सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी शैक्षणिक एवं प्रैक्टिकल जानकारी के लिये देश के साथ साथ विदेशों में भी भ्रमण करते हैं। इसी कड़ी में वि. वि. के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के 4 छात्रों ने माइनिंग विभाग के प्रो. अनिल मित्तल और प्रो. बी.के. मिश्रा के मार्गदर्शन में मायमो लिग्नाइट माइन्स, थाईलैण्ड की शैक्षणिक विजिट की। विजिट में वि.वि. के बी.टेक,माइनिंग, छठवें सेमेस्टर के 4 छात्र अभिषेक कुमार, शुभम सारस्वत, सौरभ कुमार पाण्डेय और सरदार सिंह बागरी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि वि.वि. अध्ययनरत छात्रों को प्रत्येक वर्ष विश्व के प्रमुख देशों में व्यवहारिक प्रशिक्षण योजना के तहत विदेश यात्रा में भेजता है ताकि छात्रों के व्यक्तित्व विकास, कार्य अनुभव एवं क्षमतावर्धन का लाभ इन्हें प्राप्त हो सके। 4 से 8 जून तक चली शैक्षणिक विजिट के दौरान एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने ईगट मायमों माइन लांपांग की विजिट के दौरान माइन प्लानिंग, वेस्ट डम्प डिजाइन, ड्रेनेज और सर्वेइंग पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 5 जून को विद्यार्थियों ने इन्वायर्नमेंट माॅनीटरिंग सिस्टम, पार्टीशिपेशन आॅफ द कम्युनिटी, आॅपरेशन कंट्रोल और स्टाॅक पाइल मैनजमेंट के बारे में विशेषज्ञों से जाना। 6 जून को जियोलाॅजिकल माॅडल कोर लागिंग, सैम्पलिंग एण्ड डेटा कलेक्शन के साथ जियो टेक्निकल डेटा एनालाइजेशन, पिट डिजाइन और स्टेिबलाइजेशन मेथड के साथ पांचवें दिन मायमो पावर प्लांट की सम्पूर्ण साइट विजिट की जिसमें गैस स्टोरेज टैंक, वेगन ट्रिपलर, गैस प्लांट, कोल क्रशिंग प्लांट के साथ आॅपरेशन डिपार्टमेंट मे ड्रेनेज सिस्टम, राॅक सैम्पल्स एण्ड फॅासिल्स, जियोलाॅजिकल एण्ड माइन वर्किंग, माइन्स माडल्स भी स्टूडेंट्स ने देखे। मायमो पावर प्लांट की साइट विजिट के बाद स्टूडेंट्स ने लिग्नाइट माइन स्टडी सेंटर म्यूजियम का भ्रमण किया।सैम्पलिंग प्वाइंट्स स्टेशन, काॅनवेयर बेल्ट, कोल स्ट्रेच यार्ड,स्टेयगर,स्प्रियडर, जियोलाॅजिकल डिपार्टमेंट, रिसर्च पेपर, कोल्ड मशीनरी इत्यादि की विस्तृत जानकारी भी छात्रों ने प्राप्त की। यहाॅ डायरेक्टर प्लानिंग के साथ मुलाकात के बाद प्लांट हेड की तरफ से दोनों प्राध्यापकों और चारों स्टूडेंट्स को विजिट का मोमेंटो प्रदान किया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ,डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विजिट की सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी हैं।
With a view to enhance both theoretical and practical knowledge of students, AKS University gives them the opportunity to visit various places of India and abroad. Extending the series, four students named Abhishek Kumar, Shubham Saraswat, Saurabh Kumar Pandey and Sardar Singh Bagri (all from B.Tech, 6th semester of Mining Engineering), under the guidance of Professor Anil Mittal and Professor B K Mishra, made an study visit to Miomo Lignite Mines, situated in Thailand. Notably, AKS University, every year, facilitates the abroad visit of its students, which help them in development of both knowledge and personality of students.
The visit, which took place between 4th to 8th of June, helped the students in gaining comprehensive knowledge of mine planning, west dump design, drainage and surveying. On 5th of June, students interacted with experts and received the extensive knowledge of environment monitoring system, participation of community, operation control and stockpile management.
