समाज कार्य के छात्रो ने किया जिला पंचायत पर अवलोकन कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1393
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय व राजीव गांधी महाविद्यालय, के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने फील्ड वर्क के तहत जिला पंचायत का अवलोकन किया। जिला पंचायत के प्राजेक्ट आॅफिसर गौरव शर्मा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होना महत्वपूर्ण रहा। गौरव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जिला पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। योजनओं में एन.आर.एच.एम., एन.आर.एल.एम., एम.डी.एम. एवं उद्यमी युवाओ के लिये चल रही योजनओं के विषय में जानकारी भी दी गयी। ये योजना भविष्य के लिये शासन द्वारा जिला पंचायत के तात्वाधान में निर्धारित की गयी हैं। इसी संदर्भ में जिला पंचायत के सदस्य हीरामणि ने जानकारी देते हुये बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा कहां आती हैं छात्र-छात्राओं ने जिन प्रश्नो को प्रमुखतः से पूछा उसमें जिला पंचायत के कार्य प्रणाली, समिति की बैठको, सामान्य सम्मिलन की बैठको और अधिकार और कर्तव्यो के बारे में भी रोचक प्रश्न पूछे और उनके सागर्भित उत्तर प्राप्त किए। फील्ड वर्क के दौरान छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन समाज कार्य के शिक्षकों ने किया।