Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170104-061611_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170104-061617_1.jpg

Hits: 1625
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170104-061029_1.jpg
क्लाउड कम्प्युटिंग आई.टी. सेक्टर का अहम क्षेत्र है। क्लाउड कम्प्युटिंग इण्टरनेट आधारित प्रक्रिया है। जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल लिया जाता है। जैसे गूगल ड्राइव एवं ड्राप बाॅक्स जो व्यवसायिक क्षेत्र में आॅनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर इस तक पहुंचा जा सकता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग तकनीक समय की बचत, डाटा भण्डारण में सुगमता, एप्लीकेशन प्रबंधन खर्च आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्लाउड कम्प्युटिंग का माॅडल काफी सुविधाजनक है जिसे हम कुछ घंटो के लिए भी किराए से ले सकते है। कार्यशाला के बाद छात्रों में उत्साह रहा और उन्होने इसे काफी लाभप्रद बताया। कार्यशाला मे सीएस विभाग के छात्र तुषाराद्रि सिंह चंदेल, सुभाषीश दास, (बी.टेक कम्प्यूटर सांइस) तथा फैकल्टी सुभद्रा शाॅ ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में क्लाउड कम्प्यूटिंग विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान कार्यशाला मंे सहभागिता दर्ज की। गौरतलब है कि कार्यशाला में विश्व के जाने-माने वक्ता प्रो. राजकुमार बुइया (मेलबर्न युनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया, प्रो. देबाशीष शाहा (आई.आई.एम. कलकत्ता) प्रो. सतीश नारायण श्री रामा (टार्टू विश्वविद्यालय, एस्टोनिया), कार्तिक भारद्वाज (मेघ सेवा प्रा.लि., सिडनी), करन मित्रा (लूलिया विश्वविद्यालय, स्वीडन) ने विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

Hits: 1258
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161230-085938_1.jpg
क्लाउड कम्प्युटिंग आई.टी. सेक्टर का अहम क्षेत्र है। क्लाउड कम्प्युटिंग इण्टरनेट आधारित प्रक्रिया है। जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल लिया जाता है। जैसे गूगल ड्राइव एवं ड्राप बाॅक्स जो व्यवसायिक क्षेत्र में आॅनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर इस तक पहुंचा जा सकता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग तकनीक समय की बचत, डाटा भण्डारण में सुगमता, एप्लीकेशन प्रबंधन खर्च आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्लाउड कम्प्युटिंग का माॅडल काफी सुविधाजनक है जिसे हम कुछ घंटो के लिए भी किराए से ले सकते है। कार्यशाला के बाद छात्रों में उत्साह रहा और उन्होने इसे काफी लाभप्रद बताया। कार्यशाला मे सीएस विभाग के छात्र तुषाराद्रि सिंह चंदेल, सुभाषीश दास, (बी.टेक कम्प्यूटर सांइस) तथा फैकल्टी सुभद्रा शाॅ ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में क्लाउड कम्प्यूटिंग विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान कार्यशाला मंे सहभागिता दर्ज की। गौरतलब है कि कार्यशाला में विश्व के जाने-माने वक्ता प्रो. राजकुमार बुइया (मेलबर्न युनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया, प्रो. देबाशीष शाहा (आई.आई.एम. कलकत्ता) प्रो. सतीश नारायण श्री रामा (टार्टू विश्वविद्यालय, एस्टोनिया), कार्तिक भारद्वाज (मेघ सेवा प्रा.लि., सिडनी), करन मित्रा (लूलिया विश्वविद्यालय, स्वीडन) ने विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

Hits: 1315
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170104-061356_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170104-061359_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170104-061403_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170104-061407_1.jpg

Hits: 1622
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161230-085744_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161230-085745_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय में ”राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस” के उपलक्ष्य में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सतना के निर्देशानुसार विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विभाग के निर्देशानुसार निबंध लेखन, वाद-विवाद, श्लोगन राइटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जान्हवी सोनी, रूपाली ताम्रकार, आयुष गुप्ता, वाद विवाद में पक्ष प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कुलदीप नरायण, आकांक्षा पाण्डेय, दीप्ति सिंह, विपक्ष वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, गौतम राज प्रकाश, सत्यम मिश्रा, स्लोगन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर गौतम राज प्रकाश,सत्येन्द्र विश्वकर्मा, जान्हवी सोनी, निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर , सत्यम मिश्रा, गौतम राज प्रकाश , वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, आकांक्षा पाण्डेय रहे। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. दीपक मिश्रा, ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के द्वारा युवाओं को मतदाता की महत्ता से अवगत कराने एवं मतदाता के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी संस्था स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा एवं जिला स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का शुभअवसर प्राप्त होगां एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा-छात्राओं को म.प्र. शासन द्वारा भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

