Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_image-at-03-campus.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं। इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में आइडिया कम्पनी ने गुरुवार को वि.वि. के एमबीए संकाय के छात्रों का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद के लिए वाइवा लिया। इस दौरान एमबीए के छात्रों ने इंटरव्यूवर के सवालों का जवाब दिया। अगली कड़ी में एक्सटेंसिव इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों का फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा।

Hits: 1453
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18E03DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18E03PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18E03RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18E03STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1527
0

b2ap3_thumbnail_111-1.jpgb2ap3_thumbnail_iit-m.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आईआईटी मुम्बई काॅलेज टू कार्पोरेट के अंतर्गत विभिन्न कोर्सेस का संचालन किया जा रहा है जिसके लिये वि.वि. को रिमोट सेंटर बनाया गया है आनलाइन क्लासेस का आयोजन रिमोट सेंटर कोआर्डिनेटर अखिलेश ए वाऊ तथा विषय र्कोआिर्डनेटर श्वेता सिंह तथा शीनू शुक्ला के माध्यम से हुआ। इस कोर्स के अंतर्गत फाइनेंसियल लिट्रेसी, साफ्ट स्किल और वर्क प्लेस कम्यूनिकेशन की कक्षाऐं संपन्न हुईं। फाइनेंसियल लिट्रेसी में 80 छात्रों ने हिस्सा लिया जो 26 जनवरी से शुरू हुआ और 17 फरवरी तक चला।साफ्ट स्किल एण्ड वर्क प्लेस कम्यूनिकेशन में 11 छात्रों ने भाग लिया यह पाठ्यक्रम 6 सप्ताह चला। ये 26 जनवरी से 20 मार्च तक अनवरत रहा। टेक्निकल स्किल पर पाठ्यक्रम बीरेन तिवारी के मार्गदर्शन में संम्पन्न हुआ। आईआईटी मुम्बई के संचालित कोर्सेस के क्वालीफाइड स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इन कोर्सेस में छात्रों को स्टाक मार्केट, फाइनेंसियल मैनेजमेंट तथा कम्यूनिकेशन से संबंधित जानकारी दी गई। कोर्सेस के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर वि.वि. प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य क ेलिए शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

Hits: 1453
0

b2ap3_thumbnail_111-1_20180504-072839_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने संकल्प के चलते राष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख स्थापित करने में कामयाब रहा है, इसी कड़ी में एकेएस वि.वि. में द इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठापूर्ण सीए, सीपीटी का परीक्षा केन्द्र विगत वर्षों से निर्धारित हुआ है। यह परीक्षा जून 2016 से एकेएस वि.वि. में सम्पन्न हो रही है। अभी तक इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को जबलपुर या इलाहाबाद जाना होता था। स्थानीय स्तर पर परीक्षा होने से परीक्षार्थियों ने एकेएस वि.वि. के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

Hits: 1421
0

b2ap3_thumbnail_111.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है एकेएस वि.वि. में कैम्पस करने वाली कंपनियों के बढते कदमोंसे छात्र-छात्राऐं चयनित होकर अपने सपने साकार कर रही हैं। इसी कडी में शेख इमरान,मनीष कुशवाहा,रुचि दुबे,आकांक्षा अग्रवाल,आशुतोष केशरी,जावेद खान,काजल आर्या,रश्मि तिवारी,कृष्ण कुमार,जीतेन्द्र पाण्डेय,शुभम कुमार का चयन किया गया है। यह सभी वि.वि. के विभिन्न संकाय जिनमे एमबीए,बीएसस.,एम.एससी,बीबीए,बी.काॅम,एम.काॅम,बीसीए,पीजीडीसीए के विद्यार्थियों ने सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिये रिटेन टेस्ट ओर इंटरव्यू हुआ। इनका सैलरी पैकेज 1.44 लाख पर एनम निधा्ररित किया गया है, चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र इन्दौर है। ट्रिफेट रिसर्च सेंटर प्रा.लि. इन्दौर के मार्केटिंग एवं चयन प्रमुख ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को बेहद प्रतिभाशाली बताते हुए कहा कि भविष्य में कम्पनी एकेएस वि.वि. में कैम्पस के आयोजन करेगी और कई छात्रों का चयन किया जायेगा। इनके चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 1410
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18E02DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18E02HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_18E02NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18E02NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18E02NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18E02PATRIKA.jpg

Hits: 1526
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18D28DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18D28DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18D28JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D28NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18D28NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D28PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18D28RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1560
0

