Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_g-k-pradhan.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस युनिवर्सिटी सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बतौर माइनिंग एक्सपर्ट ओडीसा इकोनामिक मैगजीन भूमि द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में भाग लिया।एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि भूमि मैग्जीन का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय है और इसके सकारात्मक परिणाम आज भी हैं और भविष्य में भी प्राप्त होंगे। राष्ट्रीय सेमिनार को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।भ् ाुवनेश्वर के होटल नेफियर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउण्डेशन द्वारा यह राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। खनन क्षेत्र के विकास में डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउण्डेशन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर ओडीसा के पूर्व चीफ इंफार्मेशन कमिश्नर प्रो. राधा मोहन, भारत वर्ष के चीफ इलेक्टशन कमीशन के एडवाइजर डाॅ. भगवान प्रकाश, समाजसेवी श्री मुरलीमनोहर शर्मा, भारत सरकार की खान मंत्रालय के डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउण्डेशन के कोआर्डिनेटर अविनाश मिश्रा, भूमि के सम्पादक श्री सत्यव्रत पाण्डा, साइंस एण्ड इनवायर्नमेंट के श्रेष्ठ बैनर्जी, भूमि की असिस्टेंट एडीटर डाॅ. रीना रोत्रोए उपस्थित रहे जबकि उद्घाटन सत्र में सर कैटकी और वेलिडक्टरी फंग्शन में नीति आयोग सदस्य जगदानन्द मुख्य अतिथि रहे। डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउण्डेशन द्वारा प्राप्त राशि माइनिंग के चलते प्रभावित परिवारों की उन्नति में लगाई जायेगी। इस मौके पर भारतवर्ष के विभिन्न प्रतिष्ठानों के 200 से ज्यादा डेलीगेट्स ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

 

Hits: 1485
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18F26DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18F26JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18F26KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18F26NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18F26NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18F26NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18F26PATRIKA.jpg

Hits: 1476
0

b2ap3_thumbnail_g-k-pradhan_20180712-065346_1.jpg

Dr.GK Pradhan, Dean, Mining Engineering (AKSU) recently participated in an ‘Annual Function’ organized by Odisa Economic Magazine named “Bhumi”. On this occasion, a National Seminar was also organized by District Mineral Foundation at hotel Nafiar of capital Bhubaneswar, where Dr. Pradhan was invited as the Chief Guest. 200 delegates belonging to various institutions of India participated in seminar. During the programme, the delegates talked extensively on District Mineral Foundation’s role in development of mining sector. Speaking on the occasion, Dr. GK Pradhan said that the efforts of Bhumi are really commendable, and it will give the positive results in future.  The seminar was attended by Ex Chief Commissioner, Pro. Radhamohan; Advisor of Chief Election Commissioner,Dr. Bhagvan Prakash; Social Activist,Murlimanohar Sharma; Co-ordinator of District Mineral Foundation,Avinash Mishra; Editor of Bhumi,Satyavrat Panda; Member of Science & Environment,Shreshth Banarjee and Assistant Editor of Bhumi,Dr.Reena Rotroy,were present. Sir Kaitkee was the Chief Guest of the inaugural session, while the Member of Planning Commission- Jagdanand was the Chief Guest of Valedictory function. The amount collected by the District Mineral Foundation will be used to assist the mining affected families of India.

Hits: 1643
0

b2ap3_thumbnail_Indiatoday_20180712-065033_1.jpg

AKS University, the educational pride of Vindhya region, has been ranked 27th in MDRA survey, carried out by the India today recently.AKS University secured the 27th rank as it stood on all the parameters like reputation,academics,research,excellency,infrastructure,environment, personality development, leadership,  career enhancement, objective and personal score etc. interestingly, AKS University has recently been conferred “Leading University in Central India Award” by Chief minister- Shivraj Singh Chauhan.

Where quality in education is concerned, University follows the views of PM Narendra Modi, who believes in innovation, giving up the traditional method of teaching so as to ensure the holistic development of students. Commenting on this achievement, Chancellor- BP Soni said, “AKS University is among those Universities which have been instrumental in carrying the education towards the heights of excellence, and the credit goes to the efforts of top officials of University, hard work of faculty members, their dedication towards teaching, and interest of students towards studies.

Chairman- Er. Anant Soni said that the award and recognition always motivate you to put more efforts in future. “Days are numbered when AKS University, on the basis of its educational quality, will secure an important position among the best universities of India”, he added.

 

Hits: 2079
0

b2ap3_thumbnail_Indiatoday_20180626-052656_1.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस युनिवर्सिटी सतना को प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे के द्वारा भारतवर्ष की बेस्ट युनिवर्सिटीज के बीच कराए गए इंडिया टुडे ग्रुप-एमडीआरए सर्वे 2018 ‘बेस्ट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018’ में स्थान प्रदान किया गया है। समग्र और विश्वसनीय तरीके से कई मानकों के आधार पर एकेएस वि.वि. को 27वीं रैंकिंग के लिए चुना गया है। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटीज रैंकिग का आधार इंडिया टुडे समूह द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष से किया गया सर्वे रहा। सर्वे का आधार प्रतिष्ठा और गवर्नेंस, अकादमिक और शोध उत्कृष्टता, इन्फ्रास्ट्रक्चर और माहौल, व्यक्तित्व और नेतृत्व का विकास, कॅरियर की तरक्की और प्लेसमेंट, आब्जेक्टिव स्कोर और पर्सेप्चुअल स्कोर रहा। इस आधार पर यह मूल्यांकन किया गया। अल्प समय में ही एकेएस वि.वि. द्वारा बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटीज में अपना नाम दर्ज कराना एक बड़ी उपलब्धि है। वि.वि. को 19 जून को ही लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदान किया गया। एकेएस वि.वि. में शैक्षणिक गुणवत्ता भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों के अनुरूप है जिसमें उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालयों को सीखने की प्रक्रिया नवाचार के आधार पर तय करनी चाहिए और नई शिक्षण विधियों को अपनानेे की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया जिससे छात्र ज्ञान भी ग्रहण करें और उत्तरोत्तर विकास भी करें। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने वि.वि. द्वारा अर्जित की गई ख्याति और उपलब्धि पर कहा, कि शिक्षा में उत्कृष्टता की सीमाओं को आगे ले जाने वाले संस्थानों में एकेएस वि.वि. भी शामिल होगा। यह उपलब्धि वि.वि. में कार्यरत समस्त उच्चाधिकारियों, वि.वि. के समस्त संकायों में कार्यरत फैकल्टीज की अथक मेहनत, अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ने की ललक और अध्ययन-अध्यापन के प्रति समर्पण की वजह से हासिल हुई है। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में म.प्र. के समस्त जिलों, भारतवर्ष के कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों के साथ नेपाल और अन्य देशों के छात्र भी अध्ययनरत हैं जो वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली से प्रभावित हैं और देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में कैम्पस के माध्यम से चयन प्राप्त कर रहे हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बताया कि सम्मान हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। एकेएस वि.वि. शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर अगले कुछ वर्षों में देश की लब्ध प्रतिष्ठित युनिवर्सिटीज के बीच अपना अहम स्थान कायम करेगा इस बात की पूरी उम्मीद है। वि.वि. को मिली रैंकिंग पर जिले एवं प्रदेश के सभी अंचलों से लगातार बधाई संदेश व शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं तथा वि.वि. परिवार के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में अधिक ऊंचाई तक जाने की योजनाएं बनाई हैं जिसमें प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने के सामूहिक लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करने का लक्ष्य तय किया गया है।

Hits: 1446
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18F24-DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18F24KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18F24NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18F24NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18F24NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18F24PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18F24RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18F24STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1411
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18F23DAINIKBHASKAR_20180630-095734_1.jpgb2ap3_thumbnail_18F23DAINIKJAGARAN_20180630-095735_1.jpgb2ap3_thumbnail_18F23HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_18F23NAIDUNIYA_20180630-095738_1.jpgb2ap3_thumbnail_18F23NAVBHARAT_20180630-095740_1.jpgb2ap3_thumbnail_18F23NAVSWADESH_20180630-095742_1.jpg

Hits: 1361
0

b2ap3_thumbnail_award_20180712-064825_1.JPG

AKS University, which has the distinction of being the educational hub of Vindhya region, was, on 19th of June, felicitated with “Leading University in Central India Award”, in a programme held in capital Bhopal. Er. Anant Soni, Chairman (AKSU) received the prestigious award by Shivraj Singh Chauhan, (Chief Minister, MP) in a function organized by News-18 (MP&CG) here on Tuesday.

 AKS University, competing with prominent Universities and Institutions of central India, won the award for its innovative approach in education and academics. The award has once again proved the distinctiveness of AKS University in education, academics, evaluation system, and in terms of securing competent faculty members. Accepting the award, Er. Anant Soni, Chairman (AKSU) stated that the award will work as a catalyst for AKS University in its effort to achieve the heights of educational distinctiveness.

AKS University, also in past, has been awarded with the awards like, “Education National Excellence Award”, “Best Innovative University Award”, “Most Innovative University in Madhya Pradesh Award” and “Best University in IT Infrastructure Award”.

Winning the award like this, has transformed the AKS University into a place of celebration. The Management (AKSU) has been congratulated by the intellectuals, educationits and various sections of the society for securing another feather in its cap.

Hits: 2323
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18F23DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18F23DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18F23NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18F23NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18F23NAVSWADESH.jpg

Hits: 1574
0

b2ap3_thumbnail_award_20180625-053300_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस युनिवर्सिटी सतना को म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा एक गरिमामयी कार्यक्रम के तहत लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड से नवाजा गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने न्यूज 18 मध्ययप्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा भोपाल में 19 जून को आयोजित वृहद कार्यक्रम के दौरान यह अवार्ड ग्रहण किया। सुशिक्षा मध्यप्रदेश के मंच से मध्य भारत की प्रमुख युनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशन्स के बीच एकेएस वि.वि. का चयन लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड के लिए ज्यूरी मेम्बर्स द्वारा किया गया। यह अवार्ड कई एकेडेमिक मापदण्डों पर खरा उतरने पर प्रदान किया गया। लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड मिलने से वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली, पठन-पाठन, परीक्षा प्रणाली, योग्य फैकल्टीज पर एक बार फिर विशिष्टता की मुहर लगी है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बताया कि एकेएस वि.वि. को अवार्ड मिलने से शैक्षणिक विशिष्टता को उच्च स्तर पर ले जाने की और गहन प्रेरणा मिलेगी। वि.वि. को इसके पूर्व एजुकेशन नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड, बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी अवार्ड, मोस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश अवार्ड, बेस्ट युनिवर्सिटी इन आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड 2018 से विभिन्न विशिष्ट मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। वि.वि. ने अल्प समय में ही शैक्षणिक गुणवत्ता का अहम मुकाम प्राप्त किया है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में वि.वि. एक उच्च स्थान पर काबिज हो चुका है। वि.वि. को लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड मिलने के बाद वि.वि. में हर्ष का माहौल है। वि.वि. प्रबंधन को समाज के विभिन्न वर्गों, बुद्धिजीवियों के साथ शिक्षा के क्षेत्र के मनीषियों की शुभकामनाएं निरंतर प्राप्त हो रही हैं। सभी ने वि.वि. के विकास की कामना करते हुए अवार्ड मिलने की बधाई दी है

Hits: 1589
0