10-05-2014 आर.जी.आई. की फेयरवेल पार्टी रंगारंग कार्यक्रमों के बीच
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2103
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
कभी अलविदा न कहना के साथ हुआ समापन
सतना। एकेएस यूूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में आरजीआई बायोटेक फाइनल ईयर के स्टूडेन्टस को जूनियर्स ने यादगार फेयरवेल पार्टी दी। फेयरवेल पार्टी में कई ऐसे पल आए जब पलके गीली हुई तो कई मौकों पर खुशी से लबरेज लम्हे भी नुमाॅयाॅ हुए। बेबी डाल साॅग के म्यूजिंग, पर मस्ती के रंगो से जूनियर्स और सीनियर्स खूब थिरके जो जुनूं जुनूं गीत के साथ सभागार में उपस्थित सभी ने सुरों से सुर मिलाया कुल मिलाकर फेयरवेल पार्टी का रोमांच चरम पर रहा।
डांस के साथ हुई पार्टी की शुरुआत
लम्हे-लम्हे फेयरवेल पार्टी में गीत, संगीत और मस्ती का शानदार कम्बीनेशन बना रहा। फेयरवेल पार्टी के दौरान एक-दूसरे से दूर होने का गम भी नृत्य, गीत और संगीत के लफजों के माध्यम से उभरा। बायोटेक फाइनल ईयर के स्टूडेन्टस को जूनियर्स द्वारा फेयरवेल पार्टी दी गई। जूनियर्स को सीनीयर्स द्वारा बेहतरीन अल्फाजी टिप्स भी दिए गए। जिसे जूनियर्स ने तहे दिल से स्वीकार किया।
एकल ड्यूएट और ग्रुप डांस रहे खास
फेयररवेल पार्टी का कारवाॅ जोश, जज्बे और जुनून से आगे बढता रहा रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान नृत्य, गीत के साथ-साथ पार्टी गेम्स भी आयोजित किए गए। जिसे सभी प्रतिभागियांे ने खूब एन्ज्वाय किया। चोटी गेम्स, मील गेम, वाल्यूम गेम खेलते हुए विद्यार्थियों ने अपने टीचर्स को स्टेज पर बुलाया तो उन्होंने भी विद्यार्थियों की गुजारिश को अहमियत दी और गेम्स में पार्टीसिपेट किया, जिससे विद्यार्थी रोमांचित हुए। अपने प्रोफेसर्स के साथ बिताये लम्हे एक एक कर तस्वीर की मानिंद स्क्रीन पर उतर रहे थे स्टूडेन्टस ने अतीत के लम्हों को याद किया और प्रोफेसर्स को भी यादों के कारवाॅ मे शामिल किया जिससे माहौल में नमी आई पर फिर वक्त की सुइयाॅ घूमी और एक बार फिर पल सराबोर हो गया संगीत से जो पतवार की तरह हौले हौले चलता रहा और सभी इसमें शामिल हुए।
ये चेहरे रहे पार्टी की शान
आरजीआई की फेयरवेल पार्टी-2014 के अन्तिम पलों में मिस फेयरवेल वर्षा अग्रवाल और मिस्टर फेयरवेल अनूराग मिश्रा एनाउन्स हुए। जबकि अन्य कैटगरी में मिस्टर पाप्यूलर विवेक ़ित्रपाठी और मिस पाप्यूलर यामिनी भारद्वाज चुनी गई। मोस्ट एक्टिव स्टूडेन्ट शीतल दुबे चुनी गई।फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम का संचालन विजय,रोशनी और रिया ने किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर अवनीश सोनी, प्रो. आरपीएस धाकरे, प्रो. आर. एन.त्रिपाठी, डाॅ. कमलेश चैरे के साथ विभाग के सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।