13-04-2014 एकेएसयू के विद्यार्थी गयेे 28 दिवसीय प्रशिक्षण में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2216
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के बी टेक माइनिंग के विद्यार्थी साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि. कार्यालय बिलासपुर में विद्याथियों का 28 दिवसीय प्रशिक्षण है। विद्यार्थी कोरबा,बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, जोहिल्ला , सोहागपुर , जे एण्ड के ,छत्तीसगढ़ में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग पे है। इस बात की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थी एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों मे कार्य करेंगे। और विषय का समुचित ज्ञान प्राप्त करेगें जो उनके कैरियर के लिये मील का पत्थर साबित होगा। विद्याथियों ने इस ट्ªेनिंग प्रोग्राम को काफी महत्वपूर्ण बताया है। और कहा कि विषय से संबधित जानकारी काफी रोचक एवं ज्ञानवर्धक रही जो हमारे कैरियर मे बेहद उन्न्तीशील साबित होगी।
एकेएसयू में गुरु पूर्णिमा पर हुआ वृहद आयोजन
बी.काॅम कैप एवं सीएसपी विभाग ने किया आयोजित
सतना। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम आयोजित करके गुरुओं का सम्मान किया गया। मौका भी था और दस्तूर भी जहाॅ सनातन परंपरा के शानदार नजारे हुए। जिसमें सतना जिले के शिक्षकों का सम्मान किया गया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 13 जुलाई को अज्ञान रूपी अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरुओं का सम्मान किया गया जिसमे सैकडों सम्माननीय शिक्षकों ने सहभागिता दर्ज कराई।वि.वि प्रबंधन की तरफ से डायरेक्टर अमित सोनी ने सभी गुरुओं को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है ।