सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के इंजीनियरिंग संकाय के कई छात्रों का चयन गेट में हुआ है। देश के सर्वोत्कृष्ट अति प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में उच्च स्तरीय अध्ययन हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा गेट 2018 में सतना के एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.के छात्रों राहुल यादव 94 प्रतिशत, रजनीश पटेल 93 प्रतिशत, देवीलाल सिंह परिहार 91 प्रतिशत, आशुतोष द्विवेदी 88 प्रतिशत, रवि प्रकाश गुप्ता 87.5 प्रतिशत ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अपने वि.वि. एवं परिजनों को गौरवान्वित होने का अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध कराया है। माइनिंग संकाय में अदिश जैन, सुजीत सिंह, नीलेश देवगन और सिविल इंजीनियरिंग से रज्जन पटेल का चयन भी गेट परीक्षा के माध्यम से हुआ है। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा गेट 2018 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी के मार्गदर्शन में हुआ था। परीक्षा में सफलता सूची में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को देश के प्रमुख 14 आईआईटी संस्थानों दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, कोलकाता आदि में उच्च अध्ययन हेतु प्रवेश के साथ ही भारत सरकार द्वारा अध्ययन के दौरान विशेष छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं तथा विभिन्न शासकीय उपक्रमों सेल, गेल, पेट्रोलियम उत्पादन संस्थानों में नियुक्ति प्राप्त करने हेतु वरीयता भी प्रदान की जाती है। गेट परीक्षा 2018 में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मूर्धन्य शिक्षकों को समर्पित किया है। इस खुशी के मौके पर एकेएस वि.वि. प्रबंधन द्वारा सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाओं सहित भविष्य में भी ऐसी ही परम्परा स्थापित कर उच्चतम मानदण्डों, कीर्तिमानों की उपलब्धि हेतु आकांक्षा व्यक्त की गई है।