एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफीसर रजनीश तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय कैम्पस में ओपन कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन 26 अप्रैल को नियत किया गया है। ओपन कैम्पस में विभिन्न विश्वविद्यालयों के एम.बी.ए., एच.आर. और मार्केटिंग के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इंदौर की नामचीन कंपनी ने एकेएस विश्वविद्यालय को प्लेसमेंट प्लेटफार्म के लिए चुना है। जहां से कई मल्टीनेशनल कम्पनियों में पहले भी विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इंदौर की कंपनी विद्यार्थियों का वन-टू-वन इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन के बाद इंटर्नशिप के लिए 30 विद्यार्थियों का चयन करेगी। जिन्हें बैक आॅफिस सपोर्ट अधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेंगा। कम्पनी के अधिकारी 25 अप्रैल को सतना आएगें। प्लेसमेंट कार्यक्रम के बारे में समस्त जानकारियां रजनीश तिवारी से कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है।
पेटेन्ट सर्चिंग एंड फिलिंग पर चर्चा
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम के चैथे दिन के प्रथम सत्र में डाॅ. यशवंत सिंह पवार, सीनियर साइंटिस्ट गवर्नमेन्ट आॅफ इंडिया ने ‘‘काॅपी राइट एंड इट्स बेनेफिट’’ पर उपस्थित प्रतिभागियों को रोचक जानकारियों से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि काॅपी राइट के सकारात्मक पहलू है जिनके द्वारा ज्ञान समृद्ध समाज की संरचना की जा सकती है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डाॅ. सचिव कुमार असिस्टेन्ट प्रोफेसर, नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, पटियाला, पंजाब ने ‘‘टेक्निकल स्पेसीफिकेशन इन पेटेन्ट फिलिंग’’ पर विशिष्ट व्याख्यान से सभी सेंटर्स के प्रतिभागियों को विषय सम्मत जानकारी दी। ‘‘पेटेन्ट सर्चिंग एंड फिलिंग’’ विषय पर डाॅ. राहुल तनेजा ने अपने अनुभव शेयर किये। ज्ञान आधारित विविधता के साथ चैथे दिन विशेष विशेषज्ञों ने विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को विषय पर सारगर्भित जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में प्रतिभागियों ने ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ के विद्वानों ने विषय पर चर्चा के दौरान आॅन-लाइन प्रतिभागियों के प्रश्नों के सारगर्भित और तर्कपूर्ण जवाब दिये।
पांचवे दिन होगे ये कार्यक्रम
इंटरप्रेन्योरशिप डेव्हलपमंेट एंड इंडस्ट्रियल कोआॅर्डिनेशन डिपार्टमेंट, नाइटर, चंडीगढ़ द्वारा आई.सी.टी. आधारित ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ पर पांचवे दिन ‘‘प्लांट बेरायटी प्रोटेक्शन एंड इट्स राइट‘‘ एस.एस. सिंह,असिस्टेन्ट कन्ट्रोलर आॅफ पेटेन्ट एंड डिजाइन मिनिस्ट्री आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के साथ दूसरे सेशन में डाॅ. नरेश कुमार, प्रो. डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल मैनेजमेन्ट, मोहाली प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करेगें। कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में डाॅ. एम.पी. पूनिया, डाॅ. एस.के. धमेजा, इंजी. अमरदेव सिंह, डाॅ. राहुल तनेजा एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के चेयरमैन एवं अधिकारियों से फीडबैक एवं वैलेडिकेशन के दौरान रूबरू होगें और पांच दिवसीय कार्यक्रम पर रिट्रोस्पेक्शन करेंगे।
एकेएसयू में ‘‘मलेरिया डे’’ पर संगोष्ठी आज
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना डिपार्टमेंट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी विभाग द्वारा द रिसेन्ट एडवान्सेश इन मलेरिया रिसर्च विषय पर वल्र्ड मलेरिया डे के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाना तय किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ. मनोज शुक्ला, डिपार्टमेंट आॅफ पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर भारत सरकार, सतना होगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस विश्वविद्यालय के माननीय चेयरमैन अनंत कुमार सोनी करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बताते हुए डीन, फैकल्टी आॅफ लाईफ साइंस एंड टेक्नालाॅजी डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, हेड डिपार्टमेन्ट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी डाॅ. कमलेश चैरे ने बताया कि संगोष्ठी एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के विशाल सभागार (सी-11 ‘‘ए’’ ब्लाक) में प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगी।
‘‘वल्र्ड बुक डे’’ 23 अप्रैल के अवसर पर कार्यक्रम
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के फैकल्टीज ने सारगर्भित व्याख्यान दिया। गागर में सागर उक्ति के साथ वक्ताओं ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुस्तके हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हमंे जीवन का सही फलसफा भी इन्हीं का अध्ययन करने से मिलता है। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए इस विचार पर खूब तालियां बजी जब हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य भाषा के उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ साहित्य पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सभी विभागों के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के कम्प्यूटर साइंस के असिस्टेन्ट प्रोफेसर विजय विश्वकर्मा ने इंटरनेशन जर्नल आॅफ साइंटिफिक रिसर्च एंड डेव्हलपमेंट के अप्रैल वाल्यूम में प्रकाशित होगा। मणी नगर गुजरात में प्रस्तुत ‘‘इंडेक्सिंग जीनोम विद् एक्सटरनल कान्स्टेªक्शन आॅफ काॅम्प्रेस्ड सफिक्स ट्री यूजिंग एल.सी.सी.एरे’’ पर विजय विश्वकर्मा का प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विजय की उपलब्धि पर बधाईयां दी है।
बी.काॅम. आनर्स कैप कोर्स की होगी लाॅचिंग
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के बी.काॅम (आॅनर्स)(सीएसपी) विभाग द्वारा एक दिवसीय ‘‘कार्पोरेट गवर्नेन्स’’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। यह सेमीनार इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टेड एकाउटेंन्ट आॅफ इंडिया द्वारा कन्डक्ट किया जाएगा। जिसमें सी.ए. संदीप जोतवानी, लीड इंस्टीट्यूट नागपुर के डायरेक्टर सतीश सर्डा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बी.काॅॅम आॅनर्स कैप (कार्पोरेट एकाउटिंग प्रैक्टिसेस) विषय की लांचिग की जाएगी। सी.ए. और सी.एस. के विद्यार्थियांे के साथ-साथ काॅमर्स विषय के विद्यार्थी सेमीनार में भाग लेंगें। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन नें विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। सेमीनार के बारे में विस्तार से जानकारी एकेएस विश्वविद्यालय से कार्यालयीन समय पर ली जा सकती है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन के कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। दूसरे दिन के कार्यक्रम में मंगलवार को डाॅ. उदय एस.राहेला, आई.आई.टी. कानपुर डिपार्टमंेट आॅफ मैंनेजमेंट के प्रोफेसर ‘‘इनोवेशन एंड इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट’’ के नाम चीन विशेषज्ञ प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता रहे उन्होन रोचक जानकारियों से उपस्थित जनों को रुबरु कराया। दूसरे सत्र को पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के डाॅ. बलविन्दर सूच,ने संबोधित किया उन्होनें ‘‘जियोग्राफिकल इंडिकेशन एंड इन्डस्ट्रियल डिजाइन’’ विषय पर शिक्षकांे को प्रशिक्षित किया।