एकेएस वि.वि. को मिला ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018 एवार्ड‘‘ एआईसीटीई के मेम्बर सेक्रेटरी और सांसद के हाथों मिला पुरस्कार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1376
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना को दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018‘‘ के सर्वोत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया है। द हायर एज्यूकेशन समिट,न्यू दिल्ली मे 20 अप्रैल-2018 को आयोजित कार्यक्रम में एआईसीटीई के मेम्बर सेक्रेटरी ए.के.मित्तल और सांसद अरुण कुमार के हाथों पुरस्कार एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और आईटी हेड सोनू कुमार सोनी ने ग्रहण किया।सेन्टर फाॅर एज्यूकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास हेतु प्रतिवर्ष गठित ज्यूरी मे शिक्षाविद और विशिष्टजनों द्वारा सर्वोच्च वि.वि. का चयन किया जाता है उच्च शिक्षा की माॅग के आधार पर सभी प्रतिमानों मे खरा उतरने पर एकेएस वि.वि. को ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018 एवार्ड‘‘ प्रदान किया गया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और इन्फार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नाॅलाॅजी के बेहतर उपयोग ओर विकास पूरक कार्यो के लिए एकेएस वि.वि. को चुना गया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. को विगत वर्षो में भी कई एवार्ड एज्युकेशन एक्सीलेंस के लिए प्रदान किए जा चुके हैं जिनमे बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड-2017, मोस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन एम.पी.2017,बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रुरल एरिया-2016 इत्यादि प्रमुख है।‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018‘‘ के सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्राप्त होने के बाद सतना सांसद गणेश सिंह,कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,शहर के लब्धप्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों के साथ वि.वि. के फैकल्टी मेम्बर्स ने सम्मान मिलने के संदर्भ में वि.वि. के चेयरमैन को वि.वि. के उत्तरोत्तर विकास और उच्च शैक्षणिक प्रतिमान स्थापित करने हेतु भविष्य की शुभकामनाऐं और बधाई दी है।
स्पंदन-2018 आज-एकेएस वि.वि. का बहुप्रतीक्षित एनुअल फंक्सन स्पंदन-2018 अब 22 अपै्रल को एकेएस वि.वि. के प्रांगण में आयोजित होने के लिए तैयार है इसका लाइव प्रसारण भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर देखा जा सकेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश शुक्ला,कलेक्टर सतना और एस.पी.सतना राजेश हिंगणकर होगें।