Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_medha.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रवर्तक मेधा पाटकर अल्पकाल के लिए आईं।वि.वि. के वरिष्ठ जनों से सौजन्य भेंट के बाद उन्होंने वि.वि. की विजिट भी की। उनसे भेंट करने वालों में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अजय सोनी और अमित सोनी के साथ सभी संकायों के डीन डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज की उपस्थिति में उन्होंने एकेएस वि.वि. की स्थापना, सोदेश्यता, शैक्षणिक प्रणाली, पठन-पाठन और अन्य चीजों के बारे में सौजन्य बातचीत के दौरान जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वि.वि. के शैक्षणिक स्टाफ और छात्र छात्राओं के साथ वि.वि. के सुदीर्घ विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथ उनके कई वरिष्ठ सहयोगी भी उपस्थित रहे।

 

Hits: 1487
0

b2ap3_thumbnail_r-campus.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में रिलायंस म्यूचुअल फंड्स द्वारा एमबीए, बीबीए, बी.काम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अब तक हजारों छात्र-छात्राऐं विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस मे चयनित होकर देश विदेश में कार्य करने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि रिलायंस म्यूचुअल फंड्स द्वारा चयनित छात्रों को जबलपुर,इंदौर और अन्य रीजन के लिए सेलेक्ट किया जा रहा है। इनका सैलरी पैकेज 2 लाख चालीस हजार पर एनम तय किया गया है। अभी और कई कम्पनियों के कैम्पस विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिए इसी माह आना तय है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के बनिक ने विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के कैम्पस में चयन के लिए शुभकामनाऐ दीं है। एक्सिस बैक द्वारा भी दो चरणों में स्टूडेन्टस का आॅनलाइन टेस्ट लिया गया है ओर जल्द  ही एक्सिस बैंक द्वारा कई विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

Hits: 1413
0

b2ap3_thumbnail_TPO33.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को इण्डस इंडिया बैंक का कैम्पस बिजनेस डेव्हलपमेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए आयोजित हुआ। इसमें चयनित विद्यार्थियों मे मनीषा सोनी, अविनाश,सिंह ,आकांक्षा सिंह, श्वेता पाण्डेय,करिश्मा सोनी,दीक्षा सिंह, रुपाली तिवारी, नीरज कुमार डोडानी, नवीन सिंह बाघेल,,कृष्ण कुमार त्रिपाठी स्वप्निल सिन्हा, बीएससी,एग्री, शाहबाज खान और कृष्ण कुमार बी.काॅम संकाय का चयन रूरल बैंकिंग आफिसेस, इण्डस इंडिया बैंक के लिए किया गया है।  इनका चयन एक लाख अस्सी हजार के सालाना पैकेज के लिए किया गया है।टेªनिंग के बाइ इन्हे कार्य अनुसार क्षेत्र आवंटित किए जाऐंगें। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के बनिक ने विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को कैम्पस में चयन के लिए शुभकामनाऐ दीं है। चयनित छात्रों ने वि.वि. का आभार मानते हुए कहा कि वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली और ज्ञान आधारित पाठ्यक्रम की बदौलत उन्हे इंडस बैंक के चयन मे सफलता मिली है।

Hits: 1415
0

b2ap3_thumbnail_INDUS_20180521-055610_1.jpg

In an unceasing flow, many reputed companies are reaching in AKS University for Campus Drives, and giving the opportunity to students for working in India and abroad. Informing about the recent visit of the company, MK Pandey, Director T&P told that Indus India Bank, on 9th of May, organized a campus drive to select the students for the post of Business Development Executive. At the end of drive, 13 students were selected, and their  names are: Maneesha Soni, Avinash Singh,Akansha Singh,Savita Pandey,Karishma Soni,Deeksha Singh, Rupali Tiwari,Neeraj Kumar Dodani,Naveen Singh Baghel,Krishna Kumar Tripathi,Swapnil Sinha and Shahbaz Khan.

        Informing further he said that the students have been selected on a salary package of 1.80 lakhs/annum, and after the training, they will be posted in different regions, as per the requirement of company. Chairman: Er. Anant Soni and Vice Chancellor: PK Banik, have congratulated the students for their selection. Selected students said that they have been selected thanks to the excellent education system, and industry oriented syllabus of AKS University.

