एकेएस वि.वि. में नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रवर्तक मेधा पाटकर ने की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1487
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रवर्तक मेधा पाटकर अल्पकाल के लिए आईं।वि.वि. के वरिष्ठ जनों से सौजन्य भेंट के बाद उन्होंने वि.वि. की विजिट भी की। उनसे भेंट करने वालों में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अजय सोनी और अमित सोनी के साथ सभी संकायों के डीन डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज की उपस्थिति में उन्होंने एकेएस वि.वि. की स्थापना, सोदेश्यता, शैक्षणिक प्रणाली, पठन-पाठन और अन्य चीजों के बारे में सौजन्य बातचीत के दौरान जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वि.वि. के शैक्षणिक स्टाफ और छात्र छात्राओं के साथ वि.वि. के सुदीर्घ विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथ उनके कई वरिष्ठ सहयोगी भी उपस्थित रहे।