Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_aks-image-1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जायेगा जो कि संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के सहभागिता के साथ प्लास्टिक के प्रदूषण से पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से छात्र छात्राओं, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अवगत कराने एवं इनके उपयोग के नकारने तथा उनके पुनः उपयोग को हतोत्साहित करने की प्रेरणा के संबंध में होगा जिसमें कि वि.वि. में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संपन्न कराई जायेंगी, जिसमें कि प्लास्टिक के विरुद्ध जागरुकता लाने हेतु मैराथन दौड़, चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, वृक्षारोपण के साथ प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन के प्रयोग एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभावों पर संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई।

Hits: 1519
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18F01NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18F01NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18F01PATRIKA.jpg

Hits: 1448
0

b2ap3_thumbnail_12_20180601-082712_1.JPGb2ap3_thumbnail_13_20180601-082713_1.JPG

सतना। सजे सॅवरे चेहरे, रंगीन लिबासों में दिखे सभी प्रतिभागी, लबों पर मुस्कुराहट, कुछ खास जानने और सहेजने की खुशी, आपस मे साझा किए पल, निखरे व्यक्तित्व, सॅवरे बाल एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 24 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का यी नजारा है जिसने वि.वि. में अंतिमें दिन का पड़ाव 31 मई को पूर्ण कर लिया है। अपने उद्देश्यों के साथ आगे बढ़े स्किन एण्ड हेयर केयर वर्कशाॅप के पहले दिन मुख्य अतिथि साधना सोनी द्वारा देवार्चन एवं देवों के समक्ष पुष्प अर्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन चेहरे के निखार के लिये 3 चरणों की जानकारी भी दी गई जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मास्चराइजेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने हेयर एण्ड स्किन केयर पर जानकारी भी प्राप्त की।योगा रिलेटेड टू ब्यूटी पर विस्तार से जानकारी देते हुए विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता एवं पूजा यादव मुम्बई जिन्होंने बड़ोदरा फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काफी नाम कमाया है और रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 2 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्होंने प्रतिभागियों को कोर्स के सभी आयामों से परिचित कराते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. द्वारा प्रारम्भ किया गया यह वर्कशाप घरेलू, कामकाजी और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्रतिभागियों का कहना था कि इन विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। हेयर और स्किन केयर पर प्राप्त जानकारी से हम रोजगारोन्मुखी भी हो जायेंगे क्योंकि यह विषय हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल के साथ विस्तार से समझाये जा रहे हैं। वर्कशाप के दूसरे दिन ब्यूटी के लिये किये जाने वाले योगा और डे मेकअप पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाए गये। तीसरे दिन जश्न और पार्टी में किये जाने वाले मेकअप, कलर काम्बिनेशन के साथ योग परफार्म करवाया गया। कार्यक्रम के चैथे दिन हेयर कलर के साथ स्कैरी मेकअप जो फिल्मों और सीरियल्स में डर की अनुभूति कराता है पर प्रीति सोनी एकेएस वि.वि. स्टूडेंट के चेहरे पर डरावना मेकअप किया गया और इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पांचवे दिन हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग और जूड़ा बनाना, चोटी करना जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को रोचक जानरकारी दी गई। कार्यक्रम के छठवें दिन मैनीक्योर ,पैडीक्योर और ब्राइडल मेकअप पर जानकारी दी गई।समापन अवसर पर वि.वि.के सभागार में प्रतिभागियों ने हेयर एण्ड स्किन केयर वर्कशॅाप के बारे मे कहा कि यह वर्कशाप उनके लिये बहुत कारगर और जानकारीपूर्ण रही। हम सब विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए इस वर्कशाॅप के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हेयर एवं स्किन केयर पर इतनी पूर्ण जानकारी हमे प्रदान की गई। कोर्स पूर्ण करने के बाद प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।यह सभी प्रतिभागियों के लिए पार्ट टाइम और फुल टाइम रोजगार के लिये भी सहायक होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रीति सोनी, ज्योति सोनी, के साथ एकेएस वि.वि. के फैशन डिजाइनिंग के फैकल्टीज नीरू सिंह चुमन यादव के साथ सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।अंतिम दिन रहा अपने हुनर को परवाज देने का दिन और सभी ने दिखाया हुनर सीखे हुए को हैण्डस आॅन पै्रक्टिकल्स के माध्यम से ।इसे मिली जजेस की सराहना और मिले सर्टिफिकेट ।

