सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल खेल प्रांगण में 20 अप्रैल को फुटबाल गल्र्स, ब्वायज, कबड्डी गल्र्स, ब्वायज, खो-खो गल्र्स, ब्वायज,बैडमिन्टन,खो-खेा,कबड्डी,फुटबाॅल की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार ओर सर्टिफिकेट प्रदान उत्साह भरे माहौल में वि.वि. के अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए। 18 ओर 19 अपै्रल के भारी कश्मकश के बीच सम्पन्न हुईं सभी श्रेणियों की प्रतियोगिताओं में वि.वि. के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वि.वि. के विभिन्न फैकल्टीज मे एग्रीकल्चर की टीम ने सभी वर्गों में दमखम दिखाते हुए विजेता का तमगा कई श्रेणियों में अपने नाम किया। कबड़डी ब्यायज में विजेता बी.एससी.एग्रीकल्चर, उपविजेता बी.एससी मैथ्स, कबड्डी गल्र्स में बीएससी एग्रीकल्चर और उपविजेता बी.टेक.एग्रीकल्चर रहे।फुटबाल में बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम और कम्प्यूटर साइंस रनर अप रहा। खो-खो मे बीएससी एग्रीकल्चर अव्वल और कम्प्यूटर साइंस रनरअप रही।18 अप्रैल को वालीबाल,बास्केट बाल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्र विशाल सिंह ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को क्रमशः 11-7, 11-6 और 11-4 से परास्त करके फाइनल में अपना नाम विजेता के रूप में दर्ज कराया और विजेता ट्राफी अपने नाम की। द्वितीय पोजीशन के लिये अतुल द्विवेदी को आशीष प्रताप सिंह ने अपने तेज खेल से धराशायी किया था उन्होने द्वितीय स्थान अर्जित किया। गल्र्स बैडमिंटन में फाइनल में दीक्षा भारावी ने 3 सेट की प्रतियोगिता 11-5, 11-7 और 11-9 से अपने नाम करके खिताब पर अपनी मुहर लगाई। पुरुष वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता में फाइनल भिड़ंत बी.एससी. एग्रीकल्चर और माइनिंग के बीच हुई, जिसमें माइनिंग विभाग ने 25-17, 25-21 से खिताब पर अपनी मुहर लगाई। क्रिकेट विभागीय प्रतियोगिता में माइनिंग और एग्रीकल्चर ने जोर आजमाइश की और विजेता माइनिंग विभाग रहा उपविजेता डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर रहा। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी विजेताओं को मंच से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कराया गया। विजेताओं को वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी मिश्रा,डाॅ.पंकज श्रीवास्तव,इंजी.रमा शुक्ला नंे पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा 18 अन्य खेल प्रतियोगिताओं के पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जिन्हे प्राप्त करके प्रतिभागियों के चेहरे खिले रहे।च्
सतना। एकेएस वि.वि. सतना को दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018‘‘ के सर्वोत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया है। द हायर एज्यूकेशन समिट,न्यू दिल्ली मे 20 अप्रैल-2018 को आयोजित कार्यक्रम में एआईसीटीई के मेम्बर सेक्रेटरी ए.के.मित्तल और सांसद अरुण कुमार के हाथों पुरस्कार एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और आईटी हेड सोनू कुमार सोनी ने ग्रहण किया।सेन्टर फाॅर एज्यूकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास हेतु प्रतिवर्ष गठित ज्यूरी मे शिक्षाविद और विशिष्टजनों द्वारा सर्वोच्च वि.वि. का चयन किया जाता है उच्च शिक्षा की माॅग के आधार पर सभी प्रतिमानों मे खरा उतरने पर एकेएस वि.वि. को ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018 एवार्ड‘‘ प्रदान किया गया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और इन्फार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नाॅलाॅजी के बेहतर उपयोग ओर विकास पूरक कार्यो के लिए एकेएस वि.वि. को चुना गया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. को विगत वर्षो में भी कई एवार्ड एज्युकेशन एक्सीलेंस के लिए प्रदान किए जा चुके हैं जिनमे बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड-2017, मोस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन एम.पी.2017,बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रुरल एरिया-2016 इत्यादि प्रमुख है।‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018‘‘ के सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्राप्त होने के बाद सतना सांसद गणेश सिंह,कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,शहर के लब्धप्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों के साथ वि.वि. के फैकल्टी मेम्बर्स ने सम्मान मिलने के संदर्भ में वि.वि. के चेयरमैन को वि.वि. के उत्तरोत्तर विकास और उच्च शैक्षणिक प्रतिमान स्थापित करने हेतु भविष्य की शुभकामनाऐं और बधाई दी है।
स्पंदन-2018 आज-एकेएस वि.वि. का बहुप्रतीक्षित एनुअल फंक्सन स्पंदन-2018 अब 22 अपै्रल को एकेएस वि.वि. के प्रांगण में आयोजित होने के लिए तैयार है इसका लाइव प्रसारण भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर देखा जा सकेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश शुक्ला,कलेक्टर सतना और एस.पी.सतना राजेश हिंगणकर होगें।
