• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_ct-1.JPGb2ap3_thumbnail_ct2_20180914-101853_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct3_20180914-101855_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct4_20180914-101856_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाॅजी के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन 8 सितम्बर को किया गया। अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 18 मार्केटिंग आॅफीसियल्स की ट्रेनिंग के दौरान इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा, प्रो. करुणानाथ भट्टाचार्जी, विनय चैरसिया अल्ट्राटेक सीमेन्ट ने संबोधित करते हुए इस टेªनिंग की उपयोगिता बताई और विषय पर विस्तार से जानकारी दी। समापन से पूर्व कार्यक्रम में एप्लीकेशन आॅफ सीमेन्ट कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस, सीमेन्ट टेस्टिंग और कांक्रीट टेस्टिंग पर विस्तार से हैण्डस आॅन प्रैक्टिकल टेªनिंग और लेक्चर दिए गए। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मार्केटिंग स्ट्रेटेजी आॅफ सीमेन्ट पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि विज्ञापन के जमाने में आज जो दिखता है वही बिकता है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान हुए व्याख्यान के बाद प्रेक्टिकल जानकारी टीचर्स द्वारा वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी लैब में प्रदान की गई। ट्रेनिंग कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करा रहे मार्केटिंग आॅफीसियल्स ने कहा कि ट्रेनिंग उद्देश्यपरक, जानकारीभरी और सारगर्भित रही। अल्ट्राटेक सीमेन्ट के जिन मार्केटिंग आॅफीसियल्स ने ट्रेनिंग प्राप्त की उनकी कार्य करने की क्षमता और दक्षता में विकास देखा गया। एकऐस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर पियूष गुप्ता और आयुष गुप्ता रहे। कार्यक्रम में फैकल्टी सुरेन्द्र कुमार झा और राहुल ओमर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन रवि पाण्डेय ने किया।गौरतलब है कि इसके पूर्व भी वि.वि. में कई सीमेंन्ट कंपनियों जिनमें प्रिज्म सीमेंन्ट,अल्ट्राटेक सीमेंन्ट और केजेएस शामिल है इनके मार्केटिंग आॅफीसियल्स की ट्रेनिंग फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाॅजी के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर प्रदान की गई थी जो काॅफी सराहनीय रही।काय्रक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

Hits: 1621
0

b2ap3_thumbnail_11_20180919-064155_1.jpgb2ap3_thumbnail_ccc.jpgb2ap3_thumbnail_eee_20180919-064157_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के खेल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. सतना के समस्त छात्र छात्राएं एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वावधान में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में अपनी सहभागिता दर्ज करायेंगे। इस बारे मे विभिन्न स्पर्धाओं के खेल कैलेण्डर के अनुसार वि.वि. के विभिन्न खेलों की चयन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। बैडमिंटन पुरुष और महिला नेशनल गेम्स के लिये ट्रायल वि.वि. प्रांगण सी ब्लाक में रविवार को प्रातः 9 बजे से रखा गया है। क्रास कंट्री रेस पुरुष वर्ग 12.30 किमी. 45 मिनट में और महिला वर्ग 6 किमी. 30 मिनट में 16 सितम्बर को रविवार प्रातः 6 बजे से, बास्केटबाल पुरुष वर्ग वि.वि. के बास्केटबाल कोर्ट में गुरुवार दोपहर 2 बजे से और वालीबाल पुरुष वर्ग वि.वि. बास्केट खेल मैदान 22 सितम्बर 2018, शनिवार को दोपहर 2 बजे से वि.वि. के समस्त संकायों के लिये आयोजित किये जायेंगे। विद्यार्थियों को गेम का ट्रायल देने हेतु वि.वि. के क्रीड़ाधिकारी से सम्पर्क करना होगा और ट्रायल देने के लिये गणवेश में आना आवश्यक है। इसी तरह लोवर, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज भी विभिन्न खेल विधाओं के लिये आवश्यक हैं। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों से नेशनल खेलों में सहभागिता के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वि.वि. के एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज में शामिल होने से वि.वि. के विद्यार्थियों को सीधे नेशनल गेम्स में सहभागिता का मौका मिल रहा है। विद्यार्थियों को पूरे जोशोखरोश से भाग लेते हुए प्रतिस्पर्धाओं के लिये अपने आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत तैयारी करने की जरूरत है क्योंकि राष्ट्रीय खेलों में प्रतियोगिता चरम पर होती है और यहां से हमें अनेक रोजगारपरक मौके भी मिलते हैं।