 

 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_biotech.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के सभागार में बायोटेक विभाग के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा सीनियर्स को भव्य विदाई पार्टी दी गई। वि.वि. के पदाधिकारियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं देवार्चन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के बायोटेक संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ काॅमेडी, गीत संगीत का तड़का लगाते हुए सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जो हसीन नग्में पार्टी की शान बने उनमे पंजाबी,गुजराती,हिन्दी और इंग्लिश गानों का क्रम चलता रहा। फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के बीच मस्ती और हॅसी की फुहारें यादगार लम्हें लाती रहीं। वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती करते हुए सीनियर्स और जूनियर्स ने एक दूसरे के साथ खुशी और हर्ष के पलों से मिले जज्बात बांटे। सीनियर्स के लिए जूनियर्स ने उनकी नकल की,पार्टी गेम खेले गए सीनियर्स के लिए टैगलाइने बोली गई।यादों की जब बारात निकली तो साथ बिताऐ सालों का साथ पल-पल के साथ लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह पुरअसर,पुरकशिश आगे बढता रहा।पार्टी तो हुई और हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के सफर में कुछ शिकायतें हुई पढाई के डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जूनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय,फिर मिलेंगें चलते चलते। इस मौके पर बायोटेक डीन मि.जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे के साथ प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को भविष्य की शुभकामनाऐं और जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत दीं। जूनियर्स और सीनियर्स द्वारा जुटाये गये अतीत के पल पीपीटी प्रजेन्टेशन में सिमटे एक साथ बिताए पल याद आए तो सेल्फी के खास पिक्स भी शामिल किये गये। यादों के झरोंखों ने कई बार आंखें नम की ंतो लबों पर मुस्कुराहट लाने में भी कामयाब रहे। मौका भी था और दस्तूर भी विशाल मंच पर वेस्टर्न और इंडियन म्यूजिक के साथ पापा कहते हैं बडा नाम करेगा पर सीनियर्स और जूनियर्स ने जोरदार परफार्मेंसेस पेश कीं। प्रजेन्टेशन सचमुच यादगार बन पडा। पार्टी में चुने गए मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से इस्तकबाल किया उन्हे खास महसूस हुआ। कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने यादगार गिफ्ट दिए। कुल जमा मस्ती की फुहारें बरसीं, यादों का बदस्तूर सिलसिला चला, सीनियर्स के नखरे दिखे, जूनियर्स ने मनाने का काम किया, अंत में एक ग्रुप फोटो के साथ सीनियर्स निकल पड़े सफर पर और जूनियर्स ने कहा छू लो आसमां कल होगा आपका,मुठठी में होगा जहाॅ सीनियर्स ने कहा थैक्यू फाॅर यादगार पार्टी।

 

Hits: 1412
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18E31DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18E31JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18E31NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18E31PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18E31STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1480
0

