सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना और हंसराज काॅलेज युनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली -दिल्ली के बीच 8 बिन्दुओ पर आपसी समझौते के तहत हस्ताक्षर किए गये। मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैडिंग के तहत एकेएस वि.वि. एवं हंसराज काॅलेज फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेण्ट एक्सचेंज, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट के साथ फैकल्टी मेबर्स और स्टूडेन्ट्स के लिए लायब्रेरी और लेबोरेेटरी सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी के साथ दोनो संस्थान खेल, संगीत, नृत्य, नाटक, वाद-विवाद, परिचर्चा, सेमीनार, कान्फ्रेन्स, विज्ञान मेले, निबंध प्रतियोगिता, कविता आदि के कार्यक्रम आपसी सहमति के आधार पर आयोजित करेंगे। दोनो संस्थान आपस में शिक्षा एवं रिसर्च के क्षेत्र में अहम अनुभव और जरूरी जानकारियों को भी साझा करेंगे। इसी के साथ शिक्षा में इनोवेशन, स्टार्ट अप, प्लेसमेंट, डिजिटलाइजेशन, सौर उर्जा, जल संशोधन, जल संचयन, हर्बल गार्डनिंग, फैकल्टीज के ज्ञान वर्धन, प्रकाशन और पुस्तकालय सुविधा पर भी सहमत हुए। दोनो संस्थान शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जिसमें स्टुडेन्ट और फैकल्टी मेबर्स शामिल होंगे जिसके तहत ज्वाइन्ट रिसर्च प्रोजेक्ट, ज्वाइंट स्टार्ट अप, ज्वाइंट टूर्स एण्ड ट्रेवल्स, ज्वांइट पब्लिकेशन, ज्वांइट वार्षिकोत्सव भी आयोजित करेंगे। एकेएस विश्वविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी एवं हंसराज महाविद्यालय,युनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली-दिल्ली के डाॅ. रामा आॅफिशिएट प्रिसिंपल ने आपसी समझौते पर हस्ताक्षर किए।
अर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर ने किया ग्यारह छात्रों का चयन
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में नियमित कैम्पस हो रहे हैं इसी कडी मे अर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर,नोयडा ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया और वि.वि. के 11 छात्रों का चयन विभिन्न चरणेां के टेस्ट के आधार पर किया गया। एकेएस वि.वि. के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफीसर एम.के.पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कंपनी ने छात्रों का रिटेन टेस्ट लिया तत्पश्चात साक्षात्कार के बाद छात्र-छात्राओं का चयन कंपनी द्वारा किया गया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में कैम्पस का शानदार रिकाॅर्ड है और अभी तक सभी संकाय के पासआउट छात्रों का चयन कैम्पस के माध्यम से हो चुका है कैम्पस में एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सिविल,बी.टेक.सिविल एवं मैनंजमेंट एमबीए के छात्र शामिल हुए बीटेक सिविल के छात्रों सुनील गौतम,रेाहित कुशवाहा,मोहक खरे,साकेत गुप्ता,गोविन्द कुशवाहा,आदर्श पाण्डेय का चयन 3 लाख पर एनम पर ,एमबीए की छात्राओं मिनी जैन,सीमा त्रिपाठी का चयन एच.आर. के रुप में हुआ इनकी सैलरी 2 लाख चालीस हजार तय की गई ,डिप्लोमा सिविल के चयनित छात्रों सुजीत कुमार पाण्डेय,ज्ञान चंद्र पटेल,आदित्य सिंह की सैलरी एक लाख अस्सी हजार तय हुई है। । छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाऐं दीं हैं।
एकेएस वि.वि. के छात्रों को मिलेंगें रोजगार के मौके
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग तथा म.प्र. की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरिटन सोसाइटी के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते के अंतर्गत एकेएस के समाज कार्य विभाग के छात्र समरिटन संस्था में जाकर प्रशिक्षण एवं व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। साथ ही समरिटन संस्था उपयुक्त छात्रों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करायेगी। समरिटन के फादर रौनी वर्गीस एवं एकेएस के प्रति कुलपति डाॅ हर्षवर्धन द्वारा एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर श्री अमित सोनी, डीन डाॅ आर.एन. त्रिपाठी व समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कई गाॅवों मे जागरुकता के साथ दिया उन्नत जीवन का मंत्र सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने ग्राम बचवई मे ग्रामीण महिलाओं को संतुलित आहार के बारे मे जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम मे पूजा,अंजली,श्रिष्टी,कनिका,जागृति,पूनम ने भागीदारी की। स्वच्छ जल अभियान के तहत कुलगढी,उचेहरा में ब्लीचिंग पाउडर कुओं मे डालकर ग्रामीणों को स्वच्छ जल की उपयोगिता से परिचित कराया गया।