एकेएस विश्वविद्यालय में ”राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता” दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1402
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में ”राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस” के उपलक्ष्य में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सतना के निर्देशानुसार विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विभाग के निर्देशानुसार निबंध लेखन, वाद-विवाद, श्लोगन राइटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जान्हवी सोनी, रूपाली ताम्रकार, आयुष गुप्ता, वाद विवाद में पक्ष प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कुलदीप नरायण, आकांक्षा पाण्डेय, दीप्ति सिंह, विपक्ष वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, गौतम राज प्रकाश, सत्यम मिश्रा, स्लोगन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर गौतम राज प्रकाश,सत्येन्द्र विश्वकर्मा, जान्हवी सोनी, निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर , सत्यम मिश्रा, गौतम राज प्रकाश , वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, आकांक्षा पाण्डेय रहे। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. दीपक मिश्रा, ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के द्वारा युवाओं को मतदाता की महत्ता से अवगत कराने एवं मतदाता के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी संस्था स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा एवं जिला स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का शुभअवसर प्राप्त होगां एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा-छात्राओं को म.प्र. शासन द्वारा भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।