एकेएस वि.वि. में कैम्पस का आयोजन किया गया। स्पेयर पार्टस बनाने वाली कम्पनी ”मारूती कपारो लि. रेवाड़ी हरियाण” ने एकेएस वि.वि. केे 118 प्रतिभावान छात्रों के बीच 32 विद्यार्थियों का चयन किया। गौरतलब है कि मारुति कपारों के विश्व मे 42 प्लान्ट्स है और भारत में 21 प्लाण्ट्स है। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और चयन का अवसर प्राप्त किया। डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर पद के लिये 1.50 पर एनम पर इन्हे नियुक्ति दी गई। कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना