एकेएस विवि में विश्व हिन्दी दिवस समारोह पर कार्यक्रम 258 मिलियन लोग प्रयोग करते हैं हिन्दी-है विश्व की चैथी सबसे बडी भाषा-असलम सईद
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1897
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में बीसवें हिन्दी दिवस के मौके पर कामर्स विभाग द्वारा ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हिन्दी विश्व में प्रकृति से उदार,सहिष्णु,एवं भारत की राष्ट्रीय चेतना की संवाहिका है। इसकी चार शैलियाॅ है उच्च हिन्दी,दख्खिनी,रेख्ता,उर्दू, इस मौके पर प्रो ़ित्रपाठी नें कहा कि किसी भी राष्ट्र की संस्कृति का आधार उसकी भाषा होती है और हम अपने समावेशी विकास के लिये दैनिक जीवन में सरल और सुगम हिन्दी का प्रयोग कर अपने विकास को गति दे सकते हैं। डाॅ. असलम सईद ने कहा कि देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखी जाने वाली मातृभाषा हिन्दी 258 मिलियन लोग प्रयोग करते हैं और यह विश्व की चैथी सबसे बडी भाषा है। छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता में हिन्दी कविताओं के माध्यम से छात्रों ऋषभ पाण्डे, तृप्ती शुक्ला,कृतिका जैन नें हिन्दी की स्वलिखित कविताओं का वाचन किया। अमन खान,नेहा पाण्डे,सुमंत द्विवेदी नें भाषण में हिन्दी की दशा और वर्तमान परिपेक्ष्य पर सारगर्भित बातें कहीं। ,वाद-विवाद में अर्चना त्रिपाठी,कृतिका जैन,सुमंत द्विवेदी नें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेशों में हिन्दी भाषा में दिए गए लेक्चर पर पक्ष विपक्ष में अपनी राय रखी ,पोस्टर प्रजेन्टेशन में हिन्दी दिवस विशेष पर रेनू वर्मा, रिöी पारेख, पवन प्रीत कौर नें हिन्दी के लिए आकृतियाॅ उकेरकर हिन्दी की प्रासंगिकता पर कला का रंग बिखेरा।कार्यक्रम में काॅमर्स विभाग के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने कहा कि हिन्दी एकता का सूत्रपात करने वाली भाषा है।इस मौके पर डाॅ.सच्चिदानन्द,विपुल शर्मा,भरत सोनी,रितिका बंसल,रेखा पटेल,नेहा समदरिया,बालेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को खास बनाया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना