एकेएस वि.वि. के मेगा मंच पर ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ के आॅडीशन सम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1461
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इण्डिया फिल्मस और रनवे ग्लैमर ,दिल्ली के बैनर तले विंध्य का पहला एवं बृहद ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ आयोजित हुआ। रजिस्ट्रेशन डेस्क पर एकेएस वि.वि. की तरफ से कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. दीपक मिश्रा एवं सहयोगी मंजू चटर्जी, नीलम तिवारी, नेहा गोयल, चुमन यादव, रेनू शुक्ला, प्रियंका द्विवेदी रहे। आंखों में कुछ खास बनने का, आसमां छू लेने का, सारे जहां को मुट्ठी में बंद कर लेने की ख्वाहिश लिये करीने से सजे फैशन डिजायनर शो के आॅडीशन के लिये सुरमई शाम तक एकेएस वि.वि. का मंच खुले दिल से 100 से ज्यादा प्रतिभागियों का इस्तकबाल करता रहा। कार्यक्रम के दौरान लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ वेस्टर्न सांग के तड़के पर रैम्प पर वाक करते मेल और फीमेल माॅडल्स ने अपने हुनर की बानगी पेश की। जजेस की पारखी निगाहों के बीच मंजूशा शाह, चांदनी श्रीवास्तव, श्रीता सोनी, मनीष तिवारी, राखी होतचंदानी ने माॅडल प्रतिभागियों को जांचा और फैशन डिजाइनर शो की थीम से भी रूबरू कराया। पूरे कार्यक्रम को अमली जामा संजय शाह, शन्नी अरोरा, हरजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, संदीप गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता और जमीर अहमद पहना रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश ताम्रकार, इंजी. रमेश जैन, अनिल जायसवाल, एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अमित सोनी, राजीव सूरी, ऋषभ सूरी, रहे। समापन मौके पर सीएसपी बी.डी. पाण्डेय और पार्षद नीरज शुक्ला ने मंच को गरिमा प्रदान की। उल्लेखनीय है कि 10 जून के कार्यक्रम में खास आकर्षण डैजल मिस इडिया इंटर नेशनल, स्निग्धा सेठ मुम्बई से कार्यक्रम की शेाभा बढाने के लिए आ रहे हैं। म.प्र. फैशन डिजायनर शो के आयोजन को लेकर पूरे म.प्र. के ग्लैमर क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवक, युवतियों में काफी उम्मीदें है। गौरतलब है कि आॅडिशन के तहत जिन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा उन को पाॅच दिवसीय विशेष वर्कशाॅप शाइन इंडिया फिल्मस ओर रनवे ग्ल्ैमर दिल्ली की तरफ से प्रदान किया जाएगा यह पूर्णतः निःशुल्क होगी। 10 जून के डिजायनर शो में चयनित प्रतिभागियों को फाइनल स्पर्धा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दिल्ली ,मुम्बई, इंदौर,सतना आदि से ड्रेस डिजायनर अपनी खास स्टाइल्स के ड्रेसेस का डेमोन्स्ट्रेशन चयनित माॅडल्स के साथ रैम्प पर करेगीं। यह सम्पूर्ण शो भारतीय संस्कृति और सभ्यता की नुमाइंदगी करेगा। शो के माध्यम से खास चयनित प्रतिभागियों को टीवी सीरियल्स एवं फिल्मों के साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले मिस्टर एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा मौका भी प्रदान किया जाएगा इन्हे ग्रूम होने का मौका भी ग्लैमर क्षेत्र के जाने माने कोरियोग्राफर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में बैचलर इन फाइन आर्ट्स और बैचलर आॅफ डिजाइन,डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के कोर्सेस भी संचालित हैं और इस कार्यक्रम से वि.वि. के छात्रों ने भी भाग लिया। अधिक जानकारी के लिये बेबसाइट ग्लैमरस्टारइंडियाडाॅटकाॅम पर विजिट एवं अतिरिक्त जानकारी के लिए एकेएस वि.वि. में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।