Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150911-072524_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150911-072525_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में बीसवें हिन्दी दिवस के मौके पर कामर्स विभाग द्वारा ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हिन्दी विश्व में प्रकृति से उदार,सहिष्णु,एवं भारत की राष्ट्रीय चेतना की संवाहिका है। इसकी चार शैलियाॅ है उच्च हिन्दी,दख्खिनी,रेख्ता,उर्दू, इस मौके पर प्रो ़ित्रपाठी नें कहा कि किसी भी राष्ट्र की संस्कृति का आधार उसकी भाषा होती है और हम अपने समावेशी विकास के लिये दैनिक जीवन में सरल और सुगम हिन्दी का प्रयोग कर अपने विकास को गति दे सकते हैं। डाॅ. असलम सईद ने कहा कि देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखी जाने वाली मातृभाषा हिन्दी 258 मिलियन लोग प्रयोग करते हैं और यह विश्व की चैथी सबसे बडी भाषा है। छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता में हिन्दी कविताओं के माध्यम से छात्रों ऋषभ पाण्डे, तृप्ती शुक्ला,कृतिका जैन नें हिन्दी की स्वलिखित कविताओं का वाचन किया। अमन खान,नेहा पाण्डे,सुमंत द्विवेदी नें भाषण में हिन्दी की दशा और वर्तमान परिपेक्ष्य पर सारगर्भित बातें कहीं। ,वाद-विवाद में अर्चना त्रिपाठी,कृतिका जैन,सुमंत द्विवेदी नें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेशों में हिन्दी भाषा में दिए गए लेक्चर पर पक्ष विपक्ष में अपनी राय रखी ,पोस्टर प्रजेन्टेशन में हिन्दी दिवस विशेष पर रेनू वर्मा, रिöी पारेख, पवन प्रीत कौर नें हिन्दी के लिए आकृतियाॅ उकेरकर हिन्दी की प्रासंगिकता पर कला का रंग बिखेरा।कार्यक्रम में काॅमर्स विभाग के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने कहा कि हिन्दी एकता का सूत्रपात करने वाली भाषा है।इस मौके पर डाॅ.सच्चिदानन्द,विपुल शर्मा,भरत सोनी,रितिका बंसल,रेखा पटेल,नेहा समदरिया,बालेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को खास बनाया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1897
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150916-055209_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150910-101322_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150910-101323_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150910-101325_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150910-101327_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150910-101332_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150910-101335_1.jpg

Hits: 2080
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150908-090719_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150908-090721_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150908-090722_1.jpg

Hits: 2025
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150909-045820_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150909-045822_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150909-045823_1.jpg एकेएस वि. वि. के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने बिड़ला के समीप स्थित खड़े ट्रको में ड्राइवर तथा सहायक ड्रायवर को एड्स की गंभीरता के बारे में जानकारी देकर उन्हें एड्स विषय पर शिक्षित किया। छात्र-छात्राओं ने इस क्षेत्र में कार्य कर रही जी.के. एस. एस संस्था के साथ सभा की जिसमें समिति जी.के.एस.एस के संचालक, बिड़ला फैक्ट्री से आए बृजेन्द्र सिंह राठौर तथा आशीष तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को कैम्पस में उपस्थित टेªकर्स से एड्स के विषय में जानकारी इकट्ठा की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों के समूह के तीन भागों में बाँट कर पूर्व नियोजित प्रश्न सारणी सभी छात्रों में वितरित कर उन्हें टैकर्स के बीच संवाद हेतु भेजा गया इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जी.के.एस.एस के प्रमुख मि. निमराज  ने किया तथा मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया। 

Hits: 1900
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150908-090501_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150908-090510_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150908-090513_1.jpgगुरु-शिष्य परम्परा की अनूठी मिशाल का स्वरुप शिक्षक दिवस के अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी के ब्लाॅक ए, सी और ई के कार्यक्रमों में दिखा जहाॅ वैदिक मंगलाचरण के पश्चात उपस्थित गुरुओं को टीका लगाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। शिक्षकों नें कहा कि महापुरुषों की जीवनियों से प्रेरणा लेने एवं शिक्षक के बताए मार्गों का अनुशरण करने की ललक के साथ विद्यार्थियों मे लगन, अनुशासन, क्रिएटिविटी, मानवता, एम्बिशन का साथ हो तो जीवन में सफलता का साक्षात्कार करना सरल होगा।
इन विभागों में मना टीचर्स डे
बीकाॅम आनर्स सी.एस.पी. एवं सी.ए.पी. में शिक्षक दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया । डाॅ. राधाकृष्णन के जीवन वृत्त एवं राष्ट्रसेवा की मिशाल टीचर्स नें बताई जिसे विद्यार्थियों ने बडे मनोयोग से सुना।गरिमामय गीतों पर प्रस्तुतियों ने सभी को मोहित किया।बी.एड. विभाग में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिकुलपति हर्षवर्धन ने करते हुए कहा कि शिक्षक में विद्यार्थी के प्रति प्रेम एवं विषय का समुचित ज्ञान होना चाहिए। कार्यक्रम को ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस.मिश्रा ने भी संबोधित किया।
ये मिली नसीहतें
एकेएस के विद्यार्थियों को माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सर्वोदय स्कूल में लिए लेक्चर,माननीय प्रधानमंत्री के आॅनलाइन लेक्चर एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. अब्दुल कलाम जी की तरह उर्जावान एवं लगनशील होने के लिए टीचर्स ने प्रेरित किया और सत्य के लिए आग्रही होने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक तभी राष्ट्रनिर्माण कर सकेंगें जब विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करने का आग्रह करें।
ये प्राध्यापक रहे उपस्थित
एग्रीकल्चर विभाग के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. पाठक,डाॅ नीरज वर्मा,डाॅ. नंदराम, डाॅ त्रिभुवन सिंह, डाॅ. सी. के. टेकचंदानी, एम. के. पाण्डेय, इंजी अजीत सराठे, डाॅ.डूमर सिंह, कामर्स विभाग के शिक्षक दिवस समारोह मेें विभागाध्यक्ष असलम सईद,विपुल शर्मा,भरत सोनी,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,डाॅ.सच्चिदानंद,नेहा समदरिया,क्षिप्रा माथुर, रितिका बंसल,बालेश्वर कुमार,रेखा पटेल,बी.एड. विभाग के कार्यक्रम में प्राध्यापक शिखा त्रिपाठी,नीता सिंह,अनिरुद्व गुप्ता,डाॅ. बी. डी. पटेल एवं के साथ सभी फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

