एकेएस वि.वि. मे ‘‘हाउ टू कन्वर्ट लोकल बिजनेस टू ग्लोबल बिजनेस ‘‘पर वर्कशाप विज्ञापन उर्वर मस्तिष्क के विचारो को बेचना है- ज्ञान सुंदर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1852
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
80 विद्यार्थी और जिज्ञासाओं का हल देते ई- कामर्स हैदराबाद के कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर ने चार सत्रों में एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग द्वारा डिजिटल मार्केटिंग विषय पर आयोजित दो दिवसीय वर्कशाप में विद्यार्थियों के लिए नए ज्ञान का सूत्रपात किया। पार्टिसिपेंट ने बताया कि उन्होनें ‘हाउ टू कन्वर्ट लोकल बिजनेस टू ग्लोबल बिजनेस, हाउ टू प्रिपेयर एड, प्रैक्टिकल आस्पेक्टस् आॅफ आॅनलाइन बिजनेस, हाउ टू रीच मोर कस्टमर्स , डिस्कशन एबाउट कल्चर एण्ड पेडाॅगाजी आॅफ आईआईएम, पर विस्तृत जानकारी मिली इस दौरान विद्यार्थियों नें कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर से ग्लोबलाइजेशन और इंडस्ट्रियलाइलेशन के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी हासिल की।वर्कशाप में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों एवं पार्टिशिपेंटस को ‘फैकल्टी कोआर्डिनेटर‘, ‘स्टूडेंट कोआर्डिनेटर‘, ‘पार्टिशिपेंट्स एण्ड मेरिट स्टूडेंट‘ के काॅर्पडाइम 2015-16 का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।इस दौरान मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा , डाॅ. प्रदीप चैरसिया, श्वेता सिंह, साधना शुक्ला, शीनू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, विजय प्रकाश , चंदन सिंह , प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।