सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंट्रल हाॅल के भव्य सभागार में वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के बी.एससी. आॅनर्स एग्रीकल्चर, बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एम.एससी. एग्रीकल्चर, एग्रोनाॅमी हार्टीकल्चर, स्वाइल साइंस, एन्टेमोलाॅजी, प्लांट पैथोलाॅजी और पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वि.वि. के बारे में समस्त जानकारियां उपलब्ध कराना रहा। हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल के बाद वि.वि. की दहलीज पर कदम रखते हुए नवप्रवेशी विद्यार्थियों के मन में विद्या के विशाल मंदिर के बारे में अनेक सवाल होते हैं और वह स्कूल से जब उच्च शिक्षा की तरफ बढ़ते हैं तो बड़ी कक्षाएं उनके सुने अनुभव और उनके कुछ पूर्व विचार भी होते हैं। इंडक्शन कार्यक्रम में इन समस्त आधारभूत जानकारियों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों को टीचिंग स्टाॅफ के साथ परिचय कराया गया, उनके मिसकांसेप्शन्स दूर कराये गये, उनसे संबंधित समस्त कार्यालयों की जानकारी दी गई, किस विषय पर किससे चर्चा करनी है और कौन सा कक्ष कहां अवस्थित है इसी के साथ समस्त हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एग्रीकल्चर संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. हमेशा से विद्यार्थियों की उन्नति के लिये अग्रणी है। स्टूडेन्ट्स की अटेन्डेंस, परीक्षा प्रणाली, सिलेबस, फैकल्टीज, इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग इत्यादि उन्न्त हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह दी और कहा कि एकेएस वि.वि. आपके लिए एक ऐसा शिक्षा का केन्द्र होगा जहां आपके सपने निश्चित रूप से पूर्ण होंगे। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि एकेएस वि.वि. में विद्यार्थियों का भविष्य पूर्णतः सुरक्षित है। इस मौके पर एग्रीकल्चर संकाय के प्रो. के.आर. मौर्य, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. त्रिभुवन सिंह के साथ समस्त फैकल्टी मेम्बर्स और सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंट्रल हाॅल के भव्य सभागार में इंडक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेसिक साइंस बीएससी, मैथ्स, सीएस, एमएससी,फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, बीएससी,बायोटेक,,एमएससी,बायोटेक,बीए,फैशन डिजायनिंग के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिये उन्मुखीकरण (इंडक्सन) कार्यक्रम के दौरान वि.वि. की एकेडमिक्स के साथ विभर््िान्न जानकारियों से परिचित हुए। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सकारात्मक नजरिये के साथ अध्ययन करने की सलाह दी। डाॅ. नीलेश राय ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिये कहा उन्होने अनुशासन का फायदा विद्यार्थियों को बताया। इस मौके पर विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. की स्काॅलरशिप स्कीम, कैम्पस प्लेसमेंट फैसेलिटी के साथ फैकल्टीज से परिचित कराया गया और विभिन्न हेल्प डेस्क की विधिवत जानकारी भी प्रदान की गई। परीक्षा प्रणाली पर जानकारी दी गई और उन्हें उनके पाठ्यक्रम के लिये शुभकामनाऐं दी गई। इस मौके पर ओएसडभ् प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ.नीलेश राॅय, डा.ॅ कमलेश चैरे, दिनेश मिश्रा, भरत जायसवाल,मिर्जा बेग की उपस्थिति उल्ल्ेखनीय रही। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बेसिक साइंस बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. आॅनर्स कम्प्यूटर साइंस, एम.एससी. केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, बी.ए. फैशन डिजाइनिंग, बी.ए. कम्प्यूटर इत्यादि के विद्यार्थी सभागार में उपस्थित रहे।
सतना। ए.के.एस. यूनिवर्सिटी सतना प्रदेश में उच्च शिक्षा में एवं छात्रों के विकासके लिए उठाए नए क़दमों के लिए विख्यात है। ए.के.एस. यूनिवर्सिटी ने अद्वैत लाइफ.एजुकेशन फाउंडेशन नोएडा के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियोंएवं अध्यापकों के लिए श्होलिस्टिक इंडिविजुअल डेवलपमेंट प्रोग्राम ;समग्र
