एकेएस वि.वि.के समाजकार्य के छात्रों ने एड्स विषय पर दी जागरुकता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1900
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने बिड़ला के समीप स्थित खड़े ट्रको में ड्राइवर तथा सहायक ड्रायवर को एड्स की गंभीरता के बारे में जानकारी देकर उन्हें एड्स विषय पर शिक्षित किया। छात्र-छात्राओं ने इस क्षेत्र में कार्य कर रही जी.के. एस. एस संस्था के साथ सभा की जिसमें समिति जी.के.एस.एस के संचालक, बिड़ला फैक्ट्री से आए बृजेन्द्र सिंह राठौर तथा आशीष तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को कैम्पस में उपस्थित टेªकर्स से एड्स के विषय में जानकारी इकट्ठा की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों के समूह के तीन भागों में बाँट कर पूर्व नियोजित प्रश्न सारणी सभी छात्रों में वितरित कर उन्हें टैकर्स के बीच संवाद हेतु भेजा गया इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जी.के.एस.एस के प्रमुख मि. निमराज ने किया तथा मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया।