Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_IMG-20210707-WA0026.jpgb2ap3_thumbnail_1_20210708-072824_1.jpgb2ap3_thumbnail_2-1_20210708-072825_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20210708-072826_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के 10 बीटेक इलेक्ट्रिकल और 09 Diploma Electrical के होनहार छात्रों का चयन वारी रिन्यूअल एनर्जी,गुजरात में हुआ है। बीटेक इलेक्ट्रिकल Students का चयन बतौर असिस्टेंट इंजीनियर वारी Renewable Company के द्वारा किया गया है। इनका सैलरी पैकेज एक लाख छियासी हजार पर एनम के लिए किया गया है इसके साथ जैसे टीए, डीए और अन्य मद अलग से प्रदान किए जाऐगें जबकि डिप्लोमा इंजीनियर्स का चयन सब इंजीनियर पद के लिए किया गया है जिनका सैलरी पैकेज डेढ लाख पर एनम के साथ अन्य उपरोक्त भत्ते भी मिलेगें। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थियों को प्रमोशन के कई अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। 10 बीटेक इलेक्ट्रिकल और 09 डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के चयनित छात्र नंदीग्राम प्लांट में अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें। चयनित विद्यार्थियों में अब्दुल मनन खान, अभिशेक महतो, सुजीत सेन,अजय कुमार बैस,अभिषेक सिंह बघेल,धनराज पाॅल, शिव चरन,पंकज कुमार कोरी, सुधीर कुमार बी.टेक और अभिशेक साहू, अमन पटेल,आकाश रंजन, अक्षय कुमार, अंकित विश्वकर्मा, आशीष सिंगरौल, अतुल पाण्डेय,जितेन्द्र कुमार पाल और सचिन कुमार बागरी डिप्लोमा प्रमुख हैं। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन, वि.वि. द्वारा इंडस्ट्री ओरिएन्टेड टेªेनिंग के भरपूर अवसर दिए जाने, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन और परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। 

 

Hits: 861
0

b2ap3_thumbnail_anurag-choudhari.jpgb2ap3_thumbnail_arun-chakrvarti.jpgb2ap3_thumbnail_neelam-dubey.jpgb2ap3_thumbnail_tarun-sakre.jpgb2ap3_thumbnail_ram-lakhan-singh-thakur.jpgb2ap3_thumbnail_anup-dongre_20210708-072412_1.jpg

जो ठान लिया वो मुुश्किल नहीं, ऐसा ही सफर है इन होनहार विद्यार्थियों का ,हर कोई उच्च शिक्षा आईआईटी, बीएचयू व अन्य संस्थानों से प्राप्त करना चाहता है। पर इनने जिद की और पाया बडा मुकाम। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की मुश्किल परीक्षा में कृषि अभियांत्रिकी के जिन छः विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है उनमें तरुण साखरे का चयन आईआईटी, खडकपुर में फूड प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग के लिए, अरुण कुमार चक्रवर्ती का चयन फार्म मशीनरी एण्ड पावर, आईआईटी, खडकपुर, अनुराग चैधरी, फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग, नीलम दुबे सीआईटी, कोकराझार,असम, मलखन सिंह, बीएचयू, वाराणसी, अनूप डाॅगरे स्वायल वाटर कंजरवेशन में उच्च अध्ययन के लिए हुआ है। इनके गेट परीक्षा 2020-2012 में चयन पर पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी डाॅ..एस.एस.तोमर, कृषि अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष इंजी.अजीत सराठे के साथ कृषि अभियोत्रिकी के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रो ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन, विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। 

Hits: 833
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_07-dj.jpgb2ap3_thumbnail_07-kk.jpgb2ap3_thumbnail_07-navswadesh.jpgb2ap3_thumbnail_07-star.jpgb2ap3_thumbnail_07bhaskar.jpgb2ap3_thumbnail_07hari.jpgb2ap3_thumbnail_07navbharat.jpgb2ap3_thumbnail_07v-b.jpg

Hits: 845
0

b2ap3_thumbnail_jr-burande.jpgb2ap3_thumbnail_sr-burande.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210706-WA0048.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department of PHARMACEUTICAL Science And Technology" में एक दिवसीय Students knowledge Oriented Webinar का आयोजन किया गया। जिसमें बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम को इंस्पायरिंग फार्मा स्पीकर्स ने संबोधित किया Online कार्यक्रम की समस्त जानकारी फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने प्रदान की और अतिथियों का परिचय वर्चुअली जुडे प्रतिभागियों से कराया। Webinar में डाॅ.महेश बुरांडे, डायरेक्टर,Insitute of PHARMACEUTICAL education And reasarch पुणे ने संबोधित करते हुए कहा कि Let our all Effort build the Pharmacy Professional,उनका कहना था कि फार्मा स्किल डेव्हलपमेंट इन मैन्यूफैक्चरिंग मेरे लिए विषय नहीं है बल्कि मिशन है अपने तीस वर्षो के अनुभव पर बात करते हुए उन्होने बताया कि बतौर फार्मास्युटिकल कंसल्टेंट और ट्रेनर मैने जो विषमताऐं फील्ड में देखीं उन पर कार्य किया मार्केटिंग, क्वालिटी प्रोडक्ट, प्रोडक्टिविटी और पाॅजिटिव एटीट्यूड पर उन्होंने विस्तार से जानकारी प्रदान की आॅनलाइन जुडे प्रतिभागियों के सवालों के विषयपरक जवाब भी उन्होंने दिए।उन्होने टेन कमांडमेंटस of जीएमपी पर विश्लेषणीत्मक बात की। इसी कार्यक्रम में समीर बुरांडे सीईओ इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च ने अपने कॅरियर के दौरान किए अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। उन्होने Ten Commandments of जीएमपी (Good Manufacturing Practice )पर विश्लेषणात्मक बात की। उन्होने कहा कि एक मील की यात्रा हमेशा एक कदम से प्रारंभ होती है आप जहाॅ हैं वहीं से शुरुआत करिए। इंटरव्यू टेक्निक पर उन्होने जानकारी शेयर की। उमेश डी.काप्रे, फार्मा कंसल्टेंट एण्ड ट्रेनर ने जीएमपी प्रैक्टिसेस इन फार्मा इंडस्ट्री पर अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि बतौर केमिकल इंजीनियर 36 वर्ष सेवा प्रदान करने के बाद उन्होने सेफ्टी,Manufacturing और Operation से जुडे विषय पर प्रकाश डाला। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। कार्यक्रम में जुडे सभी प्रतिभागियों ने फार्मा स्किल डेव्हलपमेंट इन मैन्यूफैक्चरिंग विषय पर कार्यक्रम को रोचक और जानकारी पूर्ण निरुपित किया। कार्यक्रम में वोट आॅफ थैंक्स डाॅ.महेश बुरांडे ने किया। सभी प्रतिभागियों को आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें। 

