एकेएस वि.वि. में मनाया गया 50वां इंजीनियर्स डे सर मोक्षगुंडम डाॅ. इंजी. विश्वेश्वरैया के जीवन पर डाला गया प्रकाश
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1433
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी ब्लाक के विशाल प्रांगण में भारतवर्ष के महान इंजीनियर सर डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए 50वां इंजीनियर्स डे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बी.ब्लाक के सभी फ्लोर्स पर विश्वद्यालय के इंजीनियरिंग संकास के छात्र छात्राओं की भारी भीड़ रही। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंजीनियरिंग प्रशासक आर.के. श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वेश्वरैया जी आदर्श इंजीनियर थे और उन्होंने ऐसे ऐसे इंजीनियरिंग के कार्य किये जिससे भारत का मान सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा। विश्वेश्वरैया जी ने अपने जीवन में हमेशा चुनौतियों और श्रेष्ठ मौकों को उतारा और उनसे सफलता पाई। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभागार में एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अवनीश सोनी के साथ इंजीनियरिंग संकाय के डीन डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी सर मोक्षगुंडम डाॅ. इंजी. विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला। इंजीनियर्स डे पर छात्र छात्राओं ने भी व्याख्यान दिये और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वेश्वरैया जी के जीवन पर रेखाचित्र बनाए।