एकेएस विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में एक्सपर्ट लेक्चर ग्रामीण मार्केटिंग एवं स्टेªेस मैनेजमेंट पर हुई चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1229
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना,एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में पाप्युलर गेस्ट लेक्चर सीरीज के तहत मार्केटिंग के विविध पहलुओं पर जानकारीपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि व्याख्याता मि. सुजीत मुखर्जी रहे। व्याख्यान के दौरान कार्यक्रम के एक्सपर्ट लेक्चर मि. सुजीत मुखर्जी (पूर्व वाइस पे्रसीडेंट,भिलाई इंजी. कार्पोरेशन) ने रूरल मार्केटिंग पर सारगर्भित और रूचि पूर्ण व्याख्यान दौरान कहा कि मार्केटिंग का अर्थ ही है चीजों को लोगांे तक पहुंचाने के लिए विभिन्न जनमाध्यमों का इस्तेमाल करते हुए विशेष ज्ञान देना और लोगो में उत्पाद और सेवा को खरीदने में रूचि जाग्रत करना। बाजार के विभिन्न उत्पादो जैसे पीयर्स साबुन का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से परिवर्तन आता जा रहा हैं। वैश्वीकरण के उपरांत बाजार की शक्तियां अपनी तरफ उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई प्रचार माध्यमो का इस्तेमाल करती है। समाचार-पत्र रेडियो, टेलीविजन और वेव बेस्ड मीडिया से लोग करोड़ो की संख्या में जुडे़ हुए हैं और इन्हीं पर दिखाऐ गये उत्पादो पर भरोसा भी बढा है उन्हांेने ग्रामीण मार्केटिंग प्रबंधन के साथ कोर आॅफ अर्बन मार्केटिंग मैनेजमेंट, फूड प्रिजरवेशन पर व्याख्यान देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आर्थिक संपन्नता आने से बाजार का स्वरुप बडा हुआ है ऐसे में अब मल्टीनेशनल के साथ देशी कंपनियाॅ अर्बन और रुरल दोनो क्षेत्रों पर फोकस कर रही हैं। कार्यक्रम के दूसरे चरण में गेस्ट एक्सपर्ट मिसेस डाॅ. मुकुल मुखर्जी (पूर्व प्रोफेसर, मुबंई युनिवर्सिटी) ने व्यक्तिगत कुशलता बढाने के उपाय बताए इसी के साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट और रिलैक्सेशन पर व्याख्यान देते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान दौर युवाओ से तेज विकास और जल्दी ही समाज मे अपनी जगह निर्मित करने की मांग करता हैं इस वजह से तनाव होना संभव हैं ऐसे मे स्ट्रेस मैनेजमेंट एक कारगर उपाय है इसका इस्तेमाल करते हुए सुखद परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। कार्यक्रम के अंत मे मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने कहा कि एक्सपर्ट गेस्ट लेक्चर सीरीज का यह व्याख्यान प्रैक्टिकल स्किल विकास के लिए अहम रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी के साथ शामिल छात्रों के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के साथ मैनेजमेंट, बी.बी.ए.और बी.टेक फूड के विद्यार्थी उपस्थित रहे।