b2ap3_thumbnail_news01.jpgb2ap3_thumbnail_web01.jpgb2ap3_thumbnail_web02.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 24 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स ने वि.वि. में 6वें दिन का पड़ाव पूर्ण कर लिया है। अपने उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ रहे स्किन एण्ड हेयर केयर के पहले दिन मुख्य अतिथि साधना सोनी द्वारा देवार्चन एवं देवों के समक्ष पुष्प अर्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन चेहरे के निखार के लिये 3 चरणों की जानकारी भी दी गई जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मास्चराइजेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने हेयर एण्ड स्किन केयर पर जानकारी भी प्राप्त की।योगा रिलेटेड टू ब्यूटी पर विस्तार से जानकारी देते हुए विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता एवं पूजा यादव मुम्बई जिन्होंने बड़ोदरा फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काफी नाम कमाया है और रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 2 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्होंने प्रतिभागियों को कोर्स के सभी आयामों से परिचित कराते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. द्वारा प्रारम्भ किया गया यह वर्कशाप घरेलू, कामकाजी और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्रतिभागियों का कहना था कि इन विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। हेयर और स्किन केयर पर प्राप्त जानकारी से हम रोजगारोन्मुखी भी हो जायेंगे क्योंकि यह विषय हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल के साथ विस्तार से समझाये जा रहे हैं। वर्कशाप के दूसरे दिन ब्यूटी के लिये किये जाने वाले योगा और डे मेकअप पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाए गये। तीसरे दिन जश्न और पार्टी में किये जाने वाले मेकअप, कलर काम्बिनेशन के साथ योग परफार्म करवाया गया। कार्यक्रम के चैथे दिन हेयर कलर के साथ स्कैरी मेकअप जो फिल्मों और सीरियल्स में डर की अनुभूति कराता है पर प्रीति सोनी एकेएस वि.वि. स्टूडेंट के चेहरे पर डरावना मेकअप किया गया और इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पांचवे दिन हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग और जूड़ा बनाना, चोटी करना जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को रोचक जानरकारी दी गई। कार्यक्रम के छठवें दिन मैनीक्योर ,पैडीक्योर और ब्राइडल मेकअप पर जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने कहा कि यह वर्कशाप उनके लिये बहुत कारगर और जानकारीपूर्ण है। हम सब विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हैं। जो उन्होंने हमारे लिये इतने अच्छे विषय का चयन किया जिससे हमें हेयर एवं स्किन केयर पर जानकारी दी जा रही है। कोर्स पूर्ण करने के बाद प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो उनके पार्ट टाइम और फुल टाइम रोजगार के लिये भी सहायक होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रीति सोनी, ज्योति सोनी, एकता रावत के साथ एकेएस वि.वि. के फैशन डिजाइनिंग के फैकल्टीज नीरू सिंह और चुमन यादव के साथ प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Hits: 1433
0

b2ap3_thumbnail_mo-1.jpgb2ap3_thumbnail_mo3.jpgb2ap3_thumbnail_models.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इण्डिया फिल्मस और रनवे ग्लैमर ,दिल्ली के बैनर तले विंध्य का पहला एवं बृहद ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ आयोजित हुआ। रजिस्ट्रेशन डेस्क पर एकेएस वि.वि. की तरफ से कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. दीपक मिश्रा एवं सहयोगी मंजू चटर्जी, नीलम तिवारी, नेहा गोयल, चुमन यादव, रेनू शुक्ला, प्रियंका द्विवेदी रहे। आंखों में कुछ खास बनने का, आसमां छू लेने का, सारे जहां को मुट्ठी में बंद कर लेने की ख्वाहिश लिये करीने से सजे फैशन डिजायनर शो के आॅडीशन के लिये सुरमई शाम तक एकेएस वि.वि. का मंच खुले दिल से 100 से ज्यादा प्रतिभागियों का इस्तकबाल करता रहा। कार्यक्रम के दौरान लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ वेस्टर्न सांग के तड़के पर रैम्प पर वाक करते मेल और फीमेल माॅडल्स ने अपने हुनर की बानगी पेश की। जजेस की पारखी निगाहों के बीच मंजूशा शाह, चांदनी श्रीवास्तव, श्रीता सोनी, मनीष तिवारी, राखी होतचंदानी ने माॅडल प्रतिभागियों को जांचा और फैशन डिजाइनर शो की थीम से भी रूबरू कराया। पूरे कार्यक्रम को अमली जामा संजय शाह, शन्नी अरोरा, हरजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, संदीप गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता और जमीर अहमद पहना रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश ताम्रकार, इंजी. रमेश जैन, अनिल जायसवाल, एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अमित सोनी, राजीव सूरी, ऋषभ सूरी, रहे। समापन मौके पर सीएसपी बी.डी. पाण्डेय और पार्षद नीरज शुक्ला ने मंच को गरिमा प्रदान की। उल्लेखनीय है कि 10 जून के कार्यक्रम में खास आकर्षण डैजल मिस इडिया इंटर नेशनल, स्निग्धा सेठ मुम्बई से कार्यक्रम की शेाभा बढाने के लिए आ रहे हैं। म.प्र. फैशन डिजायनर शो के आयोजन को लेकर पूरे म.प्र. के ग्लैमर क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवक, युवतियों में काफी उम्मीदें है। गौरतलब है कि आॅडिशन के तहत जिन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा उन को पाॅच दिवसीय विशेष वर्कशाॅप शाइन इंडिया फिल्मस ओर रनवे ग्ल्ैमर दिल्ली की तरफ से प्रदान किया जाएगा यह पूर्णतः निःशुल्क होगी। 10 जून के डिजायनर शो में चयनित प्रतिभागियों को फाइनल स्पर्धा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दिल्ली ,मुम्बई, इंदौर,सतना आदि से ड्रेस डिजायनर अपनी खास स्टाइल्स के ड्रेसेस का डेमोन्स्ट्रेशन चयनित माॅडल्स के साथ रैम्प पर करेगीं। यह सम्पूर्ण शो भारतीय संस्कृति और सभ्यता की नुमाइंदगी करेगा। शो के माध्यम से खास चयनित प्रतिभागियों को टीवी सीरियल्स एवं फिल्मों के साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले मिस्टर एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा मौका भी प्रदान किया जाएगा इन्हे ग्रूम होने का मौका भी ग्लैमर क्षेत्र के जाने माने कोरियोग्राफर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में बैचलर इन फाइन आर्ट्स और बैचलर आॅफ डिजाइन,डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के कोर्सेस भी संचालित हैं और इस कार्यक्रम से वि.वि. के छात्रों ने भी भाग लिया। अधिक जानकारी के लिये बेबसाइट ग्लैमरस्टारइंडियाडाॅटकाॅम पर विजिट एवं अतिरिक्त जानकारी के लिए एकेएस वि.वि. में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Hits: 1460
0

