Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_06nav-swadesh_20150901-061123_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-raj-express_20150901-061152_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-dainik-kirti-kranti_20150901-061212_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-daink-bhaskar_20150901-061214_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-jansandesh_20150901-061217_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-nai-duniya_20150901-061219_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-nav-bharat_20150901-061222_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-patrika_20150901-061224_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-star-samchar_20150901-061225_1.jpgb2ap3_thumbnail_15H28-star-samchar1_20150901-061228_1.jpg

Hits: 2041
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150828-055135_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150828-055137_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150828-055138_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय सतना में गुरूवार को 3 बजे से परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ”शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस योजना ” के तहत शिविर का आयोजन किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के तकरीबन 500 विद्यार्थियों ने सेमिनार में भाग लिया । सेमिनार में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए रिजनल ट्रान्सपोर्ट आॅफीसर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि वाहन चलाने के दौरान जीवन की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। उन्होने अपने अनुभव विद्यार्थियों से शेयर किए एवं कहा कि लाइसेंस बनवाने के लिए आपको दलालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें । किसी भी तरह की लाइसेंस की परेशानी के लिए आप आरटीओ से सीधे संपर्क कर सकते हैं।इस दौरान एकेएस वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅयरेक्टर अवनीश सोनी ,प्रो. आर. एन. त्रिपाठी के साथ तीरथ पाण्डेय (लाइसेंस शाखा प्रभारी),दर्शना वाकड़े, (सहायक लाइसेंस शाखा कैम्प प्रभारी),रितेश सिंह कुशवाहा(स्मार्ट चिप प्रभारी )उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1875
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150828-054742_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150828-054743_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150828-054744_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सभागार सी-11 में ”प्रोएक्टिवआई” के संस्थापक मोटिवेशनल गुरू वरूण चमड़िया ने बी.टेक डिप्लोमा फस्र्ट सेमेस्टर के मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, सीमेंट टेक्नालाॅजी, एग्रीकल्चर, बाॅयोटेक के विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद व्याख्यान वर्कशाप मे दिए। उल्लेखनीय है कि बतौर स्पीपक वरूण चमड़िया ने अब तक 200 से ज्यादा मोटिवेशनल वर्कशाप और 1600 घंटे से ज्यादा की ट्रेनिंग प्रशिक्षणार्थियों को देकर उनके जीवन में आशाओं का संचार किया हैं।
वरूण ने लियोनार्डो द विंसी, आइडियो डिजाइन थिकिंग एप्रोच, टाॅनी राबिन्स , मार्कस बकिंघम, जय अब्राहम, पर गहरा अध्ययन किया है। यह पूरा कार्यक्रम किसी भी व्यक्ति को खुद को समझने की दिशा में अभिनव कार्यक्रम है। वरूण ने प्राब्लम साल्ंिवग ,डिसीजन मेकिंग, क्रियेटिव थिकिंग एबिलिटी पर विद्यार्थियों से बातचीत की व कक्षाओ में बोरियत् और फोकस की कमी दूर करने के सरल उपाय भी बताए। एक दिवसीय वर्कशाप के दौरान प्रजेन्टेशन, ग्रुप स्टड्ीज, प्लानिंग और परीक्षा के लिए कैसे पढ़ना है यह भी विद्यार्थियों को सिखाया गया।
माइंड मैपिंग फण्डामेंटल, साइंस बिहाइन्ड माइंड मैपिंग, मेटाकाग्नीशन, इनक्रीजिंग, इफीसिएंसी, फास्ट एक्सेस टू क्रियेटिव आईडियाज, रिकॅाल ड्यूरिंग लर्निंग से विद्यार्थियों को परिचित कराया । वर्कशाप के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हे आईडिया जनरेशन, न्यू कनेक्शन, मेमोरी इम्प्रूवमेंट ,इफिसिएंसी इम्प्रूवमेंट के साथ एन्टाॅयर ब्रेन के उपयोग की जानकारी मिली । इस अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. जी. सी. मिश्रा, डाॅयरेक्टर अवनीश सोनी, मनीष अग्रवाल एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1965
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150828-054352_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150828-054353_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150828-054355_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150828-054355_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150828-054356_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150828-054357_1.jpg

Hits: 2127
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150827-095846_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150826-085737_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150826-085739_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150826-085741_1.jpg

