सतना। एकेएस वि.वि. के छात्र देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में जाॅब कर रहे है अब देश की ही अग्रणी और प्रतिष्ठित काॅपर निर्माण कंपनी आर्कोटेक प्रा. लिमि. जो काॅपर मैन्युफैक्चरिंग,एक्सपोर्ट और सप्लाई में बडा नाम है इस कंपनी ने अपने जापान ब्रांच में बतौर टेªनी इंजी कार्य करने के लिए एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र महेश कुमार द्विवेदी, पिता संतोष कुमार द्विवेदी का चयन किया है ।मेल्टिंग एण्ड कास्टिंग काॅपर कम्पनी में छात्र के चयन पर वि.वि. के साथ साथ परिवार में भी हर्ष का माहौल है। छात्र ने अपने चयन के लिए वि.वि. का आभार माना और अपने सभी सहपाठियों के लिए संदेश देते हुए कहा कि वि.वि. के छात्र योग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सिलेबस पढकर सुयोग्य बनते हैं उन्हे एकलक्ष्य होकर मंजिल पाने की कोशिश करनी चाहिए।महेश के जापान में बतौर ट्रेनी इंजी.कार्य प्राप्त करने के लिये हुए चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज के साथ महेश के सहपाठियों ने भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी हैं।
When it comes to give placement to students, the reputation of AKS University is unparallel in this region, and that’s what the reason, students of AKS University are well placed in reputed companies of India and abroad. In this sequence, Archotech Private Limited has selected Mahesh Kumar Dwivedi (student from Diploma, Mechanical Engineering) as the “Trainee Engineer” for its Japan branch. Notably, Archotech Private Limited is a leading company in manufacturing, supplying and export of copper. The selection of student has given a reason to celebrate, not only to his friends and University, but also to his family members.
Mahesh has expressed his gratitude to AKS University for the selection. Conveying the message to his fellow students he stated that the deep study of subject, and guidance of Faculty Members, can help you in achieving your goal.
On this achievement of student, Chairman, Er. Anant Soni; VC, PK Banik; Pro-VC, Dr.Harshvardhan; Pro-VC, Dr.RS Tripathi; OSD, RN Tripathi; all Deans, Directors and Faculty Members have congratulated, and wished him “all the best” for his bright future.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.फार्मेसी के 25 विद्यार्थियों का इंटरव्यू सिनचैम फार्मास्यूटिकल प्रा.लि. के एचआर मैनेजर द्वारा किया गया। वि.वि. में आयोजित कैम्पस के दौरान मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के छतरपुर, सीधी और सागर लोकेशन के लिए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया।कैम्पस में चयन के लिये आए एचआर मैनेजर ने बताया कि एकेएस वि.वि. के छात्र यहां के उन्नतिशील पाठ्यक्रम और उच्चतम पठन पाठन की प्रणाली की बदौलत प्रतिभावान हैं और उनमें विषय की गहरी समझ है। इंटरव्यू के दौरान विद्यार्थियों से मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव क्षेत्र से संबंधित सवालों के जवाब उन्होंने तन्मयता से दिये जिससे एचआर मैनेजर प्रभावित हुए उन्होंने बताया कि कुल 5 पदों के लिये इंटरव्यू किये गये हैं। चयनित उम्मीदवारों का सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम तय किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को चयन के लिये शुभकामनाएं दी हैं।
25 students of B.Pharmacy participated in a campus drive organized in AKS University for the post of Medical Representative. During the drive, students were brought under scanner by the HR Manager of Synchem Pharmaceuticals Private Limited. Interviewers were impressed with the performance of students, and selected them on a salary package of 2 lakhs/annum. Selected students will be posted in Chhatarpur, Sidhi or Sagar location.
Giving the feedback about the students, HR Manager said that the students are talented enough, and they have in-depth knowledge of the subject. HRs also praised the education system and industry oriented syllabus of AKS University. Chairman, Er. Anant Soni; VC, PK Banik; Dr. Harshvardhan, Dr. RS Tripathi, Prof.RN Tripathi, have congratulated the students for their selection.
सतना- एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों मे प्रोजेकट वर्क एवं टेªनिग कर रहे हैं और विषय में पारंगत होकर नई उन्नतिशील दिशा प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में एम.टेक इन बायोटेक्नाॅलोजी के छात्र शिवपाल वर्मा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल इन्वायर्नमेंट इंजी.रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में अपना प्रोजेक्ट पूर्ण किया है। उनका विषय ‘‘एनअरोबिक डायजेशन आॅफ आर्गेनिक वेस्ट‘‘ रहा। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट पूर्ण होने की सफलता का श्रेय वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ.मुकेश कुमार अवस्थी,एकेएस वि.वि. के पूर्व फैकल्टी,वर्तमान में चायना मे कार्यरत, वि.वि. के बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ कमलेश चैरे और अपने समस्त फैकल्टी के प्राध्यापकों और सहपाठियों को दिया है।उन्होने अपना प्रोजेक्ट वरिष्ठ साइंटिस्ट डाॅ.सुशील कुमार के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।उन्हें नीरी द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है। जो उनके कॅरियर ग्रोथ के लिए काफी अहम होगा।
AKS University is inviting many reputed companies under its campus placement programme, and giving the opportunity to students to get placed over there. In this sequence, Axis Bank organized campus drive in AKS University through an “online test”, which was conducted by Mumbai Corporate Axis Bank. It was a closed campus drive, in which 45 final year students of MBA (final year) participated, for the recruitment of 15 posts. Selected students will be posted in MP or Chhattisgarh, on a salary package of 3.20 lakhs/annum.
“Campus drives are being organized in regular intervals, and the students are being placed through open and closed campus drives”. Sources from T&P Cell said.
AKS University has so far organized many campus drives for the students of vindhya region, which has witnessed the selection of many students. On this achievement of students, Chairman, Er. Anant Soni; Vice-Chancellor, PK Banik and Pro-VC- Dr. Harshvardhan, have extended their best wishes to students.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं। इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ अपने संस्थानों में कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में 3 लाख 20 हजार के पैकेेज के लिए वि.वि. के एमबीए 2018 बैच के विद्यार्थियों का आनलाइन टेस्ट एक्सिस बैंक लिमि. द्वारा एकेएस वि.वि. में आयोजित किया गया। 15 पदों के लिए एकेएस वि.वि. के 45 विद्यार्थियों ने मुम्बई कार्पोरेट एक्सिस बैंक द्वारा आनलाइन टेस्ट लिया गया। चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र समूचा म.प्र. और छ.ग. रहेगा। वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा बताया गया कि विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस नियमित हो रहे हैं और क्रमवार सभी संकाय के विद्यार्थियों को ओपेन और क्लोज्ड कैम्पस के माध्यम से चयनित किया जा रहा है। एकेएस वि.वि. द्वारा विंध्य क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी कई कैम्पस अब तक आयोजित किये गए हैं, जिनमें विद्यार्थी चयनित हुए हैं। एकऐस वि.वि. सतना के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने एक्सिस बैंक में चयन के लिए विद्यार्थियों को शुभकामना दी है।
Social activist and Narmada Bachao Andolan leader Medha Patkar on Friday visited the AKS University, where she held the courtesy meeting with the senior officials of University including Chairman, Er. Anant Soni; Vice-Chancellor, PK Banik; Dean,GK Pradhan;Director,Avaneesh Soni; Director, Ajay Soni;Director,Amit Soni. During her short stay in University she evinced the keen interest in functioning of AKS University and received the information about its establishment and existing educational system. At the end of her visit, she wished “all the best” to students of AKS University for their bright future