On 6th of June, students visited the entire site of Miomo Power Plant and received the knowledge pertaining to geological modal core logging, sampling and data collection, pit design, and also learnt the stabilization method. Students were also shown the gas storage tank; wagon tippler, gas plant, and operation department, where they got to see the drainage system, rock samples, geological, mine working and various mines modals. Apart from these, students also visited the Lignite Mine Study Center. The Study Center visit was followed by the students meeting with Director (Planning), where they, along with both the Professors, were honored with the mementoes of visit.
Chairman-Er. Anant Soni; VC- PK Banik; Pro VC-Dr. Harshvardhan; Professor RN Tripathi, Dr. RS Tripathi; Dean-GK Pradhan,Directors and faculty members have congratulated the students for their successful and fruitful visit.
Er. Anant Soni, Chairman, AKS University, attended the 11th international conference held in Hitkarinee Women College, Jabalpur. Er. Anant Soni, along with Dr. Kaushik Mukharjee, attended the conference in capacity of chief guest. Speaking on the occasion, Chairman shared his vast experience, and threw lights on higher education. Emphasizing on importance of research, he stated that the research, if remains genuine, and is carried out aiming at the betterment of society, always takes the society towards the path of progress. The conference which had been held on the topic “The education crisis and sustainability mission for better world”, witnessed the hundreds of research paper presentation by the participants. During the conference Dr. Archana Rathore, Joint secretary,UGC; Anil Mehra,Chairman,South Asia Management; faculty members from various institutions, participants, and a large number of students were present.
सतना । 9 जून 2018 को हितकारिणी वुमन्स काॅलेज, जबलपुर में आयोजित हुए 11वे इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स का विषय-द एज्यूकेशन, क्रिसिस एण्ड सस्टेनेिबलिटी मिशन फाॅर बेटर वल्र्ड था इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए उनके साथ वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी, बतौर रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अपने व्याख्यान के दौरान अपने व्यापक शैक्षणिक अनुभव शेयर करते हुए उच्च शिक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने रिसर्च के महत्व पर बात करते हुए कहा कि रिसर्च मौलिक हो और समाजोपयोगी हो तो इसका महत्व कई गुना अधिक होता है और यह समाज को काफी आगे ले जाने का कार्य करता है। इंटरनेशनल कान्फे्रन्स के दौरान यूजीसी की ज्वाइंट सेक्रेटरी डाॅ.अर्चना राठौर, साउथ एशिया मैनेजमेंट के चेयरमैन अनिल मेहरा के साथ कई संस्थानों के शिक्षकगण ,प्रतिभागी और छात्र-छात्राऐं शामिल रहे। इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स के दौरान 100 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रजेन्ट किए गए।
सतना। एकेडमिक विश्व मानचित्र पर एकेएस वि.वि. का नाम तेजी से आगे बढा है इसी कडी मे एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने अमेरिका, जापान, रसिया, फिलीपींस, दुबई, सिंगापुर, थाइलैण्ड और भारतवर्ष के कई संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच अपना पेपर प्रजेन्ट किया। कान्फ्रेन्स मे कुल 20 पेपर सेलेक्ट करके प्रजेंट किए गए। एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ छठवें सेमेस्टर के 2 छात्र प्रखर प्रकाश द्विवेदी और कन्हैया त्रिपाठी शामिल हुए। मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाइलैण्ड की राजधानी बैंकाक में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन साइंस टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट में 5 और 6 जून को आयोजित हुए विश्वस्तरीय कांफ्रेंस में एकेएस के विद्यार्थियों ने शोधपत्र का वाचन किया। शोध का विषय‘‘माॅडलिंग एण्ड आप्टीमाइजेशन आॅफ ग्राइंडिंग