Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

एकेएस विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 25 एवं 26 सितम्बर 2015 को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश के प्रख्यात साइंटिस्ट, इंजीनियर्स, टेक्नोक्रेट्स के भाग लेने की सहमति वि.वि. को प्राप्त हुई है। सेमिनार में डाॅ. रजनी लखानी सीबीआरआई रुड़की, डाॅ. रंजन मंडल स्कूल आॅफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर भोपाल, डाॅ. बी.के. जार्ज सीनियर साइंटिस्ट एनईईआरआई नागपुर, डाॅ. अभिषेक श्रीवास एनआईसीएमएआर इन्दौर, डाॅ. जैन गवर्मेंट इंजीनियरिंग काॅलेज रीवा, डाॅ. कोटा सीतारामान्जनेयुलु सेन्ट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट न्यू डेलही, राहुल रेलेगावकर वीएनआईटी नागपुर, इंजी. आर.सी. माहेश्वरी एक्सपर्ट हाइड्रोलाॅजिस्ट भोपाल, डाॅ. अजय टिम्बरकर वीएनआईटी नागपुर शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस समय देश में अधोसंरचना विकास पर नई टेक्नाॅलाॅजी को विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस सेमिनार में प्रतिभागियों द्वारा आधुनिक संरचना एवं निर्माण पर गंभीर विचाार विमर्श किया जावेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त इन विषय विशेषज्ञों द्वारा न केवल अपने शोध पत्र पढ़े जायेंगे, बल्कि अपने महत्वपूर्ण सुझावों से राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को अपनी संस्तुति भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने की दृष्टि से शोध संगोष्ठी के निष्कर्श, अधोसंरचना, विकास एवं आधुनिक शहर बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। संगोष्ठी के संयोजक डाॅ. प्रदीप मजूमदार सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डाॅ. जी.सी. मिश्रा डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा सतना शहर के इंजीनियर्स, बिल्डर्स, डेवलपर्स एवं सीमेन्ट उद्योग के प्रतिनिधियेंा एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अधिकारियों को शोध गोष्ठी में आमंत्रित किया गया है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1789
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150928-084556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150928-084557_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150928-084558_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150928-084559_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150928-084600_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150928-084602_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150928-084603_1.jpg

Hits: 1879
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150928-052149_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150928-052153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150928-052208_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150928-052224_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150928-052228_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150928-052231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150928-052235_1.jpgमिस फ्रेसर नित्या एवं मिस्टर फ्रेसर्स सिद्वार्थ,हम हैं पार्टी के सिकंदर बनकर इतराए चुने चेहरे
एकेएस वि.वि. के खचाखच भरे सभागृह में बी.टेक.एग्रीकल्चर इंजी. के प्रवर विद्यार्थियों नें भव्य पार्टी का आयोजन किया।एकेएस के चैयरमैन अनंत कुमार एवं विद्वजनों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया और बुधवार को जैसे ही घडी की सुइयों नें ग्यारह तीस पर दस्तक दी तो छात्रों को प्रतिश्ठित मंचासीन अतिथियों के आशीर्वचन मिले स्टूडेन्टस ने तालियाॅ बजाकर विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। वि.वि. के बी.टेक.एग्रीकल्चर संकाय के नवागत विद्यार्थियों के स्वागत के लिए वरीय छात्रेंा नें गीत-संगीत से सजी भव्य शानदार फ्रेसर्स पार्टी दी।
‘‘लहरियों की छिडी तान, झूमें छात्र-छात्राऐं‘‘
सुमधुर सरस्वती वंदना की पेशकश नें सभागार को आध्यात्म के रस में भिगोया। प्रस्तुतियों के झरोंखों से मंद बयार की मानिंद निकलने वाली कला की मधुर लहरी और मीठी आवाजों का लरजता करिश्मा हर किसी पर खुमार सा छाया। नृत्य विधा में भरतनाट्यम और डिस्को,रैप,जैज,भॅागडा के प्रस्तुतीकरण और प्रस्तोता को सभागार के छात्र-छात्राओं ने दाद दी तालियों से जोश-ओ-खरोश का परिचय दिया। फिल्म कयामत से कयामत तक का गीत ‘‘ऐ मेरे हमसफर एक जरा इंतजार, सुन सदाई दे रही है मंजिल प्यार की गीत के साथ जैसे ही मुस्कुराने की वजह तुम हो दिल लगाने की वजह तुम हो...के अंतरे और मुखडे को सभी ने गुनगुनाया बिहारी गीत स्कूटर की पेशकश ने संगीत और गीत का मिलन कराया नदी और जलतरंगों की धार सी बह चली जब गीतो की प्रस्तुतियाॅ चलती रहीं। कुमार विश्वास की कविता ‘‘कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है मगर दिल की बेचैनी को काई घायल समझता है के कविता पाठ ने मौके को खुशनुमा एहसासों से भर दिया। फिल्म बरखा के राहत फतेह अली खान के स्वर दिए सूफी गीत ‘‘तू कितनी खूबसूूरत है,फिदा दीदार पर तेरे‘‘ने माहौल को रुमानी बनाया। फिल्म कुदरत की गीत‘‘तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल‘‘ को विकास ने जोश-जज्बे से सुर दिया।‘‘मिले जब हम तुम‘‘ की पाकीजगी को शुभाषिनी ने गुनगुनाया तो गीत दिलों में उतरता गया।
मिमिक्री का फुल-टू डोज
अमिताभ की पुरकशिश आवाज में रिश्ते में हम तुम्हारे, शाहरुख की अदा में सत्तर मिनट, राजकुमार की जिनके घर काॅच के बने होते है और शैफ के डाॅयलाॅग्स मंच की कशिश में शामिल रहे।मिमिक्री के दौरान छात्रों ने खूब मौजमस्ती की। उसी दौरान बेस्ट परफार्मर नंदसुमन को चयनित किया गया।
मि. एवं मिस फे्रसर-साथियों ने चुनें दो मुस्कुराते दमकते चेहरे
मिस्टर फ्रेसर सिद्वार्थ एवं मिस फ्रेसर नित्या के चुने जाने पर तालियों से उनका स्वागत किया गया। फ्रेसर्स पार्टी को सभी छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में यादगार फ्रेसर्स पार्टी 2015 की पिक के लिए अतिथियों के साथ छात्र-छात्राऐं मंच पर हॅसते मुस्कुराते आए और कैमरे ने कैद किया बी.टेक एग्रीकल्चर के नवप्रवेशी छात्रों की हॅसती और आॅखों को सुकून और खुशी भरे पलों को खास दीदार कराती तस्वीरें । यादगार ेसर्स पार्टी 2015 आगाज से अंजाम तक बी.टेक एग्रीकल्चर के सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को खूब नसीहते दीे खुशनुमा इंट्रो लिया और स्वागत किया- वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी फाॅर नाॅलेज एण्ड कॅरियर।