सतना। एकेएस वि.वि. मे पहली बार ब्राहमी लिपि का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम आए यह पाठ्यक्रम एकेएस वि.वि. के अधिकारियों और छात्रों के साथ प्रांरंभ किया गया। इसकी परीक्षा गत दिवस वि.वि. में आयोजित की गई थी। वि.वि. में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में 50 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कोर्स की संचालिका द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। शाश्वत पूर्णा जी ने बतलाया कि ब्राहमी लिपि का भारतवर्ष में उद्भव और विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है क्यांेकि इसके माध्यम से भारत की सभ्यता, संस्कृति तथा भैातिक एवं आध्यात्मिक विकास के कई अनसुलझे पहलुओं को समझने में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। अनुसंधान कर्ताओं एवं ऐतिहासिक व पुरातत्व स्थलों, म्यूजियम आदि में ब्राहमी लिपि के ज्ञान से अन्वेशण कर्ताओं के ज्ञान मे ंविशेष लाभ हो सकेगा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि अब यह पाठ्यक्रम नियमित रुप से वि.वि. में संचालित होता रहेगा ताकि उसका नागरिकों के साथ शेाधार्थी और इतिहास विषय से संबंधित छात्रों को विशेष लाभ मिल सके। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ आर.एस.त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
AKS University was conferred with the “Best University in ICT” award at a function named “Higher Education Summit”, organized in capital New Delhi on Friday. Er. Anant Soni (Chairman, AKSU) and S.K. Soni (IT Head, AKSU), received the prestigious award at the hands of A.K.Mittal, Member secretary of AICTE, and Arun Kumar, Member of Parliament.
Every year “Center for Education Growth and Research” organizes the function like this to felicitate educationists, individuals and educational institutions, if their performances remain exceptionally well. Notably, AKS University met all the standards fixed by the higher education, which resulted into this prestigious award.
“AKS University has been awarded for its innovative approach in imparting higher education, and for the optimum utilization of its resources related to information and communication technology”, University sources said. As it is well known, AKS University, in past as well, has been bestowed with similar awards like “Best Innovative University-2017”,”Most Innovative University in MP-2017”,”Best University in Rural Area-2016”.
On this achievement of University, MP: Ganesh Singh, Chancellor: B.P.Soni, VC: PK Banik, Pro VC: Dr. Harshvardhan, Dr. RS Tripathi, Faculty Members and distinguish citizens of Satna district have congratulated Er. Anant Soni for his endeavors.
Students of AKS University are being provided the better opportunity to get exposure and brush up their core competency. Extending the sequence, this time, Mining students are set to get the vocational training in Thailand. Informing about it, Dr. GK Pradhan (Engineering Dean, AKSU) told Egat, an electricity generation company of Thailand, has selected four students named: Shubham Saraswat, Abhishek Kumar, Saurabh Kumar Pandey and Sardar Singh Bagri (all from Mining Branch,AKSU) for the vocational training to be held there between 2nd of June to 13th of June, 2018. Students, who will be accompanied by Dr. BK Mishra, (Faculty Member, AKSU), will receive ten days training on mining,production,design reclamation, ultramodern museum and environment protection.
Probably, first time in India, Mining students are going to visit Thailand for the vocational training. It is no denying the fact that the training thus received by students, will turn out to be a milestone to their career. Chairman: Er Anant Soni, VC: Paritosh K Banik, Pro VC: Dr. Harshvardhan, Pro VC: Dr. and RS Tripathi have wished “all the best” to students with expectation that they will share the received knowledge with rest of the students as well.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि थाइलैण्ड सरकार की एक मात्र प्रमुख बिजली उत्पादन केन्द्र, ईगाट द्वारा एकेएस वि.वि. के चार छात्रों का चयन लिग्नाइट खदान में ट्रेनिंग के लिए किया गया है। वि.वि. के फैकल्टी डाॅ. बी.के. मिश्रा के साथ चारों छात्र शुभम सारस्वत, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार पाण्डेय और सरदार सिंह बागरी 2 जून से 13 जून तक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। थाईलैण्ड में 10 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान ये छात्र मायमो खदान में खनन, उत्पादन, डिजाइन रिक्लेमेशन, अत्याधुनिक म्यूजियम, पर्यावरण सुरक्षा की विभिन्न विधाओं में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. माइनिंग संकाय के विद्यार्थी भारतवर्ष में संभवतः पहली बार वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये थाइलैण्ड जा रहे हैं, यह ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे छात्रों के लिये कॅरियर के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।