आत्मिक विकास कार्यक्रम नामक कोर्स का शुभारम्भ किया गया है।इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय विचारक एवं लेखक आचार्य प्रशांत जी की कालातीत दर्शन पर आधारित है ।देश भर के लाखों युवाओं कोलाभान्वित कर चुके इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम विंध्य क्षेत्र में लाने का कार्य एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है।मौजूदा समयमें देश के युवाओ में स्वयं के एवं संसार के प्रति जागरूकता में कमी आईहै जो व्यक्तिगत एवं सामूहिक कल्याण के लिए बाधक है। युवामन के भ्रमित निर्णयों और दिशाहीन ऊर्जा को सृजनात्मक अभिव्यक्ति देने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है। अद्वैत मिशन सभी पंथों, सभी कालों और समस्त वैश्विक स्रोतों की सारभूत प्रज्ञा को जन.जन तक पहुँचाने के लिए समर्पित रहा है । इस कोर्स के फलस्वरूप एकेएस यूनिवर्सिटी के युवाओं में साहस, संयमसर्वहित की भावना, अखिल विश्व के प्रति प्रेम एवं ज़िम्मेदारी का बोध उदितहोगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर हुए इस कोर्स के शुभारम्भ अवसरपर छात्र.छात्राओं ने खूब बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया विद्यार्थियों के समग्रविकास के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए यूनिवर्सिटी के चेयरमैनअनंत सोनी,, डायरेक्टर,अवनीश सोनी ने कोर्स के महत्व से
विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं
एवं स्टाफ को एक दूसरे से पाश्चात्य संबोधनों की जगह जय हिन्द या नमस्ते कहकर संबोधित करने का अनुमोदन किया गया।अद्वैत की तरफ से सुश्री हिबा, श्री लोकेश, श्री कुंदन एवं श्री अभिषेकउपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी की तरफ से डीन, डायरेक्टर्स, अधिकरी और समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति उल्ल्खनीय रही।
सतना। एकेएस वि.वि. में सत्र 2018 के अध्ययन के लिए प्रवेश लेकर अध्ययन के लिए आने वाले बी.टेक. और एम.टेक. सीमेंट,माइनिंग,इलेक्ट्रिकल,सिविल इंजी इत्यादि के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए वि.वि.के सेन्ट्रल हाॅल सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक और एमटेक इंजी के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे और वि.वि. के बारे में जानकारियॅा प्रदान की गई उन्हे एकेएस वि.वि. के नियमों,अनुशासन,हेल्पडेस्क, उत्यादि के बारे में समस्त आधारभूत जानकारियाॅ प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन त्रिपाठी और डाॅ. प्रधान ने देवार्चन और माॅ वीणपाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। इंडक्सन कार्यक्रम में भाग लेने आए विद्यार्थियों को अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग की हर स्ट्रीम अपने आप में लाजबाब है अगर आप ध्यान से पढेंगे और वि.वि. के मापदंडो के अनुसार पढाई पर ध्यान दे ंतो आप जिन सपनो के साथ वि.वि. में आए है वो जरुर पूर्ण होगें।कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.जी.सी.मिश्रा,इंजी.जी.के.प्रधान,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,शिवानीगर्ग,पंकज श्रीवास्तव,अनिल मित्तल,आमिर हसीब सिदद्ीकी के साथ नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. में अध्ययन करने आए एमबीए,बीबीए और कामर्स के विद्यार्थियों के लिए वि.वि. के लिए विवेकानंद सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एमबीए,बीबीए और कामर्स के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ देवार्चन और माॅ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। इंडक्सन कार्यक्रम में भाग लेने आए विद्यार्थियों को अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि कम्यूनिकेशन और कोर्स पर ध्यान दे टीचर्स से बात करे और अपनी समस्याओ और एकेडमिक्स पर बात करें तो आप बेहतर परिणाम पा सकते हैं। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.जी.सी.मिश्रा, डायरेक्टर अमित सोनी, विवेक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी और एमबीए,बीबीए और कामर्स विभाग के नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित रहे।