ये रहे उपस्थित
गरिमामय फ्रेसर्स पार्टी के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ. आर. एस. पाठक, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. नंदराम ,डाॅ. त्रिभुवन सिंह,डाॅ.शेखर मिश्रा,डाॅ. नीरज वर्मा,इंजी. अजीत सराठे,इंजी. करुणानिधान सिंह,इजी.विजय सिंह,इंजी. मनीष कुशवाहा की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। एंकर्स आदित्य,वैभवी,सतीश और शिवानी ने फ्रेसर्स पार्टी को जुबानी जज्बे से एकाकार किया और इसे खास बनानें में हवा के झोंकों की तरह लफ्जों को नज्मों की तरह पिरोया और जज्बातों की खूब बानगी पेश की।जिसे सभी ने खूब एंज्वय किया,तहेदिल से स्वीकार किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1911
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150928-073051_1.jpg

Hits: 1936
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150922-065508_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150922-065515_1.jpgमहापौर ने की छात्रों से मुलाकात,जानी सुविधाऐं और मिशन कार्य
एकेएस वि.वि. के समाजकार्य के छात्रों ने धारकुंडी के समीप स्थित स्वामी सच्चिदानंद चिकित्सालय का अवलोकन किया। छात्रों कों अस्पताल के निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि 30 बिस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना 3 वर्ष पूर्व हुई इसका उद्देश्य ग्रामीण मरीजों को बेहतर व शहरों के समकक्ष स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। कैम्पों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी दी जाती है। महापौर ममता पाण्डेय ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा स्वास्थ्य विषय पर प्रोजेक्ट करने की चर्चा करने पर उन्होंने अपनी तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात भी कही। विजिट के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1866
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150922-062646_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150922-062656_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150922-062706_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150922-062713_1.jpgरावे कार्यक्रम के तहत एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों नें ग्राम मतहा के शासकीय प्याज भण्डार गृह तथा कुशवाहा नर्सरी की विजिट कर फसलों की किस्मों और उनकी पैदावार पर जानकारी प्राप्त की । सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्र अमन, राजकुमार, महेन्द्र , मोहन, पवन, सुरेन्द्र, कृष्णा, एवं पवित्र ने सहभागिता दी। छात्रों ने माध्यमिक विद्यालय ग्राम जिगनहट मे सर्व शिक्षा अभियान चलाया जिसमें राजेन्द्र, अरविंद, हरीश, विजेन्द्र, विनय, अनूप, शिवम, पंकज, शामिल रहें।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना

Hits: 1860
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150922-050204_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150922-050207_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150922-050210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150922-050213_1.jpgएकेएस वि.वि. मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा पांचवे सेमेस्टर के 40 छात्रों ने सतना सीमेंट की विजिट की इस दौरान विद्यर्थियों ने सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग की प्रोसेस एवं प्रोडक्शन का अध्ययन किया । विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदशर््ान फैकल्टी आलोक रंजन तिवारी, आर्यन शुक्ला, एवं बालेन्द्र विश्कर्मा ने किया ।
एकेएसयू के इंजी. मेे राष्ट्रीय सेमिनार 25,26 सितम्बर को
एकेएस वि.श्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप मजूमदार ने जानकारी दी कि ‘‘रिसेन्ट एडवांस इन सिविल इंजीनियरिंग ( रेस-2015) का 25एवं 26 सितम्बर को आयोजन किया जाएगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना

Hits: 1925
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150922-045636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150922-045637_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150922-045639_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150922-045641_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150922-045642_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150922-045643_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150922-045645_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150922-045648_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150922-045650_1.jpg

Hits: 1980
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150921-051045_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150921-051047_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150921-051049_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150921-051050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150921-051050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150921-051051_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150921-051052_1.jpgफूड टेक्नाॅलाॅजी के 2015-16 बैच के फूड टेक इंजीनियर्स नें कला के कई नायाब आयामों के बीच फ्रेसर्स पार्टी में धूम मचाई। जी हाॅ यह है स्टूडेन्ट्स की वि.वि. में प्रवेश करने के बाद दोस्तों के साथ की गई फ्रेसर्स पार्टी दमकते चेहरों और रंगीन परिधानों में सजे एकेएस के विद्यार्थी सभागार की रौनक के नूर बनकर इतरा रहे थे ये खुशी थी विवि. की दहलीज पर आकर बडे आकाश का साक्षात्कार करनें की । रविवार के दिन को खास बयाॅ करती एकेएस यूनिवर्सिटी के फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग की फ्रेसर्स पार्टी , जहाॅ फयूजन में डाॅस का तडका लगा और ताल से ताल मिला छात्र-छात्राऐं खूब थिरके। एकल एवं युगल गीतों की प्रस्तुतियों में अलहदा लफजों की बानगी पेश करते हुए एंकर्स तंजिला सिददीकी,विवेक,भाग्यश्री ने हर प्रस्तुति के लिए जब पुरकशिश आवाज दी तो सभागार में तालियों की गडगडाहट के बीच खूब रंग जमा।
इनके लिए हैं खास पल

फूड टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों द्वारा आर्गनाइज फ्रेसर्स पार्टी का सेलीबे्रशन खास रहा विश्वविद्यालय मे पहला कदम रखने जा रहे उन फ्रेसर स्टूडेंट्स के लिए जो अपने सपनों को आकाश की उंचाॅइयों पर देखना चाहते हैं । कुछ बनना चाहते है कुछ कर दिखाना चाहते हैं और यही जज्बा दिखा स्टूडेन्टस के एटीट्यूड मे, मैनर में और कान्फीडेन्स में। करीने और सादगी के बीच सेलिब्रेट की गई फ्रेसर्स पार्टी में मस्ती हुई ब्रेक डाॅस का रंग जमा ,जुदा अंदाज में नाचकर, गाकर एवं स्पीच के साथ जिसे गति मिली कार्यक्रम की औपचारिक शरुआत के बाद।
हुआ फूड टेक्नाॅलाॅजी की फ्रेसर्स शुभारंभ

फ्रेसर्स पार्टी का गरिमामय शुभारंभ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.सी.के.टेकचंदानी, डाॅ. प्रधान नें माॅ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष नमन एवं दीप प्रज्वलन कर किया ।तत्पश्चात छात्रौं नें अतिथियों का सम्मान किया ।विद्यनजों ने सभी के आर्शीवचन एवं शुभाशीष दिया।फूड टेक्नाॅलाॅजी संकाय की फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान डाॅ. राजेश मिश्रा एवं फूड टेक्नाॅलाॅजी फैकल्टी मेम्बर्स के साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थित खास रही।

चुुने गए मि. एवं मिस फे्रसर

मिस्टर फ्रेसर नंदिता एवं एवं मिस फ्रेसर अरविंद के चुने जाने पर तालियों से उनका स्वागत किया गया। अलहदा रंग और परिधानों की अजीब कशिश और खुशनुमा पलों के बीच मिस्टर पार्टी विपिन व मिस पार्टी जान्हवी नें पार्टी को खास बनाया। रंग और नूर से सजी फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग की फ्रेसर्स पार्टी को सभी छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में यादगार फ्रेसर्स पार्टी 2015 की पिक के लिए अतिथियों के साथ छात्र-छात्राऐं मंच पर आए और कैमरे ने कैद किया फूड टेक्नाॅलाॅजी के नवप्रवेशी छात्रों की हॅसती,मुस्कुराती और आॅखों को सुकून और खुशी भरे पलों को खास बनाती तस्वीरें । आगाज से अंजाम तक फूड टेक्नाॅलाॅजी के सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को खूब एप्ल्यूड किया, नसीहते दीे, इंट्रो लिया और तहेदिल से कहा -वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी।

Hits: 1887
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150922-045248_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150922-045251_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150922-045253_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150922-045255_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150922-045257_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150922-045258_1.jpg

Hits: 2031
0