Hits: 792
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_06-bhaskar_20210708-071457_1.jpgb2ap3_thumbnail_06-keertikranti.jpgb2ap3_thumbnail_06-navbharat_20210708-071459_1.jpgb2ap3_thumbnail_06-patrika.jpgb2ap3_thumbnail_06-vbb.jpgb2ap3_thumbnail_06dainik-jagaran.jpgb2ap3_thumbnail_06haribhumi_20210708-071503_1.jpgb2ap3_thumbnail_06jansandesh.jpgb2ap3_thumbnail_06navswadesh_20210708-071505_1.jpgb2ap3_thumbnail_06star-samachar_20210708-071507_1.jpg

Hits: 774
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210704-WA0032.jpg

प्रतिभा अपना मुकाम पा ही लेती है जिसे सही साबित किया है एकेएस वि.वि. के होनहार छात्र नीरज कुमार दुबे ने। इनका सपना था भारत सरकार के शीर्ष संस्थान नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कार्य करने का, विद्यार्थी नीरज एकेएस वि.वि. सतना के Mechanical Engineering संकाय के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मेधावी छात्र रहे हैं। डिप्लोमा पाठ्यक्रम करते हुए छात्र नीरज को शीर्ष भारतीय शासकीय संस्थान एनसीएल मे बतौर Assistant Engineering पद  के लिए चयनित किया गया है। असिस्टेंट इंजी. पद पर चयन विविध आर्हताओं में चयनित होने के बाद पाॅच लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में Assistant Engineering पद पर हुई नियुिक्त पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.अनिल मित्तल, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव ने छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। विद्यार्थी को 40 हजार रुपये सेलरी के साथ भविष्य में प्रमोशन के अपार अवसर मिलेंगें।

Hits: 769
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_04-bhaskar.jpgb2ap3_thumbnail_04-navswadesh.jpgb2ap3_thumbnail_04-keerti-kranti.jpg

Hits: 854
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210702-WA0030_20210705-063247_1.jpg

It is said that talent gets its place. Student Dinesh Singh had a dream to work in a top mining institute of India. The student has been selected for work in the top Indian government institute of mining while doing a diploma mining course in the Mining Faculty of AKS University  Satna. Dinesh Singh, a student of Diploma Mining 2018 batch in AKS University Satna,  has been selected for the post of Project Associate.  A talented student Dinesh has been selected for the Central Institute of Mining and Fuel Research. On the post of Project Associate, the student will get many promotion opportunities.  On being appointed as Project Associate in Central Institute of Mining and Fuel Research, Pro-Chancellor, AKS University, Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr.  R.  S .  Tripathi, Engg. Dean Dr. G.K. Pradhan  have expressed their happiness. They have wished for a bright future of the student. Dinesh has given the credit of his selection to the blessings of the family members and the guidance of the Head of the Department and Faculties of Mining.  The student will get immense opportunities for promotion with good salary package.

Hits: 899
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210702-WA0030.jpg

कहते हैं कि प्रतिभा अपना मुकाम पा ही लेती है छात्र दिनेश सिंह का सपना था शीर्ष Mining संस्थान में कार्य करने का, एकेएस वि.वि. के Mining संकाय में Diploma Mining Course करते हुए छात्र को माइनिंग के शीर्ष भारतीय शासकीय संस्थान में कार्य के लिए चयनित किया गया है। हम बात कर रहे हैं एकेएस वि.वि. सतना में Diploma Mining 2018 Batch के छात्र दिनेश सिंह की। जिसका चयन Project Associated के पद के लिए किया गया है। Central Institute Of mining and fuel Research में प्रतिभावान छात्र दिनेश का चयन हुआ है। Project Associated के पद पर काय्र करते हुए छात्र को प्रमोशन के अनेक अवसर मिलेंगें। Central Institute Of mining fuel Research मे Project Associated के पद पर नियुक्त होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय माइनिंग के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। विद्यार्थी को अच्छी सेलरी के साथ प्रमोशन के अपार अवसर मिलेंगें।

Hits: 826
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_db-03.jpgb2ap3_thumbnail_nb-03.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210703-WA0011.jpgb2ap3_thumbnail_jansandesh03.jpg

Hits: 848
0