एकेएस वि.वि. के छात्रों ने की कार्यशाला में सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1421
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। प्रेक्टिकल ट्रेनिंग एकेएस विश्वविद्यालय के सलेबस का अहम हिस्सा है इसी तारतम्य में वि.वि. के विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जाती है। गणित की कई आधारभूत टम्र्स की जानकारी हेतु वि.वि. के एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. थर्ड सेम, बी.टेक आल स्ट्रीम थर्ड सेम के 26 विद्यार्थियों ने 22 एवं 23 दिसम्बर को एनएएसआई (नेशनल एकेडमी आॅफ साइंस इंस्टीट्यूट इलाहाबाद) में नेशनल मैथेमेटिक्स डे पर फाउंडेशन आॅफ मैथेमेटिक्स विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता दर्ज कराई। और विद्वानों द्वारा बताये गये बेसिक सिद्धांतों को समझा। इस दौरान छात्रों ने मैथेमेटिक्स के आधारभूत जैसे रियल नम्बर्स, काउंटेबल एण्ड अनकाउंटेबल नम्बर्स, आर्डिनल एण्ड कार्डिनल नम्बर सेट्स, मैथेमेटिकल लाॅजिक, गोडल्स थ्योरम इत्यादि का वर्णात्मक अध्ययन किया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधा अग्रवाल, फैकल्टी डाॅ. भरत जायसवाल, नीलकंठ नापित, राधेकृष्ण शुक्ला, ऋषिकेश चैरसिया एवं रमेश सिंह ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना