहे।

Hits: 1689
0

b2ap3_thumbnail_aks-image_20180816-051304_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना एसोसिएशन आॅफ युनिवर्सिटीज का सदस्य है, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को अब खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया मंे अभी 18 खेलों को शामिल किया गया है जनवरी माह से प्रारंभ की गई यह प्रतियोगिता 2019 से शुरू होगी। खेलो इंडिया में एकेएस विश्वविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी चयन के बाद सीधे नेशनल युनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते हैं।एकेएस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को यह सुविधा सीधे प्राप्त होगी। अभी तक अन्य स्कूल एवं काॅलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता के लिए कई स्तरों पर जैसे डिस्ट्रिक्ट, डिवीजन, जोन, के बाद प्रदेश और फिर नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराते है। वश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब एकेएस विश्वविद्यालय के एवं अन्य युनिवर्सिटीज के विद्यार्थी नेशनल गेम्स में सहभागिता दर्ज कराएंगे। खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों मे पात्रता युनिवर्सिटी द्वारा जोनल गेम्स में सहभागिता है। 

Hits: 1651
0