नेपाल के युनाईटेड सीमेंट मे एकेएस वि.वि.के छात्र का चयन एकेएस वि.वि. का सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी कोर्स है फुल जाॅब गारंटेड
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1403
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक$एम.टेक इन्टीग्रेटेड कोर्स सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के 2012-2017 बैच के छात्र उमेश चन्द्र चक्रवर्ती का चयन नेपाल की प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी युनाईटेड कंपनी, काठमाण्डू,नेपाल द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि उमेश एकेएस विश्वविद्यालय में संचालित जाॅब गारेन्टेड कोर्स बी.टेक$एम.टेक इन्टीग्रेटेड सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी संकाय के अंतिम सेमेस्टर का छात्र है। छात्र का चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजीनियर हुआ है। एकेएस वि.वि. मे संचालित सीमेन्ट टेक्नाॅलाजी फुल जाॅब गारंटेड कोर्स है ।देश के औद्योगिक नक्शे मे सीमेंट हब के रुप मे उभर रहे विन्ध्य क्षेत्र के साथ-साथ समूचे विश्व में सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के छात्रों के लिए जाॅब के मैाके उपलब्ध हैं एकेएस वि.वि. के इस कोर्स की विशेषता है औद्योगिक प्रशिक्षण से योग्य प्रेाफेशनल्स तैयार करना। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय में छात्रों को कैंपस के नियमित अवसर मिलते है। जिससे देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध कंपनियों में एकेएस वि.वि. के छात्र चयनित हो रहे है। उमेश चन्द्र चक्रवर्ती के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा और विभागाध्यक्ष एस.के. झा ने छात्र को चयन के लिए बधाई दी हैं। एकेएस वि.वि. द्वारा संचालित यह पाठ्यक्रम देश के अन्य वि.वि. मे उपलब्ध नहीं है यह कोर्स विद्यार्थियों को जाॅब के असीमित अवसर उपलब्ध करा रहा है इसमें भारत के साथ ही विदेशेां में भी योग्य प्रोफेशनल्स की भारी मॅाग है।