एकेएस वि. वि. मे डिजिटल मार्केटिंग पर वर्कशाप
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1804
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन गुरुवार केा किया गया। सर्टिफाइड सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन कन्सल्टेंट के रूप मे सर्टिफिकेशन प्राप्त युवा उद्यमीं एवं कंसल्टेंट ज्ञान सुंदर ने आॅनलाइन मीडिया के परिपेक्ष्य में काफी अहम जानकारियां विद्यार्थियों एवं पार्टिशिपेंटस से शेयर कीं। वह वर्तमान में ई- कामर्स हैदराबाद में कार्यरत् हैं ज्ञान सुंदर को ई- मार्केट प्लेस का स्पेशलिस्ट माना जाता है। यह वर्कशाॅप आईआईएमके कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।वर्कशाप में सहभागिता दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को काॅर्पडाइम 2015-16 का पार्टिशिपेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा । वन टू वन कन्वर्सेसन के दौरान आई.आई.एम से एम.बी.ए. ज्ञान सुंदर नें मोबाइल,वेबसाइट,इंटरनेट के तकनीकी पहलुओं से पार्टिसिपेंन्ट को जानकारी दी। दो दिन की वर्कशाप के दौरान 80 पार्टिसिपेन्टस को चार सत्रों में होस्टिंग ए बेबसाइट, परचेजिंग डोमेन नेम, डिजिटल मार्केटिंग वर्सेस ट्रेडिशनल मार्केटिंग,सर्च इंजन आॅप्टिमाइजेशन, इन बाउण्ड मार्केटिंग, पे पर क्लिक, मार्केट एनाॅलिसिस, रिर्पोट एनॅालिसिस, काॅम्पटीशन राउण्ड पर सारगर्भित और नव प्रवर्तित जानकारियां पीपीटी के माध्यम से शेयर की जाएगीं। इस दौरान वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,प्रतिकुलपति आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी ,आई.टी.हेड सोनू सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, , फैकल्टी श्वेता सिंह ,साधना शुक्ला, शीनू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, विजय प्रकाश, चंदन सिंह ,प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।