छात्र अविनाश,लोकेश,आलोक,विकास,राकेश,संदीप,विजय,शुभम एवं रामकिशोर उपस्थित रहे। ग्राम अटरा मे छात्रों ने किसानों को जैविक खेती के विभिन्न आयामों जैसे जैविक खाद, जैविक खरपतवारनाशी, जैविक कीटनाशी के सकारात्मक प्रभावों पर जानकारी दी। छात्र कपिल,विवेक,दीपक,शुभम,विपिन,दिलीप,हरि इत्यादि उपस्थित रहे। इटमा नागौद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में एकेएस वि.वि. के छात्रों अतुल,योगेन्द्र,निहाल,हिमांशु,रजनीश,सुनील,सर्वेश,प्रसांत,पुरुषेात्तम एवं अमित ने छात्रों को स्वच्छता के पाठ पढाए इसी के साथ भोजन वितरण भी किया गया। इटमा ,नागौद मे ही छात्रों अतुल,योगेन्द्र,निहाल,हिमांशु,रजनीश,सुनील,सर्वेश,प्रसांत,पुरुषेात्तम एवं अमित द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया और कई पौधे रोपे गए। सभी कार्यक्रम रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से विविधता के दर्शन होते है और उन्हे कार्यअनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं।
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच दी गई सीनियर्स को विदाई
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय तरीके से वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वरिष्टजनों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। फेयरवेल पार्टी के दौरान एमएससी,बी.टेक.एवं बीएससी.फायनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को जूनियर्स द्वारा शानदार विदाई पार्टी दी गई। फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने शानदार एवं यादगार लम्हे जूनियर्स एवं सीनियर्स के बीच साझा हुए। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सीनियर्स के अधिकारो एवं जूनियर्स के कर्तव्यों के बारे में सलाह देते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक दूसरे के लिए हमेशा सही मार्ग दिखाना और प्रगति के साथ सभी को उसमें शामिल करना चाहिए। कार्यक्रमों की लंबी फेहरिश्त के साथ नग्मेां और सुरलहरियों का तालमेल बना रहा । जब घडी की सुइयों ने कार्यक्रम को सेलेक्सन राउन्ड मे पहुॅचाया तब सीनियर्स एवं जूनियर्स ने अपने अनुभवों के आधार पर अंकिता गर्ग को मिस फेयरवेल, बीरेन्द्र पाण्डेय को मिस्टर फेयरवेल, शिमरन पाण्डेय को मिस पाप्युलर, विवेक पाण्डेय को मिस्टर पाप्युलर, शुभंागी को मिस पार्टी, सागर को मिस्टर पार्टी, श्वेता गर्ग को मिस डिसेन्ट, सौरव सिंह को मिस्टर डिसेन्ट के ताज से नवाजा ।रंगारंग कार्यक्रमों में शुष्मिता, कंचन और उपासना की प्रस्तुतियों ने मन मोहा एवं सभागार को उर्जावान बनाए रखा। कार्यक्रम में बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे के साथ सभी फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
ग्राम पंचायत सहिजन,सिधौली,अमदरी में आयोजित हुआ पौध रोपण कार्यक्रम
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने पौध रोपण कार्यक्रम रावे के समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया। पौध रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सहिजना उबारी एवं समस्त ग्राम में आयोजित किया गया। इस दौरान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी के साथ पंचायत के सचिव एवं स्कूल के प्राध्यापको की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। दूसरा पौध रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सिधौली के प्राथमिक शाला सेमरा, माध्यमिक शाला सेमरा, आंगनबाड़ी केन्द्र और ग्राम पंचायत सिधौली में पौध रोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान सिधौली सरपंच अंजू साकेत, सचिव अशोक सिंह, उप सरपंच रामकृपाल केवट, सरपंच सहायक अनिकल साकेत एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी के साथ उपरोक्त सभी स्कूलो के प्राध्यापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सत्रह जुलाई को ग्राम अमदरी में ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रो ने वृक्षारोपण कार्यकम किया । इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती निशा बागरी ग्राम सचिव महेश प्रसाद शासकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से रावे प्रभारी श्री सात्विक सहाय बिसरिया व छात्र दीपक पाटीदार एरवि धाकड़ए रोहित ठाकुएप्रवेशएराहुलएभूपेश एकौशिक एहुकुमएप्रवीण उपस्थित रहे।