आॅफ सेरामिक्स यूजिंग हाइड्रिल एएमएन एण्ड जेनेटिक एल्गोरिथम एप्रोच’‘ है विशेषज्ञों के समक्ष छात्रों ने बताया कि ग्राइंडिंग एक मशीनी प्रक्रिय है जिसका प्रयोग कठोर एवं अधिक क्षमता वाले पदार्थो की मशीनिंग मे होता है। इसका प्रयोग बहुत अच्छी सरफेस क्वालिटी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इस रिसर्च में बताया गया कि अत्याधुनिक सेरेमिक मैटैरियल में ग्राइंडिंग करके बहुत अच्दी सरफेस क्वालिटी प्राप्त की गई जो कि इंडस्ट्रीज के लिए काॅफी उपयोगी है। छात्रों ने विश्वस्तरीय संस्थान बैंकाक कें एशियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी का भ्रमण भी किया वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक के साथ सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने छात्रों की सफलता पर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
सतना। विभिन्न विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी के उद्येश्य से वि.वि. मे समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना एवं प्रोएक्टिव आई के संयुक्त तत्वावधान मे गुरुवार को‘‘मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी‘‘ पर एकदिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। सेन्ट्रल हाॅल के सभागार मे वर्कशाॅप के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने मंच से कार्यक्रम की उपादेयता पर जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात प्रोएक्टिव आई के संस्थापक मि. वरुण चमडिया ने व्याख्यान देने के लिए आए राहुल सैनी का परिचय देते हुए बताया कि राहुल सैनी यूके से एमबीए करने के बाद मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी (मिशन वित्तीय साक्षरता) से जुडे और अब तक सैकडों व्याख्यान उन्होने दिए है जो काफी सराहे गए। राहुल सैनी ने मंच पर आकर अपने व्याख्यान मे बताया कि मिशन फायनेन्सियल लिट्रेसी एक सेवा भावना के तहत कार्य कर रही है यह एक ऐसी योजना है जिसमें हम और आप सीधे भारत की अर्थव्यवस्था से जुडने का तरीका समझेंगे। राहुल सैनी ने कहा कि आप अपनी आय व अन्य पूॅजी को व्यवस्थित तरीके से निवेश कर सकें ओर बेहतर रिटर्न भी प्राप्त कर सकें जिससे आप जीवन को सुचारु रुप से चला सकें। उन्होंने रोचक उदाहरण देते हुए बताया कि आप दो तरह से इंकम कर सकते हैं एक एक्टिव इंकम जिसमें आप के काम के बदले आपको पैसा प्राप्त होता है जैसे आप जाॅब करते है और दूसरा पैसिव इंकम जिसमे आपको एक बार काम करना होता है और पैसा आपके पास आता रहता है जैसे किताब लिखना और उसकी राॅयल्टी आती रहना। विश्व के महान उद्योगपति बारेन बफे का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि उन्होने पैसा पैसिव इंकम से बनाया। राहुल सैनी ने बताया कि निफ्टी में 50 और सेंसेक्स में 30 टाॅप की कंपनियाॅ लिस्टेड होती हैं अगर आप इनमे निवेश करते हैं तो आपको निश्चित बेनिफिट होता है लेकिन निवेश हमेशा लांग टर्म के लिए ही करें जिससे आप ज्यादा लाभन्वित हो सकें मि. सैनी ने बताया कि फायनेन्सियल प्लानिंग न होने की बजह से हम कई मुश्किल वित्तीय हालातों से जूझते हैं विदेशों मे जहाॅ 70 प्रतिशत लोग स्टाॅक मार्केट मे निवेश करते हैं वहीं भारतवर्ष में अभी तक 2 से तीन फीसदी लोग ही स्टाॅक मार्केट से जुड पाए हैं जिससे राष्ट्र की उन्नति पर भी प्रभाव पडता है उन्हांेने कहा कि कौन क्या कहता है इसकी जगह आप विशेषज्ञों से बात करें व सुरक्षित निवेश करें और निश्चित लाभ पाऐं। निवेश हमेशा म्यूच्युअल फंडस हाउसेस के माध्यम से करें और म्यूच्युअल फंड डायरेक्ट ग्रोथ पर ही निवेश करें उन्होंने चक्रबृद्वि व्याज (पाॅवर आॅफ कम्पाउंडिंग)के बारे में बताया कि आप दो रुपये का भी निवेश करके लांग टर्म में बडे मुनाफे के हकदार बन सकते हैं। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी के साथ शहर के गणमान्य श्रोता और वि.वि. के विशिष्टजन व फैकल्टीज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों की पैसा निवेश की सुरक्षित विधि व उसके विभिन्न निवेश के पहलुओं मसलन कैसे प्रारंभ करे स्टाॅक मार्केट निवेश व कैसे जाने अपने पैसे की बस्तुस्थित पर किए गए सवालों के सारगर्भित जबाब भी व्याख्यानकर्ता राहुल सैनी की तरफ से दिए गए। वर्कशॅाप मे उपस्थितजनों ने जानकारीपूर्ण व रोचक बताया।