Hits: 2120
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150827-055216_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150827-055217_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी.,एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने सोहावल ब्लाक के ग्राम देउरा में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। किसान संगोष्ठी कार्यक्रम की गरिमा बढाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मिश्र, कलेक्टर ,सतना एवं अध्यक्षता संजय सिंह पुलिस अधीक्षक,सतना ने की। और देवरा ग्राम को इसी मंच से अनेक सौगातें भी श्री संतोष मिश्र जिलाधीश,सतना द्वारा मिलीं।
इन योजनाओं की मिली सौगात-कलेक्टर ने दिए त्वरित निर्देश
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एकेएस वि.वि. के ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी नें जिले के कलेक्टर संतोष मिश्र को जब मंच से आमंत्रित किया तो उन्होनें गांव के संर्वागीण विकास के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया। छात्राओं एवं उपस्थित जनों को उन्होंने प्रोत्साहित किया एवं एकेएस वि.वि. द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सार्थक प्रयासों की सराहना भी की उन्होने देवरा स्कूल मे शौचालय बनवाने, शासकीय विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रोन्नत करने एवं गोबर गैस प्लांट लगवाने की घोषणा करते हुए संबधित अधिकारियों को सभी विषयों पर दिशा निर्देश दिए साथ ही देउरा गांव को आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा भी की। श्री मिश्र ने रावे योजना की प्रशिक्षणार्थी छात्राओं को सलाह दी कि वे समग्र स्वच्छता अभियान, वृद्वावस्था पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्यवयन में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्राओं को रावे कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करनें के साथ ही उनके अभिनव प्रयासों की भी सराहना की। उन्होनें ग्रामवासियों को नदी की साफ-सफाई पर ध्यान देनें की सलाह दी तथा मूर्ति विसर्जन हेतु पृथक से एक समुचित आकार के गढढे का निर्माण कराये जानें की आवश्यकता पर जोर दिया एवं इस हेतु हल्का पटवारी एवं पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। देवरा विद्यालय की पुताई हेतु जिला कलेक्टर ने 3000 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
एकेएस वि.वि.ने लिया देवरा गाॅव को गोद-इन्होने की शिरकत
कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के बाद प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन नें वि. वि. के अधिकारियों का परिचय देते हुए ग्राम देउरा को एकेएस वि.वि. की तरफ से गोद लेने की घोषणा की। एकेएस वि.वि. के डाॅ. आर. एस. पाठक डीन एग्रीकल्चर ने विद्यार्थियों द्वारा रावे कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। रावे इंचार्ज डाॅ. डूमर सिंह ने कृषि कार्य अनुभव का छात्रों के लिए महत्व एवं कृषको के विकास के बारे में जानकारी दी।ए.पी.सुमन उप निदेशक कृषि नें जिले मे चल रही कृषि योजनाओं एवं किसानो के विकास हेतु अपने सुझाव दिए।श्री मसकेाले ने कहा कि किसान योजनाओं का लाभ लें। इस अवसर पर एकेएस वि. वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, ओ. एस. डी. प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ. नीरज वर्मा, एग्रीकल्चर विभागाध्यक्ष, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, कृषि इंजीनियर मसकोले,पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी सी. के. मिश्रा, एसएडीओ, संजय गर्ग उपस्थित रहे।
एकेएस की रावे छात्राऐं होगीं 26 जनवरी पर पुरस्कृत
श्री मिश्र ने एकेएस की छात्राओं के रावे के अंतर्गत किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य पर आगामी 26 जनवरी 2016 को एकेएस वि.वि. की रावे छात्राएं दीपशिखा,चित्रलेखा,पारूल,प्रोनिता,सरोज,पूजा,प्रियंका,मीनल,शैलू,सविता,शिल्पी,आरजू,मोनिका,रानी,सीमा को सम्मानित करनें की घोषणा भी की । श्री मिश्र छात्राओं के प्रयास से संतुष्ट हुए और उन्हें शुभकामनाऐं दीं। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया और छात्राओं के कार्यो की सराहना की।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1900
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150826-054019_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150826-054020_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150826-054022_1.jpg

Hits: 2125
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150826-053623_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150826-053623_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150826-053624_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150826-053624_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150826-053625_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150826-053626_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150826-053627_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150826-053628_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150826-053629_1.jpgदेश की ख्यातिलब्ध दो कंपनियों प्रणव विकास इंडिया लि., फरीदाबाद व एक्में क्लीन एनर्जी प्रा. लि. के एच. आर.मैनेजर ने ट्रेनी प्रोडक्शन इंजीनियर पद के लिए शनिवार को एकेएस कैम्पस में छात्रों का इंटरव्यू लिया इस दौरान कंपनी ने डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रतिभाशाली छात्रों ने एच. आर. मैनेजर के सामने चयन के लिए टेस्ट दिया । प्रणव विकास इंडिया लिमिटेड ने डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 40 छात्रों का चयन, ट्रेनी प्रोडक्शन इंजीनियर  पद के लिए किया । प्रणव विकास इंडिया लिमिटेड एल्यूमीनियम हीट एक्सचेंजर्स के क्षेत्र में दो दशको से अधिक समय से उत्कृष्टता के साथ कार्य कर रहा है। जबकि एक्में क्लीन एनर्जी प्रा. लि. सोलर सल्यूशन्स एवं पावर लिमिटेड के क्षेत्र में जाना -माना नाम है। एक्में में डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 12 छात्रों का चयन किया गया है। चयनित ट्रेनी प्रोडक्शन इंजीनियंिरग के छात्रों को 1.50 लाख सालाना के पैकेज पर कैम्पस सेलेक्सन हुआ है। इस बात की जानकारी कंपनी के एच. आर ने दी । कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए वि. वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों को ट्रेनी प्रोडक्शन इंजीनियर के पद के लिए चयनित किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को वि. वि. प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1913
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150825-063718_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2---Copy_20150825-063719_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150825-063720_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150825-063721_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150825-063722_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150825-063724_1.jpg