 

Hits: 1594
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180913-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180913-WA0007.jpg

सतना । एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सोवेन्थ सेमेस्टर रावे के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक सात्विक बिसरिया के मार्गदर्शन में ग्राम अटरा में किसान संगोष्टी का आयोजन किया गया । संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं को उजागर किया गया। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया । एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर ने फसल उत्पादन एश्री अखिलेश ने फसल सुरक्षा ए डॉ त्रिभुवन सिंह ने कहा कि कृषि भारत का भविष्य भी है और वर्तमान भी कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था आगे बढ रही है तो इसका श्रेय किसानों को ही जाता है। यह भारत की नीव है ।इसी क्रम में डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्योगी का प्रयोग करना होगा। सरपंच महोदय ने विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक सात्विक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन में सात्विक ने सभी उपस्थित अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 50 अन्नदाताओं व एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सोवेन्थ सेमेस्टर के रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया ।

 

Hits: 1695
0

b2ap3_thumbnail_DSC_7859.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस विभाग के फैकल्टी मदन मोहन मिश्रा और बी.टेक कम्प्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर के छात्र निखिल सोनी समेत 15 छात्र आईआईटी दिल्ली के टेककाॅन वर्कशाप में सहभागिता दर्ज करायेंगे। इस बावत् जानकारी देते हुए कम्प्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ ने बताया कि 15 एवं 16 सितम्बर को आईआईटी में होने वाली वर्कशाप में साइबर सिक्योरिटी, आर्टीफीसियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और इंटरनेट थिंग्स पर विस्तृत जानकारी पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। उल्ल्ेाखनीय है कि स्टूडेंट निखिल सोनी, आईआईटी दिल्ली के कैम्पस एम्बेस्डर हैं।

Hits: 1703
0

b2ap3_thumbnail_msw1.JPGb2ap3_thumbnail_msw2.JPGb2ap3_thumbnail_msw3.JPGb2ap3_thumbnail_msw4.JPGb2ap3_thumbnail_msw5.JPGb2ap3_thumbnail_msw6.JPGb2ap3_thumbnail_msw7.JPGb2ap3_thumbnail_msw10.JPGb2ap3_thumbnail_msw11.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के सभागार में मंगलवार को यातायात विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों ने अपने विचार रखे। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को अतिथियों ने सम्बोधित किया, सभी ने यातायात पुलिस सतना की इस पहल की सराहना की। दुर्घटनाओं से बचें, यातायात नियमों का पालन करें, जब भी आप रोड पर हों सदैव पहले आप कहें, जिम्मेदार नागरिक बनें, हेलमेट पहनें, वाहन चलाते समय मोबाइल न चलाएं, सीट बेल्ट अवश्य पहनें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, ओव्हरटेक करने में जल्दबाजी न करें और पदयात्री रोड पार करने के पहले रोड खाली होने दें इसी के साथ अखिलेश तिवारी, डीएसपी यातायात, सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी यातायात ने कहा कि सम्मान से चलिए, ग्रीन कार्ड रखिए। लाल सिग्नल पर रुकिये, पीला देखकर तैयार होइये और हरे सिग्नल पर ही आगे बढ़िये। इस मौके पर नगर निगम के धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ प्रदेश - स्वस्थ प्रदेश के नारे, मेरा योगदान मेरी शान, स्वच्छ सतना मेरी पहचान पर उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, डाॅ. हर्षवर्धन, माउंट एलब्रुश फतह करने वाले रत्नेश पाण्डेय, पंकज, समाजसेवी विजय तिवारी के साथ एकेएस वि.वि. के छात्र छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एमएसडव्ल्यू विभाग की मंजू चैटर्जी ने किया।

Hits: 1668
0