एकेएस वि. वि. में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मना टीचर्स डे छात्रों नें शिक्षकों को टीका लगाया, पेश किए गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1861
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
गुरु-शिष्य परम्परा की अनूठी मिशाल का स्वरुप शिक्षक दिवस के अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी के ब्लाॅक ए, सी और ई के कार्यक्रमों में दिखा जहाॅ वैदिक मंगलाचरण के पश्चात उपस्थित गुरुओं को टीका लगाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। शिक्षकों नें कहा कि महापुरुषों की जीवनियों से प्रेरणा लेने एवं शिक्षक के बताए मार्गों का अनुशरण करने की ललक के साथ विद्यार्थियों मे लगन, अनुशासन, क्रिएटिविटी, मानवता, एम्बिशन का साथ हो तो जीवन में सफलता का साक्षात्कार करना सरल होगा।
इन विभागों में मना टीचर्स डे
बीकाॅम आनर्स सी.एस.पी. एवं सी.ए.पी. में शिक्षक दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया । डाॅ. राधाकृष्णन के जीवन वृत्त एवं राष्ट्रसेवा की मिशाल टीचर्स नें बताई जिसे विद्यार्थियों ने बडे मनोयोग से सुना।गरिमामय गीतों पर प्रस्तुतियों ने सभी को मोहित किया।बी.एड. विभाग में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिकुलपति हर्षवर्धन ने करते हुए कहा कि शिक्षक में विद्यार्थी के प्रति प्रेम एवं विषय का समुचित ज्ञान होना चाहिए। कार्यक्रम को ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस.मिश्रा ने भी संबोधित किया।
ये मिली नसीहतें
एकेएस के विद्यार्थियों को माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सर्वोदय स्कूल में लिए लेक्चर,माननीय प्रधानमंत्री के आॅनलाइन लेक्चर एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. अब्दुल कलाम जी की तरह उर्जावान एवं लगनशील होने के लिए टीचर्स ने प्रेरित किया और सत्य के लिए आग्रही होने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक तभी राष्ट्रनिर्माण कर सकेंगें जब विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करने का आग्रह करें।
ये प्राध्यापक रहे उपस्थित
एग्रीकल्चर विभाग के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. पाठक,डाॅ नीरज वर्मा,डाॅ. नंदराम, डाॅ त्रिभुवन सिंह, डाॅ. सी. के. टेकचंदानी, एम. के. पाण्डेय, इंजी अजीत सराठे, डाॅ.डूमर सिंह, कामर्स विभाग के शिक्षक दिवस समारोह मेें विभागाध्यक्ष असलम सईद,विपुल शर्मा,भरत सोनी,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,डाॅ.सच्चिदानंद,नेहा समदरिया,क्षिप्रा माथुर, रितिका बंसल,बालेश्वर कुमार,रेखा पटेल,बी.एड. विभाग के कार्यक्रम में प्राध्यापक शिखा त्रिपाठी,नीता सिंह,अनिरुद्व गुप्ता,डाॅ. बी. डी. पटेल एवं के साथ सभी फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।