b2ap3_thumbnail_mo3_20180607-062645_1.jpgb2ap3_thumbnail_mo-1_20180607-063954_1.jpgb2ap3_thumbnail_models_20180607-062647_1.jpg

Fashion Designing department of AKS University; joining the hands with Brine India Films and Runway Glamour, Delhi, organized a mega show titled Fashion Designer Show -2018, which witnessed the huge participation of candidates. The responsibility of registration of candidates was being handled by coordinator, Dr. Deepak Mishra; along with Manju Chaterjee, Neelam Tiwari, Neha Goel, Chuman Yadav, Renu Shukla and Priyanka Dwivedi. The auditorium of AKS University, with open arm, kept on greeting the hundreds of participants till evening. The couples, synchronizing with the western tunes, walked on ramp, and showcased their talent. In front of the discerning eyes of judges, Chandani Shrivastava, Shweta Soni, Maneesh Tiwari and Rakhi Hotchandani apprised the audience about the theme of the Show. Yogesh Tamrakar, Er. Ramesh Jain, Anil Jaiswal, Avneesh Soni, Amit Soni (Director, AKSU), Rajiv Suri and Rishabh Suri were the guests of the function while CSP,BD Pandey graced the occasion through his  presence. Notably, Snigdha Seth, who is going to arrive from Mumbai on 10th of June, will be the focal point of the programme. It is noteworthy that the candidates thus selected from the competition, will get the chance of performing in TV soaps and movies.

 

                                                                                           

Hits: 2159
0

b2ap3_thumbnail_f-d-2.JPGb2ap3_thumbnail_h-and-s-c2.JPGb2ap3_thumbnail_h-and-skin.JPGb2ap3_thumbnail_ha-and-s.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 24 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स ने वि.वि. में 5 दिन का पड़ाव पूर्ण कर लिया है।अपने उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ रहे स्किन एण्ड हेयर केयर के पहले दिन मुख्य अतिथि साधना सोनी,एकेएस वि.वि. द्वारा देवार्चन एवं देवों के समक्ष पुष्प अर्पण किया गया। उनके आशीर्वचनों के बाद उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन चेहरे के निखार के लिये 3 चरणों की जानकारी भी दी गई जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मास्चराइजेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने हेयर एण्ड स्किन केयर पर जानकारी भी प्राप्त की।योगा रिलेटेड टू ब्यूटी पर विस्तार से जानकारी देते हुए विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता एवं पूजा यादव मुम्बई जिन्होंने बड़ोदरा फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काफी नाम कमाया है और रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 2 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्होंने प्रतिभागियों को कोर्स के सभी आयामों से परिचित कराते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. द्वारा प्रारम्भ किया गया यह वर्कशाप घरेलू, कामकाजी और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्रतिभागियों का कहना था कि इन विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। हेयर और स्किन केयर पर प्राप्त जानकारी से हम रोजगारोन्मुखी भी हो जायेंगे क्योंकि यह विषय हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल के साथ विस्तार से समझाये जा रहे हैं। वर्कशाप के दूसरे दिन ब्यूटी के लिये किये जाने वाले योगा और डे मेकअप पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाए गये। तीसरे दिन जश्न और पार्टी में किये जाने वाले मेकअप, कलर काम्बिनेशन के साथ योग परफार्म करवाया गया। कार्यक्रम के चैथे दिन हेयर कलर के साथ स्कैरी मेकअप जो फिल्मों और सीरियल्स में डर की अनुभूति कराता है पर प्रीति सोनी एकेएस वि.वि. स्टूडेंट के चेहरे पर डरावना मेकअप किया गया और इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पांचवे दिन हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग और जूड़ा बनाना, चोटी करना जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को रोचक जानरकारी दी गई। प्रतिभागियों ने कहा कि यह वर्कशाप उनके लिये बहुत कारगर और जानकारीपूर्ण है। हम सब विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हैं। जो उन्होंने हमारे लिये इतने अच्छे विषय का चयन किया जिससे हमें हेयर एवं स्किन केयर पर जानकारी दी जा रही है। कोर्स पूर्ण करने के बाद प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो उनके पार्ट टाइम और फुल टाइम रोजगार के लिये भी सहायक होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रीति सोनी, ज्योति सोनी, एकता रावत के साथ एकेएस वि.वि. के फैशन डिजाइनिंग के फैकल्टीज नीरू सिंह और चुमन यादव के साथ प्रतिभागी उपस्थित रहे।

 

Hits: 1386
0

b2ap3_thumbnail_min6.JPGb2ap3_thumbnail_min7.JPGb2ap3_thumbnail_min8.JPGb2ap3_thumbnail_min9.JPGb2ap3_thumbnail_mino.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के बी.ब्लाॅक के भव्य प्रांगण में माइनिंग विभाग के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा रोशनी की जाजम पर लिपटे परिसर में सीनियर्स को भव्य विदाई पार्टी दी गई। वि.वि. के पदाधिकारियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं देवार्चन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ काॅमेडी, गीत संगीत का तड़का लगाते हुए याद आयेंगे वो कल नगमा गूंजता रहा। जो हसीन नग्माई शाम का आगाज हुआ वह सुरुर देर शाम तक चलता रहा।ुिफर वही शाम वही बात फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के बीच मस्ती और हॅसी की फुहारें चलती रहीं। वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती करते हुए सीनियर्स और जूनियर्स ने एक दूसरे के साथ खुशी और हर्ष के जज्बात बांटे। सीनियर्स के लिए जूनियर्स ने उनकी काॅपी की, उनके लिये टैगलाइने बोली, उनकी अच्छाइयों के लिए खिंचाई भी की। यादों की बारात जब निकली तो पिछले दो सालों का साथ पल-पल की लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह पुरअसर आगे बढा। हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के नगर में कुछ शिकायतें हुई पढाई के डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जूनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय, कहीं न कहीं फिर मिलेंगें। इस मौके पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति पारितोष के बनिक, डाॅ.जी.के. प्रधान इंजी. आर.के. श्रीवास्तव एवं सभी प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को जाने की तो जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत व शुभकामनाऐं दीं। जूनियर्स और सीनियर्स द्वारा जुटाये गये अतीत के पल पीपीटी प्रजेन्टेशन में सिमटे एक साथ बिताए पल याद आए तो सेल्फी के खास पिक्स भी शामिल किये गये। यादों के झरोंखों ने कई बार आंखें नम की ंतो लबों पर मुस्कुराहट लाने में भी कामयाब रहे। मौका भी था और दस्तूर भी विशाल मंच पर वेस्टर्न और इंडियन म्यूजिक के साथ जो भी है बस यही एक पल है पर सीनियर्स और जूनियर्स ने धांसू परफार्मेंसेस पेश कीं। प्रजेन्टेशन सचमुच यादगार बन पडा। पार्टी में चुने गए मिस्टर फेयरवेल और मिस्टर पार्टी का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से इस्तकबाल किया। कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने यादगार गिफ्ट दिए। कुल जमा मस्ती की फुहारें बरसीं, यादों का बदस्तूर सिलसिला चला, सीनियर्स के नखरे दिखे, जूनियर्स ने मनाने का काम किया, अंत में एक ग्रुप फोटो के साथ सीनियर्स निकल पड़े सफर पर और जूनियर्स ने कहा छू लो आसमां कल होगा आपका,मुठठी में होगा जहाॅ।||

 

Hits: 1364
0