14-07-2017 एकेएसयू में गुरुवे नमः का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2261
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सनातन परम्परा की दिखी झलक
सतना। ‘‘गुरू है तो जीवन है।’’ भारतीय सनातन परम्परा और वैदिक साहित्य के मतानुसार गुरू-शिष्य परम्परा का द्योतक पर्व है, गुरू पूर्णिमा। यह कृतज्ञता ज्ञापित करने का पर्व है। गुरू के प्रति नतमस्तक रहकर आभार व्यक्त करने का और आशीर्वाद प्राप्त करने का ताकि हम जीवन में कुछ बन सकें तभी तो कहा गया है गुरु का महत्व ईश्वर से भी बढकर है
कार्यक्रम का मंगलाचरण से हुआ शुभारम्भ
एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी सतना एम.के. त्रिपाठी एवं वरिष्टजनों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। ततपश्चात डाॅ. निमेश त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष स्प्रिचुअल स्टडीज ने मंगलाचरण े किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि डीन बायोटेक प्रो. आर.पी.एस. धाकरे मंचासीन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया
अतिथियों का किया गया सम्मान
गुर्रुब्रहमा,गुरुर्विष्णु,की आध्यात्मिक अनुभ्ूति के बीच एकेएस वि.वि. मे गुरुवे नमः का आयोजन किया गया।सतगुरू की कृपा से ईश्वर का साक्षात्कार भी संभव है। विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम में उपथित महानुभावों का सम्मान श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस मौके पर गुरुओं ने कुछ सुझाव एवं विश्वविद्यालय की विशिष्टता की बातें कीं। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान गुरु पूर्णिमा की दिव्यता, पवित्रता, तेजस्विता की झलक दिखी।
एकेएस के आयोजन में शरीक हुए अनुभवी प्राचार्य एवं शिक्षक
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिले के 35 विद्यालयों के प्राचार्यों एवं अनुभवी शिक्षकों के साथ अपने विचार साक्षा करते हुए चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना उन पुनीत उद्देश्यों को लेकर हुई है जिसमें शैक्षणिक वातावरण प्रबुद्ध बने। विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास हो, वे कैरियर में उन्नति के नये आयाम छुएं, इसी के साथ उन्होंने एकेएस के पाठ्यक्रम और विविध रचनात्मक पहलुओं के बारे में गुरुओं के समक्ष अपने विचार रखे। कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए जिला शिक्षाघिकारी सतना एस.के. त्रिपाठी ने कहा कि वेद व्यास के गुरोत्तर चरित्र एवं लोक भावना के कारण गुरू शिरोमणि माना गया। उन्होंने गुरू की महिमा से सभी को रूबरू कराया। इस पुनीत अवसर पर डाॅ. सी.के. टेकचंदानी ने फूड इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया और फूड टेक्नालाॅजी के कैरियर विकल्पों पर बातचीत की। कार्यक्रम में डीन एग्रीकल्चर डाॅ. के.आर. मौर्य, इं. आर.के. श्रीवास्तव ने भी सारगर्भित सम्बोधन दिया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
गुरुवे नमः कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सतना जिले के 35 स्कूलों के प्राचार्यों, वरिष्ठ प्राध्यापकों के साथ एकेएस विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का गरिमामय समापन करते हुए संचालक डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। और विश्वविद्यालय के विकास के लिये दिये गये सुझावों का तहेदिल से स्वागत किया।