Hits: 2127
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150825-063145_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150825-063146_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150825-063147_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150825-063147_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150825-063148_1.jpgएकेएस वि.वि. के सभागार में शनिवार को कांफ्रेन्स के दूसरे दिन की शुरूआात प्रतिभागियों द्वारा फार्मेसी क्षेत्र से संबधित विभिन्न विषयों पर पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से हुई। इसी कडी में टेक्निकल सेशन में ”रेशनल यूज आॅफ एक्सपेरिमेंन्टल एनीमल्स एण्ड एप्लीकेशन थ्री आर प्रिंसिपल्स ” पर डाॅ. पॅापिया बिगोनिया ( प्रिंसिपल , राधारमण काॅलेज आॅफ फार्मेसी, भोपाल )ने , ”यूजेज आॅफ कम्प्यूटर असिस्टेड लर्निंग फाॅर टीचिंग एनीमल एक्सपेरिमेंन्ट” पर जीतेन्द्र त्रिपाठी (टेरीटरी मैनेजर, हेल्थ साइंस अल्सवेयर ,भोपाल ),”रेग्यूलेटरी टाॅक्सीकोलाॅजी- ए बर्डस आई प्रर्सपेक्टिव” पर डाॅ. अक्षय द्वारकानाथ ( प्रिंसिपल साइंटिस्ट,रेग्यूलेटरी टाॅक्सीकोलाॅजी, सीएसआईआर इंडियन इंस्टीटयूट आॅफ टाॅक्सीकोलाॅजी रिसर्च लखनऊ ), ”एनीमल रिसर्च ,इट्स अल्टरनेटिव एण्ड सीपीसीएसईए” पर डाॅ. नीरज उपमन्यू ( प्रो. एंड हेड स्कूल आॅफ फार्मेंसी एंड रिसर्च सेंटर ,पीपुल्स यूनिवर्सिटी भोपाल), ”रेग्यूलेटरी रिक्वायरमेंट फाॅर इन्वेस्टिगेस्नल न्यू ड्रग एप्लीकेसन” पर डाॅ. विवके वी. भेंासले( साइंटिस्ट डिवीजन आॅफ क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंन्टल मेडिसिन सीएसआईआर लखनऊ ने विस्तृत व्याख्यान दिए।
विदाई समारोह व सर्टिफिकेट कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
विदाई समारोह को एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. बानिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी नें उपस्थित जनों को संबोधित किया एवं कान्फ्रेन्स की गरिमा बढाई। नेशनल कान्फेन्स के चेयरमैन डॅा. आर.पी.एस.धाकरें ,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन,आर.एन. त्रिपाठी (स्पेशल गेस्ट),नें प्रतिभागियों को प्रतिभागिता सर्टिफिकेट अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।इस मौके पर सभागार में एकेएस विवि. के फार्मेसी व बायोटेक के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।काॅन्फ्रेन्स के दौरान कर्नाटक,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ से तकरीबन 300 प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज कराकर कान्फ्रेन्स को सफल बनाने में खास योगदान दिया।इनमें मेडिकल,फार्मेसी,आयुर्वेद,वैज्ञानिक एवं शोध संस्थानों से प्रतिभागी शामिल हुए।
एकेएसयू फार्मेसी के ये टीचर्स रहे उपस्थित
एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल सांइस एंड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ‘‘इनोवेशन इन अल्टरनेटिव टू एनीमल एक्सपेरीमेन्टेशन फ्राम ड्रग डिस्कवरी टू ड्रग डिलेवरी’ विषय पर दो दिवसीय इंडियन फार्माकोलाॅजिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘फस्र्ट एन्युअल सेन्ट्रल जोन कांफ्रेन्स का समापन शनिवार को हुआ। कान्फ्रेन्स इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च,नई दिल्ली द्वारा स्पान्सर्ड है।कान्फे्रन्स में फार्मेसी एवं बायोटेक विभाग के फैकल्टीज डाॅ कमलेश चैरे, सीपी सिंह, प्रियंका गुप्ता,प्रभाकर तिवारी,प्रदीप त्रिपाठी,अंकुर अग्रवाल,,नवल सिंह,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह,राजेन्द्र सिंह ,सत्येन्द्र कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।
एकेएसयू में ”फस्र्ट एन्युअल सेन्ट्रल जोन नेशनल कांफ्रेन्स” ने छोड़़़ी छाप-ऐसे हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन अतिथियों एवं वक्ताओं को धन्यवाद देकर फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया।तत्पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

 

Hits: 1869
0