एकेएस वि.वि. में इण्डस इंडिया बैंक का कैम्पस आयोजित चयनित किए गए स्टूडेन्टस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1371
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को इण्डस इंडिया बैंक का कैम्पस बिजनेस डेव्हलपमेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए आयोजित हुआ। इसमें चयनित विद्यार्थियों मे मनीषा सोनी, अविनाश,सिंह ,आकांक्षा सिंह, श्वेता पाण्डेय,करिश्मा सोनी,दीक्षा सिंह, रुपाली तिवारी, नीरज कुमार डोडानी, नवीन सिंह बाघेल,,कृष्ण कुमार त्रिपाठी स्वप्निल सिन्हा, बीएससी,एग्री, शाहबाज खान और कृष्ण कुमार बी.काॅम संकाय का चयन रूरल बैंकिंग आफिसेस, इण्डस इंडिया बैंक के लिए किया गया है। इनका चयन एक लाख अस्सी हजार के सालाना पैकेज के लिए किया गया है।टेªनिंग के बाइ इन्हे कार्य अनुसार क्षेत्र आवंटित किए जाऐंगें। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के बनिक ने विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को कैम्पस में चयन के लिए शुभकामनाऐ दीं है। चयनित छात्रों ने वि.वि. का आभार मानते हुए कहा कि वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली और ज्ञान आधारित पाठ्यक्रम की बदौलत उन्हे इंडस बैंक के चयन मे सफलता मिली है।