एकेएस विवि के कम्प्यूटर साइंस विभाग में फ्रेशर्स पार्टी हुए रंगारंग कार्यक्रम कलरफुल ड्रेस में स्टूडेन्टस ने रिदम पर मचाई धूम,वेस्टर्न डांस, संगीत और नृत्य से बाॅधा समा तालियों की करतल ध्वनि सभागार में कलाकारों के लिए बनी प्रेरणा -मधुर धुनों की थाप पर झूमा समां
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1423
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। वि.वि.के सभागार के प्रवेश द्वार पर सम्मान की बानगी पेश करते हुए सम्माननीय अतिथियों को रोली टीका लगाया गया स्वागत किया गया पुष्प गुच्छ प्रदान करके उनको सादर सभाकक्ष में आमंत्रित किया गया। तेरे जेसा यार कहाॅ गीत से फ्रेसर्स पार्टी की रंगारंग शुरुआत हुई। मेरे ढोलना सुन प्यार की मधुर घुन पर डांस की मोहक प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मिक्स मेलोडी सर चढकर बोली, गीतों की सरगम पर प्रतिभागियों को दाद मिली सीएस विभाग के छात्रों की सभी प्रस्तुतियाॅ शानदार और सितारों से सजी रहीं। मौका था फ्रेसर्स पार्टी का,।एकेएस वि.वि. के खचाखच भरे सभागार में संगीत के विविध ध्वनियों की गूॅज के बीच, फिल्मी गीतो की लहरियों ने सभागार के इस पार से उस पार तक ऐसा पुरअसर जोश भरा कि सभी खूब नाचे, खुशियाॅ सेलीब्रेट कीं कुछ पलों मे सारे परिसर मे गूॅजने वाली नादों ने मौके पर उपस्थित हर विद्यार्थी के चेहरे पर फे्रसर्स पार्टी के गीत,संगीत का जादू सर चढकर बोला। याद आ रहा है तेरा प्यार गीत पर सीनियर्स ओर जूनियर्स स्टूडेन्टस ने खूब मस्ती की। रोशनी की जगमग का कारवाॅ सभागार के जाजम से लेकर पूरे सभागार को अपनी आगोश में ेले रखा था। जूनियर्स के लिये अनमोल पल देते हुए सीनियर्स ने शानदार एवं मजेदार जोक्स सुनाए। एंकर्स ने अपना वादा निभाते हुए जूनियर्स का स्वागत करने का आत्मीय पल। दोनो एंकर्स ने कार्यक्रम की डोर संभाली और जब फ्रेशर्स पार्टी म जूनियर एवं सीनियर छात्रों का नाम मंच से पुकारा गया तो खास होने का ये एहसास एक पल में फर्श से अर्श पर जाने का और आम से खास बनने का लम्हा प्रतीत हुआ।उम्मीदों,उमंगो,उजास, के बीच उल्काओं की तरह जूनियर्स और सीनियर्स ने एक दूसरे को जाना और यह पल साबित हुआ नायाब और नफासत का पल,कभी न भूलने वाली खुशियों का पल-क्षण। वक्त की नब्ज पर फ्रेशर्स पार्टी का कारवां हौले-हौले शुरूर पर आया। सीनियर्स और जूनियर्स के बीच परिचय की परम्परा चली फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रमों में सीनियर्स ने पुरजोर कशिश से गीत गाकर सभी को आल्हादित, प्रफुल्लित कर दिया गीत का खुमार उत्साह पर सवार होकर धूम अगेन की भावनात्मक एवं भावभंगिमापूर्ण प्रस्तुति के साथ लयबद्व होकर खुली हवा की रोशनाई में उतर गया। टीचर्स के प्रेरणास्पद स्पीच ने छात्र-छात्राओं को कॅरियर के लिए सीख मिली।आहिस्ता-आहिस्ता फ्रेसर्स पार्टी का मिजाज सप्तक के तारों की तरह तरंगित ,झंकृत हुआ तो हर कदम स्वतःस्फूर्त हो गए। कई युगल प्रस्तुतियों से शानदार नृत्य नुमायाॅ हुए। तारे जमीं पर के गीत ने फ्रेशर्स पार्टी को रचनात्मकता और उत्साह से सराबोर कर दिया। वेस्टर्न,इंडियन एवं क्लासिक्स की पेशकश खास रही। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर ,मिस फ्रेशर, मिस्टर पार्टी,मिस पार्टी के खिताब के लिए चेहरे चुने गए और जो एवार्ड के हकदार बने वे पार्टी के सरताज बने। पुरस्कारों की घोषणा के समय सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रमों की तारीफ की और विजेताओं के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। सीएस विभागाध्यक्ष ने पार्टी के दौरान अपने जीवन के शैक्षणिक पहलुओं पर चंद लफज कहे जो छात्रों के लिए पे्ररणापुंज बने।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सीएस विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ,शंकर बेरा,विजय विश्वकर्मा,शुभद्रा शॅा,सुकन्या सिंह चैहान,दीपेन्द्र शुक्ला,आनंद द्विवेदी,बालेन्द्र गर्ग,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,शिवानी पटनहा,माधुरी सोनी के साथ सीएस विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।