 

Hits: 1896
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150908-085957_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150908-090000_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150908-090002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150908-090004_1.jpg

Hits: 2062
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150909-092237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150909-092239_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150909-092240_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150909-092340_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150909-092243_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150909-092407_1.jpgराजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज,सतना में पीजीडीसीए, बीकाॅम एवं बीसीए के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए टीचर्स डे सेलिब्रेट किया । एकेएस वि. वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी,डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय, विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी, टीचर्स राजेन्द्र त्रिपाठी, अल्का सिंह , अनामिका , ने अपनी गरिमायी उपस्थित से कार्यक्रम को खुशनुमा बनाया।। शिक्षक दिचस पर मां सरस्वती एवं राधकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर कार्यक्रम की शुरूआत की कार्यक्रम में एकेएस वि. वि. के कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की महत्ता पर व्याख्यान दिया। उन्होने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे शिक्षक आपका हमेशा मार्गदर्शन करते है। इन्हे सम्मान दे और ज्ञार्नाजन करें शिक्षक दिवस के मौके पर सभी प्रस्तुतियों को विद्यार्थियों ने खास बनाया।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना

Hits: 1817
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150907-045101_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150907-045102_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150907-045103_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150907-045359_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150907-045401_1.jpg
80 विद्यार्थी और जिज्ञासाओं का हल देते ई- कामर्स हैदराबाद के कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर ने चार सत्रों में एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग द्वारा डिजिटल मार्केटिंग विषय पर आयोजित दो दिवसीय वर्कशाप में विद्यार्थियों के लिए नए ज्ञान का सूत्रपात किया। पार्टिसिपेंट ने बताया कि उन्होनें ‘हाउ टू कन्वर्ट लोकल बिजनेस टू ग्लोबल बिजनेस, हाउ टू प्रिपेयर एड, प्रैक्टिकल आस्पेक्टस् आॅफ आॅनलाइन बिजनेस, हाउ टू रीच मोर कस्टमर्स , डिस्कशन एबाउट कल्चर एण्ड पेडाॅगाजी आॅफ आईआईएम, पर विस्तृत जानकारी मिली इस दौरान विद्यार्थियों नें कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर से ग्लोबलाइजेशन और इंडस्ट्रियलाइलेशन के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी हासिल की।वर्कशाप में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों एवं पार्टिशिपेंटस को ‘फैकल्टी कोआर्डिनेटर‘, ‘स्टूडेंट कोआर्डिनेटर‘, ‘पार्टिशिपेंट्स एण्ड मेरिट स्टूडेंट‘ के काॅर्पडाइम 2015-16 का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।इस दौरान मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा , डाॅ. प्रदीप चैरसिया, श्वेता सिंह, साधना शुक्ला, शीनू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, विजय प्रकाश , चंदन सिंह , प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1888
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150907-043026_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150907-043028_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150907-043029_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150907-043030_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150907-043032_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150907-043033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150907-043035_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150907-043037_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150907-043039_1.jpg

Hits: 1992
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150904-050420_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150904-050422_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन गुरुवार केा किया गया। सर्टिफाइड सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन कन्सल्टेंट के रूप मे सर्टिफिकेशन प्राप्त युवा उद्यमीं एवं कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर ने आॅनलाइन मीडिया के परिपेक्ष्य में काफी अहम जानकारियां विद्यार्थियों एवं पार्टिशिपेंटस से शेयर कीं। वह वर्तमान में ई- कामर्स हैदराबाद में कार्यरत् हैं ज्ञान सुंदर को ई- मार्केट प्लेस का स्पेशलिस्ट माना जाता है। यह वर्कशाॅप आईआईएमके कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।वर्कशाप में सहभागिता दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को काॅर्पडाइम 2015-16 का पार्टिशिपेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा । वन टू वन कन्वर्सेसन के दौरान आई.आई.एम से एम.बी.ए. ज्ञान सुंदर नें मोबाइल,वेबसाइट,इंटरनेट के तकनीकी पहलुओं से पार्टिसिपेंन्ट को जानकारी दी। दो दिन की वर्कशाप के दौरान 80 पार्टिसिपेन्टस को चार सत्रों में होस्टिंग ए बेबसाइट, परचेजिंग डोमेन नेम, डिजिटल मार्केटिंग वर्सेस ट्रेडिशनल मार्केटिंग,सर्च इंजन आॅप्टिमाइजेशन, इन बाउण्ड मार्केटिंग, पे पर क्लिक, मार्केट एनाॅलिसिस, रिर्पोट एनॅालिसिस, काॅम्पटीशन राउण्ड पर सारगर्भित और नव प्रवर्तित जानकारियां पीपीटी के माध्यम से शेयर की जाएगीं। इस दौरान वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,प्रतिकुलपति आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी ,आई.टी.हेड सोनू सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, , फैकल्टी श्वेता सिंह ,साधना शुक्ला, शीनू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, विजय प्रकाश, चंदन सिंह ,प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1804
0