एकेएस वि.वि. में हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय वर्कशाप का छठवाॅ दिन सातवें दिन होगा समापन-और ब्राइडल मेकअप होगा खास विषय
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1434
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 24 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स ने वि.वि. में 6वें दिन का पड़ाव पूर्ण कर लिया है। अपने उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ रहे स्किन एण्ड हेयर केयर के पहले दिन मुख्य अतिथि साधना सोनी द्वारा देवार्चन एवं देवों के समक्ष पुष्प अर्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन चेहरे के निखार के लिये 3 चरणों की जानकारी भी दी गई जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मास्चराइजेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने हेयर एण्ड स्किन केयर पर जानकारी भी प्राप्त की।योगा रिलेटेड टू ब्यूटी पर विस्तार से जानकारी देते हुए विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता एवं पूजा यादव मुम्बई जिन्होंने बड़ोदरा फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काफी नाम कमाया है और रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 2 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्होंने प्रतिभागियों को कोर्स के सभी आयामों से परिचित कराते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. द्वारा प्रारम्भ किया गया यह वर्कशाप घरेलू, कामकाजी और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्रतिभागियों का कहना था कि इन विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। हेयर और स्किन केयर पर प्राप्त जानकारी से हम रोजगारोन्मुखी भी हो जायेंगे क्योंकि यह विषय हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल के साथ विस्तार से समझाये जा रहे हैं। वर्कशाप के दूसरे दिन ब्यूटी के लिये किये जाने वाले योगा और डे मेकअप पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाए गये। तीसरे दिन जश्न और पार्टी में किये जाने वाले मेकअप, कलर काम्बिनेशन के साथ योग परफार्म करवाया गया। कार्यक्रम के चैथे दिन हेयर कलर के साथ स्कैरी मेकअप जो फिल्मों और सीरियल्स में डर की अनुभूति कराता है पर प्रीति सोनी एकेएस वि.वि. स्टूडेंट के चेहरे पर डरावना मेकअप किया गया और इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पांचवे दिन हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग और जूड़ा बनाना, चोटी करना जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को रोचक जानरकारी दी गई। कार्यक्रम के छठवें दिन मैनीक्योर ,पैडीक्योर और ब्राइडल मेकअप पर जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने कहा कि यह वर्कशाप उनके लिये बहुत कारगर और जानकारीपूर्ण है। हम सब विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हैं। जो उन्होंने हमारे लिये इतने अच्छे विषय का चयन किया जिससे हमें हेयर एवं स्किन केयर पर जानकारी दी जा रही है। कोर्स पूर्ण करने के बाद प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो उनके पार्ट टाइम और फुल टाइम रोजगार के लिये भी सहायक होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रीति सोनी, ज्योति सोनी, एकता रावत के साथ एकेएस वि.वि. के फैशन डिजाइनिंग के फैकल्टीज नीरू सिंह और चुमन यादव के साथ प्रतिभागी उपस्थित रहे।