17 -07-2014 एकेएसयू में बी.एड का विद्यारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2218
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
म्ंगलाचरण से विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में बी.एड. प्रशिक्षिणार्थियो के लिये एजूकेशन विभाग द्वारा विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मंगलाचरण से हुआ शुभारम्भ
विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात डाॅ. निमेश त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष स्प्रिचुअल स्टडीज ने मंगलाचरण किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया फैक्ल्टी प्राची पाण्डेय ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया।
मंच पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमेन अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्धबोधन में छात्रों को आगे बढने एवं अध्यापन कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु गुरूजनों का मार्गदर्शन प्राप्त करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने अनुशासन एवं छात्र उपस्थिति पर विशेष जोर देते हुये कहा कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यक्रम मे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी डीन बायोटेक प्रो. आर.पी.एस. धाकरे डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी मंचासीन रहे।
वरिष्ठजनों का परिचय
प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने एकेएस के विभिन्न विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, एचओडी, एवं वरिष्ठजनों का परिचय दिया एवं उनकी उपलब्धियों और उत्कृष्ट कार्यो पर चर्चा कर उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आर.एस.मिश्रा ने किया।
ये रहे उपस्थित
विद्यारंभ कार्यक्रमके मौके पर डाॅ के.आर.मौर्य, इजी.आर.के.श्रीवास्तव, सी.के.टेकचंदानी, डाॅ. शेखर मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.एस.पी.गुप्ता, आर.एस.शर्मा, नीलकांत द्विवेदी, रवीस द्विवेदी एवं समस्त विभागों के फेक्ल्टीज उपस्थित रहे।
एकेएस यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस लर्निंग कोर्स का समापन
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना तथा नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में -सेफ्टी एवं पापुलेशन -विषय पर दो दिवसीय डिस्टेंस लर्निंग कोर्स का समापन हुआ जिसमें आर.डी.वर्मा (बीएचईल) भोपाल ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में म.प्र. के चुनिंदा चार संस्थानों को चयनित किया गया था जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी सतना शामिल है। इस कार्यक्रम में सतना, रीवा, पन्ना, छतरपुर,सीधी,मैहर इत्यादि क्षेत्रों के विभिन्न आई.टी.आई. संस्थानों के शिक्षकों को प्रशिक्षित होने का अवसर मिला। । विदित है कि यह पूरा कार्यक्रम मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड एप्लायमेंट नई दिल्ली तथा डायरेक्टर आॅफ स्किल डेवलपमेंट म.प्र. के संयुक्त प्रायोजन से प्रस्तुत किया गया।