Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150825-062721_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150825-062722_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150825-062723_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150825-062724_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150825-062725_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150825-062726_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150825-062727_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150825-062727_1.jpg

Hits: 2174
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150825-062519_1.jpg

Hits: 2085
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150822-055224_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150822-055225_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150822-055226_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150822-055228_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150822-055230_1.jpgएकेएस वि.वि. में आयोजित कांफ्रेन्स के मुख्य वक्ता डाॅ. बी. दिनेश कुमार ने इंडियन फार्माक्लाॅजिकल सोसायटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि‘‘रिसर्च फील्ड मंे होते है लैंब में नहीं’’, आप सब पर गुरुत्तर दायित्व है कि आप भारत की फार्मेसी फील्ड को समृद्व करें । डाॅ. नीरू सिंह ने इंडियन फार्माक्लाॅजिकल सोसायटी के कार्यक्षेत्र, अवधारणा एवं विचार पर पी.पी.टी. के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि ‘‘ट्राइबल एरिया रिसर्च हमारे देश के व्यापक हित में है‘‘और इस पर वर्तमान में काम हो रहे हैं।
ये था विषय और ये रहे उपस्थित
एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल सांइस एंड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ‘‘इनोवेशन इन अल्टरनेटिव टू एनीमल एक्सपेरीमेन्टेशन फ्राम ड्रग डिस्कवरी टू ड्रग डिलेवरी’ विषय पर दो दिवसीय ‘‘फस्र्ट एन्युअल सेन्ट्रल जोन कांफ्रेन्स का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। एकेएस के ए ब्लाॅक सभागार सी-11 में अतिथियों ने माँ वीणावादिनी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया तत्पश्चात इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली द्वारा स्पान्सर्ड कांफ्रेन्स के मुख्य अतिथि डाॅ. बी. दिनेश कुमार (प्रेसिडेन्ट इंडियन फार्माक्लाॅजिकल सोसायटी,सांइटिस्ट ‘एफ.‘ एन.आई.एन,आई.ई.सी.एम.आर हैदराबाद) एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. नीरू सिंह, (डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ रूरल ट्राइबल हेल्थ),एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों प्रो. पी.के. बानिक कुलपति, कान्फ्रेन्स की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी का परिचय मंच सें कार्यक्रम के कुशल संचालक एवं वरिष्ट शिक्षाविद प्रो. आर.एन. त्रिपाठी नें फार्मेसी से संबंधित रोचक जानकारियों के बीच दिया।
वक्ताओं ने दी जानकारी-मंच पर ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के साथ प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. शेखर मिश्रा एवं कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता मंचासीन रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फैकल्टी डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. जी.सी. मिश्रा डाॅ. आर.एस. निगम, डाॅ. आर.एस. पाठक,डाॅ जी.के. प्रधान एवं इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ फार्मेसी के छात्र-छात्राऐं खास तौर पर उपस्थित रहे।
तकनीकी सत्र् से पार्टिसिपेन्ट हुए लाभान्वित -पोस्टर प्रजेन्टेशन रोचक
तकनीकी सत्र में कांफ्रेन्स के दौरान मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों एवं संस्थानों से आए 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विषयवार ‘‘रिवर्स फार्माक्लाॅजी टूल एंड रैपिड ट्रान्सलेशन ड्रग्स’’ पर डाॅ. बी. दिनेश कुमार,‘‘ए रे आॅफ होप फाॅर अर्सेनिक विक्टिम्स् इन इंडिया’’ डाॅ. स्वरनजीत सिंह फ्लोरा,नें‘‘फाइटोकेमिकल्स इन एंटीडाॅयबिटिक ड्रग डिस्कवरी, मैकेनिज्म आॅफ इन्सुलिन सिक्रेटागाॅग एक्टिीविटी आॅफ मोमोर्डिका डोइका’’पर डाॅ. रामवीर सिंह एसि. प्रो.( बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी,झाॅसी ने विस्तार से जानकारी दी। इसी कडी में ब्रेन स्टार्मिंग सेशन में एकेडमी-इंस्टीट्यूट-इंडस्ट्री कोलेबोरेशन पर डाॅ. स्वरनजीत सिंह फ्लोरा, डाॅ. नीरू सिंह, डाॅ. बी. दिनेश कुमार, डाॅ. विवेक वी. भोषले,डाॅ. शुभम अटल एवं डाॅ सुखवंत सिंह ने भाग लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर प्रेजेन्टेशन में ‘‘इनोवेशन इन अल्टरनेटिव टू एनीमल एक्सपेरीमेन्टेशन फ्राम ड्रग डिस्कवरी टू ड्रग डिलेवरी’ के विभिन्न रंग दिखे। नाॅलेज एवं इनोवेशन काॅन्फ्रेन्स के प्रथम
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद कम एण्ड लेट्स नो एबाउट फार्मेसी
माँ सरस्वती वन्दना फार्मेसी की छात्राओं ने प्रस्तुत की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं बैज लगाकर किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने एकेएसवि.वि.की स्थापना ,उपलब्धियों व शैक्षणिक विजन को उपस्थित विद्यजनो से शेयर किया। कान्फे्रन्स के दौरान सोविनियर का विमोचन भी किया गया। फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने वोट आॅफ थैंक्स दिया।
कल के कार्यक्रम
फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता नें बताया कि शनिवार को जानकारीपूर्ण टेक्निकल सेशन में गेस्ट आॅफ आॅनर डाॅ. पाॅपिया बाइगोनिया के साथ अन्य विशेषज्ञ उपस्थित जनों को संबोधित करेंगें। इसके अलावा विदाई भाषण ,सर्टिफिकेट सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी।

 

 

 

Hits: 1956
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150822-054711_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150822-054713_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150822-054716_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150822-054719_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150822-054722_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150822-054729_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150822-054732_1.jpg

Hits: 2067
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150821-050802_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150821-050803_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150821-050805_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150821-050806_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150821-050808_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150821-050810_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150821-050811_1.jpg

Hits: 2111
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150820-083749_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150820-083801_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150820-083803_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150820-083807_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150820-083814_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150820-083816_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150820-083822_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150820-083826_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150820-083828_1.jpg

Hits: 1992
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150819-052544_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150819-052548_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150819-052549_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150819-052551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150819-052553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150819-052555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150819-052557_1.jpg

Hits: 2018
0

b2ap3_thumbnail_14l09.2_20150818-043235_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150818-043236_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150818-043238_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150818-043239_1.jpgसोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में नवप्रवेशित विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को प्रवेशण कार्यक्रम के दौरान ऐसे पलों से साक्षात्कार हुआ जो उनके जीवन एवं कॅरियर के लिहाज से काफी अहम होगा। वि.वि. के वरिष्ट जनों नेें छात्रों के लिए आयोजित अनुगम कार्यक्रम के दौरान वि.वि. की परीक्षा प्रणाली,च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, छात्रों की नियमित उपस्थिति, वि.वि. की प्रबंध व्यवस्था के साथ ”एज्युकेश्नल विकासात्मक विजन” की विस्तृत चर्चा की गई। यह अवसर विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए प्रेरणादायक एवं रोचकता से भरपूर रहा।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्याथियों को धैर्य, विनम्रता, विश्वसनीयता, कॅरियर के पहलुओं को प्रेरक एवं रोचक जानकारियों से जोडकर अवगत कराया। इस मौके पर वि.वि के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यक्ता बताई। प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने छात्रों को अध्ययन के लिए प्रेरित किया। डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. पाठक, डाॅ. शेखर मिश्रा , प्रो. जी.सी. मिश्रा आदि मंचासीन अतिथियों ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में आगे बढने के लिए शुभकामनाऐं दीं। वक्ताओं नें विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए हमेशा उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करनें की दिशा में आगे बढनें की सीख दी। इंजीनियरिंग के डीन डाॅ. जी. के. प्रधान, इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. प्रदीप मजूमदार ,डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. अशलम सईद, डाॅ. सी. के. टेकचंदानी, डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. नीलेश राॅय, डाॅ. दिनेश मिश्रा, मनीष अग्रवाल , राजीव सोनी ने भी छात्रों को संबोधित किया। आरम्भ कार्यक्रम में 2015-2016 सत्र के बी. टेक. के सभी संकायों, डिप्लोमा सभी संकाय, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, काॅमर्स , एम.एस.डब्ल्यू , कम्प्यूटर साइंस , बाॅयोटेक्नाॅलाजी, फार्मेसी संकाय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। अंत में छात्रों को बधाइयाॅ एवं शुभकामनाऐं दी गई। गौरतलब है कि छात्रों की कक्षाऐं मंगलवार से वि.वि. के विभिन्न व्लाॅकों ए,बी,सी,डी,ई में संचालित होंगी। इसकी जानकारी छात्रों को मंगलवार को प्रदान की जाऐंगी।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1932
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150818-042847_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150818-042849_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150818-042851_1.jpg

Hits: 2199
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150817-073916_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150817-073917_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय की प्राचीर पर शनिवार को देशभक्ति गीतों की मधुर पाश्र्व धुनों के बीच हजारों विद्यार्थियों की उपस्थित में एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी 69 वें आजादी के प्रतीक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत उद्बोधनों के बीच 8ः45 सुबह शान से हमारा धर्म हमारी जान तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता प्राप्ति के गौरवपूर्ण क्षणों को समेटे उद्बोधन, शहीदों की स्मृतियों को फिर से जीवंत करनें वाले पलों को , भारतीय वीरांगनाओं ,महिलाओं एवं परिवारों की कुर्बानियों को रेखांकित करते हुए क्षणेंा को उपस्थित जनों नें स्वतंत्रता एवं खुले आसमान की गर्वोक्ति को वि.वि. कें सभागार में वर्णित किया।एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति श्री वी.पी.सोनी एवं प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ समस्त विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1947
0