Hits: 1402
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161230-082938_1.jpg
एकेएसयू के इंजी. डीन डाॅ. प्रधान ने बताया कि जावा द्वीप समूह के सुको भूमि स्थित‘‘श्याम सीमेंट कंपनी‘‘ लाइम स्टोन खदान बिना ब्लास्टिंग के कार्यरत है। यहां पर खनन प्रक्रिया में हार्ड लाइम स्टोन में बारूद का प्रयोग न करते हुये मैकेनिकल पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। स्टोन काटने के लिए इसी पद्वति का प्रयोग होता है। यह तकनीकी खदान के बगल में स्थित सीमेंट प्लांट में इस्तेमाल की जाती है। यहां पर ट्रैंकर अमेरिका के चार उच्च क्षमता संपन्न सरफेस माइनर भी कार्यरत है। उन्होने बताया कि विजिट के दौरान उनकी इस विषय पर श्याम सीमेंट के डायरेक्टर तथा ट्रैन्कर के दक्षिण पूर्व एशियाई मुख्य के साथ भी विस्तृत चर्चा हुयी।
सरफेस माइनर है अतिउपयोगी और अहम
उन्हांेने कहा कि यही सरफेस माइनर हमारे देश के बहुत सारे खदानों में भी प्रयोग में लाया जा सकता है। भविष्य में एकेएस वि.वि. के छात्र भी तकनीक से परिचित होने के बाद विदेश और देश की कंपनियों में कार्य हेतु दक्ष होगें और कॅरियर के उच्च मुकाम पर पहुॅचेंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय के इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने अमेरिकन ट्रैन्कर के आमंत्रण पर इंडोनेशिया सीमेंट प्लांट की विजिट की और इंडोनेशिया सीमेंट प्लांट में चल रहे खनन तकनीक का अध्ययन किया। एकेएस की ख्याति के बारे में बताते हुए इंजी. डीन ने बताया कि एकेएस वि.वि.की शिक्षा प्रणाली के बारे में यहाॅ चर्चा हुई और सभी ने इसकी मुक्त कंठ से प्रशंशा की।
इन्होने दी डाॅ.प्रधान को शुभकामनाऐं
वि.वि.के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स एवं विभागाध्यक्षों, ने शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1410
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170107-070327_1.jpg

 

Dr. G.K. Pradhan, Engineering Dean of AKS University visited the Shyam Cement Company situated in Java, a sub-continent of Indonesia. Sharing the information about the lime stone mines, Dr. Pradhan told that one of the special characteristics of the lime stone is that it follows the mechanical procedures in mining process rather than the explosives. Dr. Pradhan told that during the visit he met the director of Shyam Cement and discussed various technical aspects of mining.

Surface Miner is very useful and significant: Sharing his experiences of abroad visit Dr. Pradhan said that the surface minor used in lime stones of Indonesia can be used in Indian mines as well. This technique will be advantageous for the students of AKS University also as it will lead them to achieve higher positions in mining career. As it is well known that Dr. Pradhan had visited the Indonesian cement plant on the invitation of American Tranker. On his maiden visit, Dr. Pradhan was congratulated by Chancellor-B.P. Soni, Vice Chancellor-P.K. Banik, Chairman-Anant Kumar Soni, Dean, Directors and HoDs of all the departments.

Hits: 1876
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161230-082632_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161230-082634_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161230-082636_1.jpg

सतना। प्रेक्टिकल ट्रेनिंग एकेएस विश्वविद्यालय के सलेबस का अहम हिस्सा है इसी तारतम्य में वि.वि. के विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जाती है। गणित की कई आधारभूत टम्र्स की जानकारी हेतु वि.वि. के एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. थर्ड सेम, बी.टेक आल स्ट्रीम थर्ड सेम के 26 विद्यार्थियों ने 22 एवं 23 दिसम्बर को एनएएसआई (नेशनल एकेडमी आॅफ साइंस इंस्टीट्यूट इलाहाबाद) में नेशनल मैथेमेटिक्स डे पर फाउंडेशन आॅफ मैथेमेटिक्स विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता दर्ज कराई। और विद्वानों द्वारा बताये गये बेसिक सिद्धांतों को समझा। इस दौरान छात्रों ने मैथेमेटिक्स के आधारभूत जैसे रियल नम्बर्स, काउंटेबल एण्ड अनकाउंटेबल नम्बर्स, आर्डिनल एण्ड कार्डिनल नम्बर सेट्स, मैथेमेटिकल लाॅजिक, गोडल्स थ्योरम इत्यादि का वर्णात्मक अध्ययन किया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधा अग्रवाल, फैकल्टी डाॅ. भरत जायसवाल, नीलकंठ नापित, राधेकृष्ण शुक्ला, ऋषिकेश चैरसिया एवं रमेश सिंह ने किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1421
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170106-073248_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170106-073253_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170106-073259_1.jpg

 

Practical training is one of the vital aspects of the syllabus framed by the AKS University and so the University keeps on organizing the practical training of students in reputed organizations in regular time intervals. In this series, 26 students of AKS University belonging to different streams like B.Sc and B.Tech participated in two days workshop organized in National Academy of Science Institute, Allahabad from 22/12/2016 to 23/12/16 on the topic Foundation of Mathematics. During the workshop, students received the knowledge of basic principles of mathematics such as real numbers, countable and uncountable numbers, ordinal and cordinal number sets, mathematical logic and various theorems. During the visit, students were guided by Sudha Agrawal-HOD Mathematics and faculty members named Bharat Jaiswal, NeelKanth Napit, Radhekrishna Shukla, Hrishikesh Chaurasiya and Ramesh Singh.

Hits: 1830
0

 

 

Seventh semester students of AKS University made an industrial visit to Hutty Gold Mines situated in Karnataka state. 12 students of B.Tech Mining were selected for the visit where they received the practical training of all those topics of syllabus which they had studied in classes. During the training programme students learnt the inspection of mines surface, they also learnt the metallurgical infrastructure, hydrolic stowing arrangement, training center, resque station and training gallery. Students also received the practical knowledge of gold mining. As it is well known this mines produces the 5 K.G. gold/day. The understanding of the functioning of the gold mine enhanced the knowledge of students and boosted their confidence level.

Hits: 1723
0