एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में फेयरवेल पार्टी, यादों के समंदर में चला साथ बिताए पलों और एकेडमिक के शानदार पलों का सिलसिला- ग्रैंड सेलीब्रेशन के बीच मस्ती, जूनियर्स ने यादों की झाॅकियों से करवाया सीनियर्स को अतीत का सफर, बायोटेक के जूनियर्स ने जीता अपने सीनियर्स का दिल-मिली सीनियर्स को शानदार और यादगार विदाई पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1413
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के सभागार में बायोटेक विभाग के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा सीनियर्स को भव्य विदाई पार्टी दी गई। वि.वि. के पदाधिकारियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं देवार्चन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के बायोटेक संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ काॅमेडी, गीत संगीत का तड़का लगाते हुए सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जो हसीन नग्में पार्टी की शान बने उनमे पंजाबी,गुजराती,हिन्दी और इंग्लिश गानों का क्रम चलता रहा। फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के बीच मस्ती और हॅसी की फुहारें यादगार लम्हें लाती रहीं। वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती करते हुए सीनियर्स और जूनियर्स ने एक दूसरे के साथ खुशी और हर्ष के पलों से मिले जज्बात बांटे। सीनियर्स के लिए जूनियर्स ने उनकी नकल की,पार्टी गेम खेले गए सीनियर्स के लिए टैगलाइने बोली गई।यादों की जब बारात निकली तो साथ बिताऐ सालों का साथ पल-पल के साथ लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह पुरअसर,पुरकशिश आगे बढता रहा।पार्टी तो हुई और हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के सफर में कुछ शिकायतें हुई पढाई के डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जूनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय,फिर मिलेंगें चलते चलते। इस मौके पर बायोटेक डीन मि.जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे के साथ प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को भविष्य की शुभकामनाऐं और जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत दीं। जूनियर्स और सीनियर्स द्वारा जुटाये गये अतीत के पल पीपीटी प्रजेन्टेशन में सिमटे एक साथ बिताए पल याद आए तो सेल्फी के खास पिक्स भी शामिल किये गये। यादों के झरोंखों ने कई बार आंखें नम की ंतो लबों पर मुस्कुराहट लाने में भी कामयाब रहे। मौका भी था और दस्तूर भी विशाल मंच पर वेस्टर्न और इंडियन म्यूजिक के साथ पापा कहते हैं बडा नाम करेगा पर सीनियर्स और जूनियर्स ने जोरदार परफार्मेंसेस पेश कीं। प्रजेन्टेशन सचमुच यादगार बन पडा। पार्टी में चुने गए मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से इस्तकबाल किया उन्हे खास महसूस हुआ। कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने यादगार गिफ्ट दिए। कुल जमा मस्ती की फुहारें बरसीं, यादों का बदस्तूर सिलसिला चला, सीनियर्स के नखरे दिखे, जूनियर्स ने मनाने का काम किया, अंत में एक ग्रुप फोटो के साथ सीनियर्स निकल पड़े सफर पर और जूनियर्स ने कहा छू लो आसमां कल होगा आपका,मुठठी में होगा जहाॅ सीनियर्स ने कहा थैक्यू फाॅर यादगार पार्टी।