एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का रावे के तहत कार्यक्रम विभिन्न गावों में जाकर किसानों से की चर्चा, बताया सफाई, खेती का महत्व
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1320
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने रावे के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये इसी कड़ी में ग्राम गोबरांव खुर्द में छात्रों ने ग्रामीणों को सफाई से होने वाले फायदे और गंदगी से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस मौके पर रेखा दहायत, सरपंच गोबरांव खुर्द, सचिव माधव सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में नितिन सिंह, सुनील सिंह, भरत पटेल, रोहित बुनकर, अभिषेक, विक्रांत ने अहम भूमिका निभाई। दूसरे कार्यक्रम में ग्राम बचबई में निराली आर्या, सृष्टि, सविता, दीपाली, पूजा, जागृति, अंजली, शिवानी, कनिका ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रावे के तहत तीसरा प्रोग्राम अविनाश, सचिन, कौशिक, रोहित, शुभम्, सुमित, विकास, रामकिशोर, सिद्धार्थ, एन.एस. पवार, संदीप, अंकुर, विजय, शुभम् इत्यादि उपस्थित रहे। इस मौके पर गांव के अशोक उपाध्याय, रुद्र प्रसाद, शांतिस्वरूप के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कुलगढ़ी में आयोजित किया गया। यहां बस स्थानाक एवं पंचायत में सफाई अभियान किया गया। कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित किया गया। एग्रीकल्चर संकाय के सभी फैकल्टीज ने कार्यक्रमों की सफलता पर सभी छात्रों को प्रेरणा देते हुए बेहतर कार्य करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।