b2ap3_thumbnail_cs1_20180428-103614_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs4.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार सी-11 में कम्प्यूटर साइंस विभाग के जूनियर्स जिनमें 6 बीटेक, 4 एमसीए, 4 बीसीए, बीआईटी शामिल रहे। सीनियर्स के लिए दिल दिया है गल्लां के धमाकेदार गीत प्रस्तुति के साथ फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती की वंदना के पश्चात् 8 बीटेक, 6 सीए, 6 बीसीए और बी.एससी. आईटी के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी खास बन गई। इस मौके पर सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, शंकर बेरा, वीरेन तिवारी ने जूनियर्स और सीनियर्स को अपने अध्ययनकाल के समय मिली फेयरवेल पार्टी की यादों से रूबरू कराया। फिर शुरू हुई दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए की पुरकशिश प्रस्तुति जिसमें जुड़ते गए घड़ी की सुइयों के साथ नये और पुराने गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ। वक्त पंख लगाए आगे बढ़ता रहा और प्रस्तुतियों के पतवार कार्यक्रम को हौले हौले आगे ले जाते रहे। इसी बीच एंकर्स ने कुछ शेरो-शायरी के मुकाबले आयेाजित किए जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे। टीचर्स और स्टूडेंट्स ने भी शेरो-शायरी में जुबान आजमायी। मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले जैसे ही मंच पर प्रस्तुत हुआ वैसे ही हर कदम थिरकने लगे और हर जुबान गीतों के साथ एकाकार होती गई। कुछ नगमे जैसे तुम ही हो ने पूरे मंच को चलित कर दिया। विद्यार्थियों की जिद पर फैकल्टीज ने भी जोर जबर्दस्ती से ही सही कुछ गीत गुनगुनाए, कुछ ठुमके लगाए, कुछ शर्माए, कुछ लजाए पर बच्चों की जिद के सामने हुई प्रस्तुतियाँ आकर्षण का खास केन्द्र रहीं। मौके पर इन्द्रधनुषी रंगों की छटा में सजे संवरे विद्यार्थी मौके को खास बना रहे थे और हर नजर कह रही थी ये है मिस फेयरवेल विभिन्न संकायों से अश्विनी ओझा,नीलू कुशवाहा,मोनिका,प्रिया,अंजली और मिस्टर फेययवेल वैश्नव श्रीवास्तव,वीरेन्द्र गुप्ता,रजनीकान्त,पुष्पेन्द्र और प्रतीक अग्रवाल चुने गए।कुछ देर बाद ऐलान हुआ और सभी नजरें मुड़ गईं पुकारे गए नामों की तरफ। नजाकत, नफासत के साथ ये चेहरे मंच पर आए और इन्हें दिया गया मौके का ताज फैकल्टीज के हाथों। अद्भुत, अविश्वसनीय और खुशियों के समन्दर में गोता लगाती फेयरवेल पार्टी जिसमें अंत में आए अद्भुत संकलित किए गए साथ में बिताए गए पलों के स्नैप्स जो स्क्रीन पर आ रहे थे एक एक करके और ले जा रहे थे उन बीते पलों की तरफ जो उस लम्हे की बानगी पेश कर रहे थे। तस्वीरों के सहारे बढ़ा ये कारवां मंच तक पहुंचा और फैकल्टीज के साथ विद्यार्थियों ने साझा किया मंच ग्रुप फोटो के लिए जो बन गया मिशाल, जो बन गया यादों का लम्बा सिलसिला। फिर मिलेंगे चलते चलते।

 

 

Hits: 1527
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18D20KEERTIKRANTI_20180428-060049_1.jpgb2ap3_thumbnail_18D27DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18D27DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18D27HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_18D27JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D27KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18D27NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18D27NAVSWADESH.jpg

Hits: 1614
0

b2ap3_thumbnail_FAREWELL-BCOM-27.jpgb2ap3_thumbnail_FAREWELL2.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानंद सभागार में बी.काम आनर्स सीएसपी एवं सीएपी के जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए भव्य अविस्मरिणीय और शानदार फेयरवेल समारोह का आयोजन किया। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फेयरवेल कार्यक्रम एक आयोजन है जो आपके सम्मान, नजरिए और सीनियर्स जूनियर्स के अंतर्संबंधों को पुरर्भाषित करता है। जब आप स्टेज पर कार्यक्रम का संचालन करते हैं, गीत की सुमधुर प्रस्तुति देते हैं, संगीत की लहरियों के साथ लयबद्धता करते हैं। कदमों की चाल म्यूजिक के साथ कदमताल करती है तो आप सभी का व्यक्तित्व विकास होता है और आप महसूस करते हैं कि आप कर रहे हैं कुछ खास दूसरों से हटकर। इस मौके पर डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, विपुल शर्मा, भरत सोनी, अखिल सर, रितु मैम के साथ बी.काम आनर्स सीएपी और सीएसपी के छात्र छात्राओं ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के लिए वीणा पाणि की वंदना प्रस्तुत की। भीनी भीनी खुशबू के बीच छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर्स के लिए जब मेरे महबूब कयामत होगी गीत प्रस्तुत किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा विवेकानंद सभागार खुशियों से सराबोर हो गया। खचाखच भरे सभागार में मिमिक्री, मैजिक, शेरो-शायरी, चेयर गेम, जलेबी गेम ने सभी को आनन्दित आल्हादित किया। फिर शुरू हुआ यादों का अंतहीन सिलसिला जो पेश किया गया पावर प्वाइंट प्रजंटेशन के माध्यम से सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। सीनियर्स ने एकेएस वि.वि. में बिताए गए अपने अनुभव शेयर किए और जूनियर्स को एजुकेशन की नसीहतें दीं। वहीं सीनियर्स ने कहा हमेशा खूब पढ़ो खूब बढ़ो और लक्ष्य पर नजर केन्द्रित रखा जब तक मंजिल न मिल जाय। अंत मंे जूनियर्स की तरफ से प्यार भरे गिफ्ट सीनियर्स को प्रदान किए गए जिसे पाकर वह प्रफुल्लित हुए। जूनियर्स ने सीनियर्स से हमेशा मार्गदर्शन का वादा लिया और फेयरवेल पार्टी देर शाम तक अनवरत चलती रही जिसमें मस्ती, आनन्द की फुहारें और एकेएस वि.वि. में बिताए गए यादगार पलों की यादें बार बार जुदा और अलहदा सबके मन मस्तिष्क पर अंकित रहीं। अंत में टीचर्स ने सीनियर्स को भविष्य की शुभकामनाएं और आशीर्वचन दिए। यादों के गुलदस्ते के लिए सभी जूनियर्स सीनियर्स के साथ टीचर्स ने एक फ्रेम में आकर इसे यादगार बना दिया।

Hits: 1544
0