Hits: 1642
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18E08DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18E08HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_18E08JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18E08KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18E08NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18E08PATRIKA.jpg

Hits: 1538
0

b2ap3_thumbnail_INDUS.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं।ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने देते हुए बताया कि अभी और कई कम्पनियों के कैम्पस विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिए इसी माह आना तय है जिसमें 8 मई को एक्सिस बैंक का विशाल कैम्पस वि.वि. में आयोजित होगा जो एमबीए के छात्रों के लिए है जबकि 9मई को इण्डस इंडिया बैंक का कैम्पस बिजनेस डेव्हलपमेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए आयोजित होना है। इसमें चयनित छात्र रूरल बैंकिंग आफिसेस, इण्डस इंडिया बैंक में काम करेंगे। इस कैम्पस में बी.एससी. एग्रीकल्चर, बी.काॅम, बीबीए, बीसीए के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। इसी तरह रिलायंस म्यूचुअल फंड्स में एमबीए, बीबीए, बी.काम के विद्यार्थी भाग लेंगे जो 10 मई को आयोजित है। अन्य कम्पनियों में ग्लैन मार्क फार्मा, बिल्को फार्मा हरियाणा, फूड टेक के विद्यार्थियों के लिए महाकाली ग्रुप आॅफ इण्डस्ट्रीज व पावर इलेक्ट्रिकल प्रमुख हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के बनिक ने विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को कैम्पस में चयन के लिए शुभकामनाऐ दीं है।

Hits: 1414
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18E06DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18E06JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18E06STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1501
0

b2ap3_thumbnail_image-for-campus.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. में विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों कैम्पस करके वि.वि. के छात्रों के चयन कर रही हैं चयन के सिलसिले को अनवरत जारी रखते हुए वि.वि. ऐसी प्रणाली पर कार्य कर रहा है जिससे सभी संकाय के छात्र नियमित रुप से कार्यअवसर प्राप्त कर रहे हैं। बी.टेक ,मैकेनिकल के विद्यार्थियों का चयन  एसपीएम आटो काम्पोनेन्ट्स सिस्टम प्रा.लि., रंजन गांव ,पूना द्वारा सतीष कुमार सोनी और नीतेश कुमार का चयन 1.44 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया। बीटेक मैकेनिकल के विद्यार्थियों का निन्को एग्जिम प्रा.लि. रंजन गांव पूना मे चयन हुआ है इनमे अंकित कुमार तिवारी और वर्षा गर्ग का चयन 1.44 लाख पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया गया। आल ग्रेजुएट एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों के बीच ईटेक ग्लोबल ने दीक्षा सिंह, रूपाली तिवारी, मनीष द्विवेदी, शाह बेग, शुभम सोनी, प्रतीक्षा सोनी का चयन 2.43 लाख पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया। एकऐस वि.वि. सतना के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है।

Hits: 1425
0

b2ap3_thumbnail_image-for-campus_20180509-055041_1.jpg

Companies, belonging to various sectors, are organizing the Campus Drives in AKS University, and selecting the students from various Faculties. Carrying on the sequence, Management (AKSU) has developed a system, which provides the equal opportunity to all the students for participating in Campus Drives, and to get the placement in the companies of their choice.

In this series, SPM Auto Components System Private Limited has selected two students named Satish Kumar Soni and Neetesh Kumar (both from B.Tech Mechanical) on a salary package of 1.44 lakhs/annum.

Two more students from B.Tech Mechanical named Ankit Kumar Tiwari and Varsha Garg, were selected by Nainko Axim Private Limited on a salary package of 1.44 lakhs/annum.

 One of the another companies ETech Global, conducted campus drive specially for  graduate students, and selected six students named Deeksha singh,Rupali Tiwari, Maneesh Dwivedi,Bhah Beg, Shubham Soni and Prateeksha Soni on a salary package of 2.43 lakhs/annum. Chairman: Er. Anant Soni and VC: PK Banik, have congratulated the students for their success.

Hits: 1818
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18D04NAVSWADESH_20180505-064037_1.jpgb2ap3_thumbnail_18E04KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18E04NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18E04NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18E04PATRIKA.jpg

Hits: 1492
0