12-05-2014 एकेएस के सभागार में नेशनल टेक्नोलाॅजी डे पर कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2128
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
टेक्नोलाॅजी बिना विकास के सोपानों पर पहुॅचना नामुमकिन
सतना। गौरतलब है कि मई माह में ‘‘नेशनल टेक्नोलाॅजी डे‘‘ मनाया जाता है।एकेएस सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि समय के सबसे बडे बदलावों में टेक्नोलाॅजी का अहम योगदान रहा है कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया । इस मौके पर प्रबंधन के साथ विभिन्न संकायों के विद्यार्थी शामिल रहे।
रमा शुक्ला का शोध बना इंटरनेशनल जर्नल का कन्टेन्ट
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एग्रीकल्चर संकाय मे बतौर एसोसिएट कार्य कर रहीं रमा शुक्ला के शोध के विषय ‘‘टमस नदी के जल की गुणवत्ता‘‘ विषय पर डाॅ. शिवेष प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे किए गए कार्य को व्यापक सराहना मिली है और शोध पत्र को इंटरनेशनल जर्नल के अप्रैल वाल्यूम में प्रकाशन का अवसर मिला है गौरतलब है कि टमस नदी में कई ऐसे कन्टेन्ट है जो औषधीय और गुणवत्ता की दृष्टि से अमूल्य है रमा का शोध इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कडी के रुप मे काम करता है ।वि.वि. परिवार ने रमा को बधाई दी है ।